Home समाचार कोरोना टीकाकरण 184.31 करोड़ के पार, रिकवरी रेट भी बढ़कर 98.76 प्रतिशत...

कोरोना टीकाकरण 184.31 करोड़ के पार, रिकवरी रेट भी बढ़कर 98.76 प्रतिशत पर

SHARE

देश भर में कोरोना टीकाकरण अभियान तेजी से जारी है। देश में तेज रफ्तार से जारी कोरोना टीकाकरण के कारण अब तक 184.31 करोड़ से अधिक कुल 1,84,31,89,377 टीके लगाए जा चुके हैं। 12 से 14 आयु वर्ग के 1,72,91,282 से ज्यादा बच्चों को पहली खुराक दी जा चुकी है। 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के 57196248 किशोरों को पहली खुराक और 38160158 किशोरों को दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है।

टीकाकरण के कारण देश में सक्रिय मामले कम होकर 13,672 रह गए हैं। सक्रिय मामले अब कुल मामलों के 0.03 प्रतिशत हैं। पिछले 24 घंटों में 1918 रोगियों के ठीक होने के साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 4,24,90,922 हो गई है। इससे देश में स्वस्थ होने की दर 98.76 प्रतिशत पर है।

तेज गति से जारी टीकाकरण के कारण कोरोना के मामलों में तेजी से कमी आ रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1335 नए मामले सामने आएं। पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 183 और केरल में 429 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही केरल में 48 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 67,913 और महाराष्ट्र में 1,47,783 पर पहुंच गई है।

पिछले 24 घंटों में देश भर में कुल 6,06,036 कोरोना जांच की गई हैं। देश में अब तक 78.97 करोड़ से अधिक जांच की गई हैं। देश में साप्ताहिक पुष्टि वाले मामलों की दर 0.23 प्रतिशत है और दैनिक रूप से पुष्टि वाले मामलों की दर भी 0.22 प्रतिशत है।

केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक टीके की 184.97 करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्ध कराई हैं। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अब भी टीके की 15.62 करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्‍ध है, जिन्हें लगाया जाना शेष है।

Leave a Reply