Home समाचार देखिए किस तरह हिंदुओं को बदनाम करने के लिए मुस्लिम फैक्ट चेकर...

देखिए किस तरह हिंदुओं को बदनाम करने के लिए मुस्लिम फैक्ट चेकर और कथित लिबरल पक्षकारों ने फैलाया फेक न्यूज

SHARE

सोशल मीडिया पर वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आरोप लगाया गया कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक मुस्लिम व्यक्ति से जबरदस्ती जय श्री राम बुलवाया गया। मुस्लिम बुजुर्ग ने दावा किया कि उसका अपहरण कर उससे ‘जय श्री राम’ बुलवाया गया। बुजुर्ग ने चार लोगों पर पिटाई करने और जबरन दाढ़ी शेव कराने का आरोप भी लगाया। इस वीडियो के वायरल होते ही मुस्लिम पक्षकारों के साथ फैक्ट चेकरों ने हिंदुओं को बदनाम करना शुरू कर दिया। AltNews के मोहम्मद जुबैर और सबा नकवी, राणा अयूब जैसे पक्षकारों के साथ मुस्लिम कांग्रेसी नेताओं ने इस फर्जी खबर और वीडियो को ट्वीट कर ‘जय श्री राम’ को बदनाम करना शुरू कर दिया, लेकिन जब गाजियाबाद पुलिस ने इस मामले में मुस्लिम लड़कों को ही गिरफ्तार किया तो इन सबों ने चुप्पी साध ली।

गाजियाबाद पुलिस के अनुसार ये घटना 5 जून,2021 की है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच में पाया कि पीड़ित अब्दुल समद बुलंदशहर से बेहटा, लोनी बॉर्डर आया था। जहां से वह एक अन्य व्यक्ति के साथ मुख्य आरोपित परवेश गुज्जर के घर बंथला लोनी गया था। परवेश के घर पर कल्लू, पोली, आरिफ, आदिल और मुशाहिद आ गए और परवेश के साथ मिलकर उन्होंने पीड़ित अब्दुल समद से मारपीट शुरू कर दी। अब्दुल समद ताबीज बनाने का काम करता है। आरोपितों का कहना है उसके ताबीज से उनके परिवार पर बुरा असर पड़ा। अब्दुल समद गांव में कई लोगों को ताबीज दे चुका था। सभी आरोपित उसे पहले से ही जानते थे। मुख्य आरोपी परवेश गुज्जर पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। 14 जून को कल्लू और आदिल की भी गिरफ्तारी की गई है।

सोशल मीडिया पर इसी की चर्चा हो रही है।

Leave a Reply