सत्ता से दूरी की हताशा में विपक्षी गठबंधन इंडी अलायंस के नेताओं का मानसिक संतुलन बिगड़ता जा रहा है। विपक्षी नेता पीएम मोदी को गाली देने का तो रिकॉर्ड बना ही चुके हैं अब वे खुलेआम धमकी भी देने लगे हैं। देश के सर्वाधिक लोकप्रिय और चुने हुए प्रधानमंत्री के बारे में इस तरह की विवादित टिप्पणी अस्वीकार्य है। कांग्रेस और इंडी अलायंस के नेता अब पीएम मोदी की हत्या की धमकी तक देने लगे हैं। अब झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता प्रो. नजरुल इस्लाम ने झारखंड के साहिबगंज में कहा कि पीएम मोदी को 400 फीट जमीन के नीचे गाड़ दिया जाएगा। भाजपा ने इसपर कड़ी आपत्ति जताते हुए चुनाव आयोग से प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई सुनिश्चित कराने की मांग की है।
नरेंद्र मोदी को 400 फीट अंदर गाड़ दिया जाएगाः नजरुल इस्लाम
झारखंड के साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर 14 अप्रैल को झामुमो के धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता प्रो. नजरुल इस्लाम ने पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया। उन्होंने कहा कि ‘नरेंद्र मोदी की आत्मा में धीरे-धीरे अब हिटलर बस रहा है। वह संविधान खत्म करना चाहता है। उसने नारा दिया कि हम 400 के पार जाएंगे। मैं आज आप लोगों से कहना चाहता हूं कि 400 सीट नहीं, नरेंद्र मोदी को 400 फीट अंदर गाड़ दिया जाएगा।’
मोहम्मद नज़रुल इस्लाम का बेहद विवादित बयान।
“नरेंद्र मोदी को 400 फ़ीट अंदर गाड़ देंगे।”
: मोहम्मद नज़रुल इस्लाम, नेता, JMM pic.twitter.com/nBhbScxWo6
— Panchjanya (@epanchjanya) April 16, 2024
कांग्रेस और इंडी अलायंस के नेता इससे पहले भी पीएम मोदी को धमकी दे चुके हैं, इस पर एक नजर-
चरणदास महंत ने कहा- मोदी का सिर फोड़ने वाला आदमी चाहिए
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि कहा, “नरेंद्र मोदी के खिलाफ लाठी पकड़ने वाला आदमी चाहिए। नरेंद्र मोदी का मूड़ (सिर) फोड़ने वाला आदमी चाहिए, रात-दिन तंग करके चीन भेजने वाला आदमी चाहिए और ये आदमी भूपेश बघेल हो सकते हैं, देवेंद्र यादव हो सकते हैं। इन्हें जिताकर दिल्ली भेजिए।” पूर्व मुख्यमंत्री व राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने 2 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने विवादित बयान दिए।
पहले कांग्रेस पीएम को सिर्फ गाली देती थी अब मार पीट पर उतारू हो गयी है…
छत्तीसगढ़ के @INCIndia नेता चरन दास महंत की भाषा कांग्रेस के व्यवहार दिखाती है जो लाठी से पीएम मोदी का सर फोड़ने की बात कर रहा है 😡😡 pic.twitter.com/BelEnmG6J5— Modi Bharosa (Modi Ka Parivar) (@ModiBharosa) April 3, 2024
राजद नेता ने प्रधानमंत्री की हत्या की धमकी दी
झारखंड के कोडरमा में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता ने विपक्षी गठबंधन की बैठक में 19 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हत्या की धमकी दी। राजद नेता अवधेश सिंह यादव ने कहा, “हम अगर मोदी की खोपड़ी में गोली मार दें तो इसे गलत कहा जाएगा क्या?” पूर्व मुख्यमंत्री व झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड पुलिस के DGP इसका संज्ञान लें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी को गोली मारने की बात करने वाले इस ‘अपराधी’ को तुरंत गिरफ़्तार कर जेल की हवा खिलाई जाए।
देखिए Indi गठबंधन की बैठक का एजेंडा.
चार दिन पहले झारखंड के कोडरमा में हुई Indi गठबंधन की बैठक में RJD के नेता अवधेश सिंह यादव मोदी जी की खोपड़ी में गोली मारने की बात कर रहे हैं.
अपनी हार को करीब आते देख ठगबंधन की सभी पार्टियां और उनके नेता अपनी मानसिक संतुलन खो बैठे है.
Indi… pic.twitter.com/1eLtqeE3nw
— Babulal Marandi (Modi Ka Parivar) (@yourBabulal) March 19, 2024
टी एम अनबरसन ने कहा- मंत्री ना होता तो टुकड़ों में फाड़ देता
इसी तरह 13 मार्च 2024 को तमिलनाडु की डीएमके सरकार में मंत्री टी एम अनबरसन ने पीएम मोदी के खिलाफ विवादित बयान दिया था। यह बयान एक भरी सभा में मंच पर दिया गया। अनबरसन ने कहा- “मैंने अभी शांति रखी हुई है क्योंकि मैं एक मंत्री हूं। मैं मंत्री ना होता तो उसको टुकड़े-टुकड़े कर देता।”
“If I was not a minister, I would’ve ch0pped PM Modi into pieces – DMK Minister TM Anbarasan”
Does it fall under hate speech? @sardesairajdeep @ravishndtv pic.twitter.com/XMXX8a8x7Y
— Mr Sinha (Modi’s family) (@MrSinha_) March 13, 2024
इमरान मसूद ने कहा- मोदी के बोटी-बोटी काट डालूंगा
लोकसभा चुनाव 2014 के समय कांग्रेस के सहारनुपर से प्रत्याशी इमरान मसूद ने भी पीएम मोदी को धमकी दी थी। मसूद जनता के सामने कह रहा था मैं मोदी के बोटी-बोटी काट डालूंगा। उन्हें मैं ऐसा सबक सिखाऊंगा कि वो याद रखेंगे। इमरान ने कहा कि यूपी गुजरात नहीं है। गुजरात में केवल चार फीसदी मुसलमान हैं, यूपी में बाईस फीसदी मुसलमान हैं। मैं उसे ऐसा सबक सिखाऊंगा कि वह याद रखेगा।
ये है सहारनपुर से कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद
मोदी की बोटी बोटी करने की बात करता है और धर्म के नाम पे वोट मांगता है
ऐसे गुंडो को टिकट देने वाली पार्टी को वोट दोगे? pic.twitter.com/tQdmdRMmV0
— Ankur Singh (Modi Ka Parivar) (@iAnkurSingh) March 7, 2019