Home समाचार बजट पर चर्चा में राहुल गांधी ने आखिर क्या कहा कि वित्त...

बजट पर चर्चा में राहुल गांधी ने आखिर क्या कहा कि वित्त मंत्री ने पकड़ लिया माथा, देखिए वीडियो

SHARE

लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज 29 जुलाई को कुछ ऐसी बातें कहीं, जिसपर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने माथा पकड़ लिया। बजट के हलवा सेरेमनी का जिक्र कर राहुल गांधी चर्चा के दौरान नियम के खिलाफ सदन में तस्वीर लहराने लगे। स्पीकर ओम बिरला के मना करने पर भी वो बीच-बीच तस्वीर दिखाने लगते थे। आखिर में माने भी तो तस्वीर नीचे रख, तस्वीर के बारे में ही जिक्र करने लगे। इस दौरान काफी हंगामा भी हुआ। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने नीचे रखे तस्वीर को देखते हुए कहा, सर मैं इस तस्वीर को समझाना चाहता हूं। इसमें बजट का हलवा बंट रहा है। और इस फोटो में सर मुझे एक ओबीसी अफसर नहीं दिख रहा, एक आदिवासी अफसर नहीं दिख रहा। एक दलित अफसर नहीं दिख रहा मुझे। ये हो क्या रहा है सर, देश का हलवा बंट रहा है सर और इसमें 73 पर्सेंट कहीं हैं ही नहीं। सर आप ये हलवा खा रहे हो। और बाकी देश को हलवा मिल ही नहीं रहा है।’ राहुल गांधी के इस बयान पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हंसते हुए आपना माथा पकड़ लिया।

कांग्रेस नेता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग राहुल गांधी पर तंज कस रहे हैं…

Leave a Reply