Home समाचार कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 96 प्रतिशत के पार, सक्रिय...

कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 96 प्रतिशत के पार, सक्रिय मामलों की दर घटकर हुई 2.51 प्रतिशत

SHARE

भारत ने कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में आज एक और अहम उपलब्धि हासिल की है। देश में मरीजों के ठीक होने की दर 96 प्रतिशत को पार कर96.04 प्रतिशत पर पहुंच गई है। यह विश्‍व में किसी भी देश के सबसे अधिक रिकवरी दर में से एक है। देश में ठीक हुए कुल मामलों की संख्‍या 98,60,280 हो गई है, जो विश्‍व में सर्वाधिक है।

इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्‍या में भी बहुत ज्‍यादा गिरावट आई है और वह घटकर 2.57 लाख हो गई है। देश में कुल पॉजिटिव मामले 2,57,656 हैं, जोकि कुल मामलों का सिर्फ 2.51 प्रतिशत हैं।

नए मामलों में से 79.87 प्रतिशत मामले 10 राज्‍यों में दर्ज किए गए हैं। केरल में सबसे अधिक 6,268 नए मामले प्रतिदिन दर्ज किए गए हैं। इसके बाद महाराष्‍ट्र का नंबर है, जहां 3,537 नए मामले दर्ज हुए हैं।

पिछले 24 घंटों में 299 मामलों में मौतें दर्ज हुई हैं। इनमें से 80.60 प्रतिशत मौतें 10 राज्‍यों में हुई हैं। महाराष्‍ट्र में एक दिन में सबसे ज्‍यादा 90 मामलों में मौतें दर्ज की गई हैं।

कोरोना संबंधी तकनीकी सवाल technicalquery.covid19@gov.in और अन्‍य सवाल ncov2019@gov.in और @CovidIndiaSeva पर भेजे जा सकते हैं। कोरोना से संबंधित किसी भी प्रश्न का उत्‍तर जानने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर: +91-11-23978046 या 1075 (टोल-फ्री) पर कॉल करें। कोरोना पर राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों के हेल्पलाइन नंबरों की सूची इस तरह है-

Leave a Reply