Home समाचार लोग पीएम बनने के लिए यूपी आते हैं आप अमेठी छोड़ वायनाड...

लोग पीएम बनने के लिए यूपी आते हैं आप अमेठी छोड़ वायनाड चले गए? राहुल ने कहा- ये बीजेपी वाला सवाल, देखिए वायरल वीडियो

SHARE

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। ये वीडियो बुधवार, 17 अप्रैल को गाजियाबाद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस का है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से पूछा कि लोग तो प्रधानमंत्री बनने के लिए गुजरात छोड़कर बनारस आते हैं। आप अमेठी छोड़कर वायनाड चले गए? इस सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि ‘यह बीजेपी वाला सवाल है। ओपनिंग बॉल ही बीजेपी का है।’
देखिए वीडियो-

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इसके पहले भी मनलायक सवाल ना होने पर रिपोर्टर को बीजेपी से जोड़ चुके हैं। देखिए राहुल गांधी का ये वीडियो-

दरअसल में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी की स्मृति ईरानी से अमेठी में हारने के बाद वायनाड चले गए थे। कांग्रेस का उत्तर प्रदेश में ये हाल रहा कि लोकसभा चुनाव 2019 में किसी तरह सोनिया गांधी सिर्फ अपना रायबरेली सीट बचा सकी। इस बार तो राज्यसभा जाने के कारण सोनिया गांधी रायबरेली से लड़ भी नहीं रही हैं। ऐसे में मीडिया में ये खबर आने की राहुल गांधी इस बार वायनाड के साथ अमेठी से भी भाग्य आजमा सकते हैं, इसपर जब एक रिपोर्टर ने कांग्रेस सांसद से चुनाव लड़ने के बारे में सवाल किया तो वो भड़क उठे और कहने लगे कि ये बीजेपी का सवाल है। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बेटे राहुल गांधी के इस व्यवहार पर लोग उन्हें फटकार लगा रहे है।

Leave a Reply