प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति नेशनल हेराल्ड की संपादक मृणाल पांडे की नफ़रत किसी से छुपी नहीं है। मौका मिलते ही उनके भीतर का नफरत सामने आ जाता है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद विवादित चिकित्सक कफील खान को मथुरा कारागार से रिहा किया गया। इससे मृणाल पांडे को मुख्यमंत्री योगी पर हमला करने और अपनी भड़ास निकालने का मौका मिल गया।

कफील खान की रिहाई से मृणाल पांडे इतनी ख़ुश हुईं कि कफील खान की भगवान श्रीकृष्ण से तुलना कर दी। वो इतने पर ही नहीं रुकी। इसके बाद उन्होंने यह भी कह डाला कि जैसे श्रीकृष्ण ने कंस का अंत किया था, ठीक वैसे ही कफील भी बच्चों के हत्यारे से मुक्ति दिलाएंगे।
मथुरा जेल से जो भी छूटा, आगे जाकर उसने बच्चों के हत्यारे कंस से भी मुक्ति दिलाई । #childhoodmemories https://t.co/7rUujHbmIh
— Mrinal Pande (@MrinalPande1) September 2, 2020
इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने मृणाल पांडे की जमकर लताड़ लगाई। कई लोगों ने मृणाल पांडे को महाभारत पढ़ने की सलाह दी। साथ ही उन पर देश विरोधी ताकतों को हीरो बनाने का आरोप लगाया।


ज़रा देखिए मैडम, क्या ये ही है वो आपका प्यारा कफ़ील खान, जो मथुरा जेल से निकल के भगवान का अवतार ले चुका है pic.twitter.com/u7JlsysjYO
— pankaj agarwal (@pankajparichay1) September 2, 2020




बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून और NRC को लेकर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में जेल में बंद डॉ कफील खान को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सितंबर 1, 2020 को बड़ी राहत प्रदान की थी। मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने खान के ऊपर से NSA हटाया। साथ ही सरकार को उन्हें अविलंब रिहा करने के आदेश दिए।









