14 जनवरी 2015
मकर सक्रांति के अवसर पर केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के आवास पर आयोजित ’चूड़ा दही भोज’ में शामिल हुए, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुलाकात की।
14 जनवरी 2016
देशभर में मकर संक्रांति समेत विभिन्न त्योहारों के अवसर पर नागरिकों को बधाई दी, टाइम्स नाऊ न्यूज चैनल के Amazing Indian Award 2016 प्रदान किए, कोरिया के प्रमुख कार्यकारी अधिकारियों ने मुलाकात की।
समस्त देशवासियों को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं! On Makar Sankranti, I extend my heartfelt greetings to people across the nation.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 14, 2016
14 जनवरी 2017
चेन्नई में आयोजित ‘तुगलक का 47वां वर्षगांठ-श्रीचो रामास्वामी को श्रद्धांजलि’ कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंस संबोधन, मकर संक्राति समेत देशभर में मनाये जा रहे त्योहारों पर शुभकामनाएं दीं, शिकागो के आर्ट इंस्टीट्यूट के COO डेविड थुरम ने मुलाकात की।
14 जनवरी 2018
मकर संक्राति के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं, इजरायल के प्रधानमंत्री का एयरपोर्ट पहुंचकर स्वागत किया, दिल्ली में तीन मूर्ति चौक पर इजरायल के प्रधानमंत्री के साथ श्रद्धासुमन अर्पित किया।
14 जनवरी 2019
अमेरिका के जॉर्जिया स्थित एमोरी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ जगदीश एन. सेठ से प्रथम फिलिप कोटलर प्रेसिडेंशियल अवार्ड ग्रहण किया, मकर संक्रांति की देशवासियों को बधाई दी।
14 जनवरी 2020
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘तुगलक’ पत्रिका की 50वीं वर्षगांठ में हिस्सा लिया, दिल्ली में आयोजित रायसीना डायलॉग 2020 में शामिल हुए।
Greetings on Uttarayan! pic.twitter.com/GvLdUX0P2n
— Narendra Modi (@narendramodi) January 14, 2020
14 जनवरी 2021
मकर संक्रांति पर शुभकामनाएं देते हुए गुजराती में एक कविता लिखी और सोशल मीडिया पर साझा किया।
આભમાં અવસર
અને
આંખમાં જ અંબર pic.twitter.com/wKcKwAl1W4— Narendra Modi (@narendramodi) January 14, 2021
.