Home समाचार राहुल की देश को जात-पात में बांटने की राजनीति, लोको पायलट में...

राहुल की देश को जात-पात में बांटने की राजनीति, लोको पायलट में भी खोज ली जाति, देखिए वायरल वीडियो

SHARE
फोटो सोशल मीडिया

कांग्रेसी नेता सत्ता में वापसी की छटपटाहट में देश विरोधी कार्य करने से भी बाज नहीं आते हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी आजकल देश को बांटने की राजनीति कर रहे हैं। राहुल गांधी जात-पात की राजनीति कर देश के लोगों को आपस में बांटने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें हर चीज में जाति नजर आ रही हैं। लेकिन हद तो तब हो गई जब उन्होंने रेलवे के लोको पायलट को महादलित की श्रेणी में डाल दिया। सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राहुल गांधी लोको पायलट को रेलवे का महादलित बता रहे हैं। देखिए वीडियो-

जबकि राहुल गांधी की दादी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1983 में कहा था कि हमें जातिवाद को हटाना है। इंदिरा गांधी ने सन 1983 में कहा था कि- ‘मेरा विश्वास जातिवाद में नहीं है। मैं तो चाहूंगी कि ये शब्द हम हटा दें अपने देश से। हम सब अपने को एक माने। इस महान देश के महान नागरिक अपने को मानें। किन बातों ने हमको पीछे रखा है। कौन से रोड़े हमारे रास्ते में आए कि हम तेजी से आगे नहीं बढ़ सके। कुछ ऐसे लोग हैं, कुछ ऐसे तबके हैं जो जाति के नाम से समाज को चोट पहुंचाते हैं। ये हैं हमारी कमजोरी।’

आप इस वीडियो को सुनकर समझ गए होंगे कि जाति के नाम पर समाज को चोट पहुंचाने वाला और कोई नहीं बल्कि उनका पोता ही है। देश की कमजोरी उनका पोता ही है। इंदिरा गांधी ने इसके पहले 1980 में कहा था कि ‘ना जात पर ना पात पर, मोहर लगेगी हाथ पर’ लेकिन उनका पोता राहुल गांधी वोट के लिए, चुनाव जीतने के लिए देश को जात-पात में बांटने में लग गया है। आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि राहुल गांधी के पिता पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने भी एक बार कहा था कि ‘अगर जातिवाद को संसदीय और विधानसभा क्षेत्रों में एक फेक्टर बनाया जाएगा तो हमें दिक्कत है।’ लेकिन राहुल गांधी कुर्सी पर बैठने के लिए इस कदर बेचैन हैं कि ‘जाति’ ‘जाति’ ही जाप कर रहे हैं। लोग तो सन्न तब रह गए जब उन्होंने लोको पायलट को महादलित बना दिया। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के बेटे के इस बयान पर लोग तंज कस रहे हैं। आप भी देखिए लोग क्या कह रहे हैं…

Leave a Reply