Home समाचार देखिए प्रधानमंत्री को बदनाम करने के लिए कितना गिर गया कांग्रेस का...

देखिए प्रधानमंत्री को बदनाम करने के लिए कितना गिर गया कांग्रेस का करीबी प्रसार भारती का पूर्व सीईओ जवाहर सरकार

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बदनाम करने के लिए कांग्रेस के करीबी तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं और नाकाम होने पर बिल में छिप जाते हैं। ताजा मामला कांग्रेस के करीबी प्रसार भारती के पूर्व सीईओ जवाहर सरकार का है। जवाहर सरकार ने ट्विटर पर उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी के सामने हाथ जोड़े प्रधानमंत्री मोदी की एक फोटो शेयर कर सोशल मीडिया पर वायरल करने की कोशिश की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, काश साथी सांसदों और राजनीति में अन्य लोगों को भी उनके स्थायी रूप से चिल्लाने वाले पीएम से ऐसा शिष्टाचार और मिलनसार मिलता। एक परिपक्व लोकतंत्र में, हम दोतरफा संबंध, एहसान, लेन-देन को जानेंगे। किसी दिन इतिहास हमें यह बताएगा।

प्रसार भारती के पूर्व सीईओ ने इस फोटो के जरिए प्रधानमंत्री मोदी को बदनाम करने की कोशिश की। लेकिन जल्द ही उनकी पोल खुल गई। पोल खुलते ही उन्होंने ट्वीट डिलीट कर चुप्पी साध ली। असल में दीपिका मंडल की तस्वीर को फोटोशॉप कर नीता अंबानी की तस्वीर लगा दी गई है। दीपिका मंडल दिव्य ज्योति कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन एंड वेलफेयर सोसायटी नाम से एक एनजीओ चलाती है। प्रधानमंत्री मोदी उन्हें झुककर नमन कर रहे हैं। यह फोटो राष्ट्रपति भवन में एस समारोह के दौरान ली गई है। अब पोल खुलने पर जवाहर सरकार की सोशल मीडिया पर उनकी थू-थू हो रही है। यूजर्स लताड़ लगा रहे हैं।

जवाहर सरकार ने इसके पहले भी फर्जी फोटोशॉप फोटो के जरिए प्रधानमंत्री मोदी को बदनाम करने की कोशिश कर चुके हैं।

Leave a Reply