Home समाचार राहुल गांधी ने वैष्णो देवी दर्शन यात्रा के दौरान 14 किलोमीटर में...

राहुल गांधी ने वैष्णो देवी दर्शन यात्रा के दौरान 14 किलोमीटर में 4 बार कपड़े बदले

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अक्टूबर 2022 को केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने केदारनाथ धाम में गिफ्ट में मिली ‘चोला डोरा’ ड्रेस पहनी थी जो कि भगवान शिव की अराधना के वक्त पहनी जाती है। उसके बाद उनका कार्यक्रम बद्रीनाथ में था जहां उन्होंने दूसरी ड्रेस पहनी थी। अब इस पर कांग्रेस कह रही है कि पीएम ने दो बार ड्रेस बदली। जबकि केदारनाथ धाम में पीएम मोदी ने हिमाचल दौरे के दौरान गिफ्ट में मिली चोला डोरा वस्त्र का मान रखने के लिए पहनी थी। इससे उस परिवार को भी प्रसन्नता हुई जिसने छह महीने लगाकर इस चोला डोरा ड्रेस को तैयार किया था और पीएम मोदी को गिफ्ट किया था। वहीं राहुल गांधी की बात करें तो वैष्णो देवी दर्शन यात्रा के दौरान उन्होंने 14 किलोमीटर में चार बार कपड़े बदले थे।

इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर लोग कह रहे कि जब 14 किलोमीटर में चार बार कपड़े बदले तब क्या फैशन परेड चल रहा था…

चोला-डोरा, जिसे मोदी ने भी पहना, छह महीने में हुआ तैयार

हिमाचल के चंबा के चुराह में बान्होता गांव के रहने वाले हरि सिंह ने इस चोला-डोरा को बनाया था। उन्होंने कहा कि इसमें भेड़ की ऊन लगती है और लगता है परिश्रम। मुझे और मेरी पत्नी मानदेई को छह महीने लगे थे चोला बनाने में। चोला मैंने बनाया और चोले पर अलग रंग के धागों के साथ मोरपंख और अन्य आकृतियों की कढ़ाई मान देई ने की है। उन्होंने बताया कि संयोग से मोदी आए, संतुष्टि है कि उन तक पहुंच पाया। विधानसभा उपाध्यक्ष डा. हंसराज ने इसे पीएम मोदी तक पहुंचा दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केदारनाथ मंदिर में चोला, मफलर व हिमाचली टोपी पहनकर पूजा-अर्चना की तो चंबा का मान बढ़ा। डा. हंसराज चुराह क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि इसे किसी विशेष अवसर पर पहनेंगे।

Leave a Reply