Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ब्रुनेई की ऐतिहासिक यात्रा के लिए रवाना, यहां से सिंगापुर...

प्रधानमंत्री मोदी ब्रुनेई की ऐतिहासिक यात्रा के लिए रवाना, यहां से सिंगापुर भी जाएंगे

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 3 सितंबर को ब्रुनेई दारुस्सलाम और सिंगापुर की तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गए। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की ब्रूनेई की पहली द्विपक्षीय यात्रा है। यह यात्रा भारत और ब्रूनेई के कूटनीतिक संबंधों की शुरुआत के 40 वर्ष पूरे होने के मौके पर हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी यहां से सिंगापुर की यात्रा करेंगे।

ब्रूनेई रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अपने बयान में कहा कि ‘आज मैं ब्रुनेई दारुस्सलाम की अपनी पहली द्विपक्षीय यात्रा पर जा रहा हूं। जैसा कि हम अपने राजनयिक संबंधों के 40 वर्ष पूरे होने का उत्सव मना रहे हैं, मैं महामहिम सुल्तान हाजी हसनल बोल्किया और शाही परिवार के अन्य सम्मानित सदस्यों के साथ अपनी बैठकों की प्रतीक्षा कर रहा हूं ताकि हमारे ऐतिहासिक संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकें।’

प्रधानमंत्री ब्रुनेई के साथ आपसी संबंधों के सभी पहलुओं पर चर्चा करेंगे और सहयोग के नए अवसर की भी तलाश करेंगे। ब्रुनेई के साथ भारत के बेहतर संबंध हैं। भारत और ब्रुनेई रक्षा, व्यापार, निवेश, ऊर्जा, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य के क्षेत्र में मिलकर काम कर रहे हैं। ब्रुनेई भारत की ‘एक्ट ईस्ट नीति’ और हिंद-प्रशांत के लिए उसके दृष्टिकोण में एक महत्वपूर्ण साझेदार है।

प्रधानमंत्री मोदी ​ब्रुनेई से सिंगापुर जाएंगे। वह यहां के व्यावसायिक समुदाय के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘ ​मैं सिंगापुर के साथ हमारी रणनीतिक साझेदारी, विशेष रूप से उन्नत विनिर्माण, डिजिटलीकरण एवं सतत विकास के नए और उभरते क्षेत्रों में, को और मजबूत करने के लिए अपनी चर्चाओं की प्रतीक्षा कर रहा हूं।’

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने बयान में कहा कि ‘दोनों देश हमारी एक्ट ईस्ट पॉलिसी और हिंद-प्रशांत के लिए दृष्टिकोण महत्वपूर्ण भागीदार हैं। मुझे विश्वास है कि मेरी यात्राएं ब्रुनेई, सिंगापुर और वृहद आसियान क्षेत्र के साथ हमारी साझेदारी को और मजबूत करेंगी।’

Leave a Reply