Home समाचार अडानी को निशाना बनाने के चक्कर में राहुल ने फिर करा ली...

अडानी को निशाना बनाने के चक्कर में राहुल ने फिर करा ली किरकिरी, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही छीछालेदर

SHARE

कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी पप्पू बनने को कोई मौका मिस नहीं करते हैं। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी अक्सर ऐसा कुछ ना कुछ कर बैठते है जिससे उनकी किरकिरी होनी लगती है। लोकसभा के अयोग्य सांसद राहुल गांधी ने ताजा मामले में उद्योगपति अडानी को निशाना बनाने की कोशिश में अपनी अयोग्यता का परिचय दे दिया। राहुल गांधी ने एक तस्वीर शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘PMC प्रोजेक्ट्स – ‘प्रधानमंत्री चीनी’ प्रोजेक्ट्स? भारत के महत्वपूर्ण बंदरगाहों, हवाई पट्टियों, रेलवे पटरियों और बिजली लाइनों को एक चीनी कंपनी द्वारा क्यों बनाया और नियंत्रित किया जा रहा है?’

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बेटे राहुल ने ट्वीट में अडानी वॉच की एक रिपोर्ट को शेयर किया है। आपके लिए ये जानना जरूरी है कि अडानी वॉच एक अडानी विरोधी प्रचार पोर्टल है। हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद से यह अडानी ग्रुप के खिलाफ अभियान चला रहा है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि पीएमसी प्रोजेक्ट्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड अडानी एंटरप्राइजेज के परिसर से संचालित होती है और इसका स्वामित्व एक चीनी नागरिक चांग चिएन-टिंग के पास है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि चांग चुंग-लिंग के बेटे चांग चिएन-टिंग अडानी की कंपनियों के निदेशक भी रहे हैं। इसी रिपोर्ट के आधार पर राहुल गांधी ने कहा है कि एक चीनी कंपनी भारत में अहम प्रोजेक्ट पर किस तरह से काम कर रही है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अडानी वॉच और राहुल गांधी दोनों का दावा गलत है। पीएमसी प्रोजेक्ट्स चीनी नागरिक का नहीं बल्कि ताइवान के नागरिक का है। भारत के ताइवान के साथ दोस्ताना संबंध हैं और ताइवान की कई कंपनियां भारत में काम करती है। लेकिन गांधी परिवार के सदस्य मोदी सरकार को निशाना बनाने के लिए कुछ भी आन का तान आरोप लगाते रहते हैं। ऐसे में ताजा आरोप पर लोग सोशल मीडिया पर राहुल गांधी पर तंज कस रहे हैं। लोगों का कहना है कि चीन की पार्टी सीपीसी से MOU करने वाली कांग्रेस के नेता से और उम्मीद ही क्या कर सकते हैं। लोग सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की समझ पर भी सवाल उठा रहे हैं। आप भी देखिए…

Leave a Reply