Home समाचार कांग्रेस नेता अजीज कुरैशी का विवादित बयान, कहा- एक दो करोड़ मुस्लिम...

कांग्रेस नेता अजीज कुरैशी का विवादित बयान, कहा- एक दो करोड़ मुस्लिम मर भी जाएं तो कोई हर्ज नहीं, जय गंगा मैया-जय नर्मदा मैया का नारा शर्म की बात

SHARE

कांग्रेस पार्टी इस समय संक्रमण के दौर से गुजर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करिश्मे की वजह से वह पूरी तरह भ्रमित है और दो राहें पर खड़ी है। उसे समझ में नहीं आ रहा है कि वो अपने पुराने कट्टर धर्मनिरपेक्षता यानि मुस्लिम तुष्टिकरण के रास्ते पर चले या सॉफ्ट हिन्दुत्व के रास्ते पर। हिन्दुओं को गुमराह करने के लिए कांग्रेस ने आधे मन से सॉफ्ट हिन्दुत्व का चोला ओढ़ने की कोशिश की है। लेकिन कांग्रेस के सॉफ्ट हिन्दुत्व यह चोला अब उसके पुराने मुस्लिम नेताओं को रास नहीं आ रहा है। वे अब इसका मुखर विरोध करने लगे हैं। यहां तक कि मुस्लिमों को भड़काने के साथ ही गंगा मैया और नर्माद मैया का अपमान करने लगे हैं। 

दरअसल सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी एक मंच से मुसलमानों को भड़काते हुए नजर आ रहे हैं। 20 अगस्त, 2023 को मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के लटेरी में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्मदिन पर अल्पसंख्यक सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इसमें लोगों को संबोधित करते हुए अजीज कुरैशी ने कहा कि मुझे कोई डर नहीं, निकाल देना पार्टी से। नेहरू के वारिस कांग्रेस के लोग आज धार्मिक यात्राएं निकालते हैं, गंगा मैया की जय बोलते हैं, गर्व से कहो मैं हिंदू हूं। पीसीसी के दफ्तर में मूर्तियां बिठाते हैं, ये डूब मरने की बात है। 

कांग्रेस को चेतावनी देते हुए अजीज कुरैशी ने कहा कि देश की सभी पार्टियां, जिसमें कांग्रेस भी शामिल है। उनसे मैं कहना चाहता हूं वह अच्छी तरह समझ लें कि मुसलमान आपका गुलाम नहीं है। मुसलमान क्यों वोट दे आपको, नौकरी आप देते नहीं, पुलिस, सेना, नेवी में आप लेते नहीं फिर क्यों वोट दे मुसलमान आपको। अजीज कुरैशी ने मुसलमानों को भड़काते हुए कहा कि 22 करोड़ मुसलमानों में से अगर एक दो करोड़ मर भी जाएं तो कोई हर्ज नहीं। जब पानी हद से गुजर जाएगा तो मुसलमानों ने हाथों में चूड़ियां नहीं पहन रखी है।

मध्य प्रदेश बीजेपी ने कांग्रेस नेताओं को अजीज कुरैशी के खिलाफ कार्रवाई करने की चुनौती दी है। बीजेपी प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने कहा कि कमलनाथ से लेकर दिग्विजय सिंह सहित किसी कांग्रेस के नेता में इतनी हिम्मत है कि अजीज कुरैशी के बयान का खुलकर विरोध कर उन्हें कांग्रेस से निकाल सके। ये ऐसा नहीं कर सकते हैं। क्योंकि कांग्रेस तुष्टिकरण की राह पर चलती है। ऐसी सोच वाले कांग्रेस में सम्मान पाते हैं। यही कांग्रेस नेताओं की सोच भी है।

Leave a Reply