लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज 29 जुलाई को कुछ ऐसी बातें कहीं, जिसपर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने माथा पकड़ लिया। बजट के हलवा सेरेमनी का जिक्र कर राहुल गांधी चर्चा के दौरान नियम के खिलाफ सदन में तस्वीर लहराने लगे। स्पीकर ओम बिरला के मना करने पर भी वो बीच-बीच तस्वीर दिखाने लगते थे। आखिर में माने भी तो तस्वीर नीचे रख, तस्वीर के बारे में ही जिक्र करने लगे। इस दौरान काफी हंगामा भी हुआ। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने नीचे रखे तस्वीर को देखते हुए कहा, सर मैं इस तस्वीर को समझाना चाहता हूं। इसमें बजट का हलवा बंट रहा है। और इस फोटो में सर मुझे एक ओबीसी अफसर नहीं दिख रहा, एक आदिवासी अफसर नहीं दिख रहा। एक दलित अफसर नहीं दिख रहा मुझे। ये हो क्या रहा है सर, देश का हलवा बंट रहा है सर और इसमें 73 पर्सेंट कहीं हैं ही नहीं। सर आप ये हलवा खा रहे हो। और बाकी देश को हलवा मिल ही नहीं रहा है।’ राहुल गांधी के इस बयान पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हंसते हुए आपना माथा पकड़ लिया।
कांग्रेस नेता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग राहुल गांधी पर तंज कस रहे हैं…
वित्त मंत्री ने अपना सिर पकड़ लिया। pic.twitter.com/BUgD5WWnfd
— Aman Chopra (@AmanChopra_) July 29, 2024
राहुल गांधी को देश के पिछड़े दलित एससी एसटी ओबीसी से कोई लेना देना नहीं है।
मोदी सरकार हलवा बनाकर गरीबों में बांट रही है।
ये हवाला वाले को पिछले 10 सालों से इस बात का दुख है कि उनके परिवार हलवा क्यों नही मिला।
जब भी वे सत्ता में रहे, उनके परिवार का आचरण जेल की खिचड़ी खाने जैसा… pic.twitter.com/hgtlvCgqOU— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) July 29, 2024
Nirmala tai be like, Ye kya chaman …. Kuch bhi bol raha bai😭😭😂 pic.twitter.com/6ugLqhtXXt
— Lala (@FabulasGuy) July 29, 2024
राहुल की बात सुन कर वित्त मंत्री जी ने भी सर पकड़ लिया… pic.twitter.com/kP1CvYZYhD
— The Pamphlet (@Pamphlet_in) July 29, 2024
कोई इसको हलवा खिला दो
नहीं तो ये बच्चा सदन में रोता रहेगा
😂😂 pic.twitter.com/9ZvmnXsJP8— ocean jain (@ocjain4) July 29, 2024
सोचिये…
लोग इस जाहिल राहुल गाण्डी को PM बनाना
चाहते हैं, जो इस स्तर की कॉमेडी करता हैवित्त मंत्री माथा पकड़ के बैठ गयी
कि किस स्तर के जाहिलों से पाला पड़ गया ✍️ pic.twitter.com/lZVEEKNqp2— Deepak Sharma (@SonOfBharat7) July 29, 2024
इस पगले की बात सुनकर कोई भी सिर पकड़ ले 🤣 pic.twitter.com/7DF4tQoY7b
— Sardar Lucky Singh🇮🇳 (@luckyschawla) July 29, 2024
This guy is very dangerous, never missing a chance to incite people..
He gives a caste angel to everything, falsely claiming that people from OBC SC-ST aren’t getting anything.
All this Chinese mother-son duo wants is to see India burning, being destroyed…. pic.twitter.com/ZYwZ6R3PRg
— Mr Sinha (@MrSinha_) July 29, 2024
Though I am not cynical, I could sense Extremely bad days ahead for the country.@narendramodi @AmitShah have no clue how to fight the foreign intervention.
— Shrin (@ShrrinG) July 29, 2024
ये तस्वीर कांग्रेस के समय की है
इसमें कितने SC-ST और OBC है @RahulGandhi ? pic.twitter.com/6afHCxyN5M— Social Tamasha (@SocialTamasha) July 29, 2024
Finance Minister is like : पता नहीं जी कौनसा नशा करता है…😂 pic.twitter.com/xMPA0g9M6C
— Apurva Singh (@iSinghApurva) July 29, 2024