Home समाचार भारत ने जवाब देना क्या शुरू किया! पाक प्रेमियों की छाती पीट...

भारत ने जवाब देना क्या शुरू किया! पाक प्रेमियों की छाती पीट रुदाली शुरु, पहचान लीजिए इन चेहरे को

SHARE

भारतीय सैन्य बलों ने 8-9 मई की रात ड्रोन, मिसाइल और अन्य हथियारों से किए गए पाकिस्तानी हमलों को नाकाम कर दिया। पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के साथ पंजाब, राजस्थान और गुजरात के कई इलाकों में भी गोलीबारी की, मिसाइलें दागी लेकिन भारत ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए हमले को विफल कर दिया। पाकिस्तान के सभी मिसाइल हमलों को एयर डिफेंस यूनिट्स ने रास्ते में ही तबाह कर दिया। इतना ही नहीं भारत ने करारा जवाब देते हुए पाकिस्तान के दो एफ-16 लड़ाकू विमान और दो जेएफ-17 विमान भी मार गिराए। भारत के जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान को काफी नुकसान पहुंचा है। इसको लेकर भारत में रहने वाले पाकिस्तान प्रेमी छाती पीट रहे हैं। उन्होंने पाक को बचाने के लिए रुदाली शुरू कर दिया। वे भारत से लड़ाई रोक देने की अपील कर रहे हैं। शांति की बात कर रहे हैं। इसपर लोगों ने तो कहना शुरू कर दिया है कि पाकिस्तान से ज्यादा खतरा तो देश के भीतर रहने वाले इन पाक प्रेमियों से है। इन पाक प्रेमियों का सारा ज्ञान भारत के लिए ही होता है। आप भी देखिए ये लोग किस तरह से भारत से पाक को जवाब ना देने को कह रहे हैं।

Leave a Reply