Home समाचार विश्वास को नहीं मिला राज्यसभा का टिकट, ‘आप’ कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल को...

विश्वास को नहीं मिला राज्यसभा का टिकट, ‘आप’ कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल को लगाई लताड़

SHARE

दिल्ली के विवादित मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर ट्विटर पर ट्रोल हो रहे हैं। इस बार केजरीवाल को बीजेपी या कांग्रेस कार्यकर्ता नहीं बल्कि ‘आप’ कार्यकर्ता ही खरी-खोटी सुना रहे हैं। दरअसल आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। आप की तरफ से संजय सिंह, नारायण दास गुप्ता और सुशील गुप्ता राज्यसभा जाएंगे। नाम के ऐलान के बाद कवि और पार्टी नेता कुमार विश्वास का दर्द छलका है। कुमार ने कहा, “मुझे सर्जिकल स्ट्राइक, टिकट वितरण में गड़बड़ी, जेएनयू समेत अन्य मुद्दों पर सच बोलने के लिए मुझे दंडित किया गया है। मैं इस दंड को स्वीकार करता हूं। कुमार कहा कि मुझे डेढ़ साल पहले अरविंद ने बुलाकार कहा था कि सर जी आपको मारेंगे लेकिन शहीद नहीं होने देंगे।” अरविंद केजरीवाल का ये फैसला अब लोगों को नहीं भा रहा है। आप भी पढ़िए ट्विटर पर लोगों की राय-

Leave a Reply