Home समाचार एक बार फिर फेक न्यूज फैलाते धरे गए राहुल गांधी, लोगों ने...

एक बार फिर फेक न्यूज फैलाते धरे गए राहुल गांधी, लोगों ने फटकार लगाते कहा- आप जोकर नहीं, जहर हैं

SHARE

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी एक बार फिर फेक न्यूज फैलाते पकड़े गए हैं। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बेटे ने इस बार सेना की शहादत पर सियासत करने की कोशिश की। उन्होंने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, “सियाचिन में, अग्निवीर गवाते अक्षय लक्ष्मण की शहादत का समाचार बहुत दुखद है। उनके परिवार को मेरी गहरी संवेदनाएं। एक युवा देश के लिए शहीद हो गया – सेवा के समय न ग्रेच्युटी न अन्य सैन्य सुविधाएं, और शहादत में परिवार को पेंशन तक नहीं। अग्निवीर, भारत के वीरों के अपमान की योजना है!”

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के ट्वीट पर सेना ने कहा है कि शहीद के परिवार को कुल 1 करोड़ 13 लाख रुपये मिलेंगे। इस बारे में प्रियंका वाड्रा के भाई के झूठ का पर्दाफाश करते हुए भारतीय सेना ने ट्वीट कर जानकारी दी है।

भारतीय सेना के एडीजी पब्लिक इनफॉरमेशन ने ट्वीट करके कहा है कि शहीद गवाते अक्षय लक्ष्मण के परिजनों को अंशदायी बीमा के रूप में 48 लाख रुपये, अनुग्रह राशि 44 लाख रुपये के साथ अग्निवीर द्वारा योगदान की गई सेवा निधि (30 प्रतिशत) से एक राशि भी मिलेगी, जिसमें सरकार द्वारा समान योगदान और उस पर ब्याज भी शामिल होगा। फिर शहीद के परिजनों को मृत्यु की तारीख से चार साल पूरे होने तक शेष कार्यकाल का भी पैसा मिलेगा और यह राशि 13 लाख से अधिक होगी। इसके साथ ही सशस्त्र बल युद्ध हताहत कोष से 8 लाख रुपये मिलेगा। साथ ही आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (AWWA) की ओर से तत्काल 30 हजार रुपये की आर्थिक सहायता। यानि कुल मिलाकर यह धनराशि 1 करोड़, 13 लाख से कहीं अधिक होगी। ऐसे में यूजर्स ने राहुल गांधी को लताड़ लगानी शुरू कर दी है। लोग सोशल मीडिया पर राहुल गांधी को फटकार लगा रहे हैं। आप भी देखिए किस तरह राहुल की क्लास लगा रहे हैं यूजर्स…

Leave a Reply