Home समाचार राहुल को देख कांग्रेस में लगी खुद को पप्पू साबित करने की...

राहुल को देख कांग्रेस में लगी खुद को पप्पू साबित करने की होड़… यकीन ना हो तो देख लीजिए

SHARE

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी पप्पू नाम से तो फेमस हैं ही। अब पार्टी नेताओं में भी पप्पू बनने की होड़ लग गई है। ताजा मामला भारत- ऑस्टेलिया क्रिकेट टेस्ट मैच का है। 9 मार्च को अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला शुरू हुआ। दोनों देश के बीच क्रिकेट संबंधों के 75 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बानीस भी पहले दिन का खेल देखने स्टेडियम पहुंचे। उनके स्वागत के लिए स्टेडियम में “75 इयर्स ऑफ फ्रेंडशिप थ्रू क्रिकेट” के होर्डिंग्स-बैनर लगाए गए हैं। इनमें दोनों देशों के पूर्व और वर्तमान क्रिकेट के दिग्गजों को दिखाया गया है। इस अवसर पर बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने प्रधानमंत्री मोदी को एक खास तोहफा दिया, जिसमें दोनों देशों के 75 साल के क्रिकेट के संबंधों को दर्शाया गया है। दोनों नेताओं को तोहफे में जो तस्वीर भेंट की गईं, वो भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पिछले 75 वर्षों में जिन खिलाड़ियों ने भाग लिया है, उनकी तस्वीरों से मिलाकर बनाई गई है। तस्वीर को जूम करेंगे तो खिलाड़ियों के तस्वीर भी दिख जाएंगे।

लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस खास तोहफे को देखते ही कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की तरह ही पार्टी के अन्य नेता भी पप्पू की तरह बर्ताव करने लगे। पार्टी नेता यह साबित करने में लग गए हैं कि कौन कितना बड़ा पप्पू है। कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पप्पू होने की सबूत मिलते ही दूसरे नेता और पक्षकार भी रिट्वीट कर खुद को पप्पू साबित करने में लग गए।

कांग्रेसी पक्षकारों के ट्वीट करते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने इन्हें दौड़ाना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कांग्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया। इससे पार्टी की काफी किरकिरी हो रही है।

जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी के बाद राहल गांधी भी एक राजवंश की तरह खुद को देश का भावी प्रधानमंत्री मानते हैं। ऐसे में एक दिन पहले ही ब्रिटेन के कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी और लंदन में राहुल गांधी के संवाद को लेकर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा था कि देश के लोग तो जानते हैं, लेकिन विदेशी यह नहीं जानते कि राहुल गांधी वास्तव में पप्पू हैं। ऐसे में कांग्रेस के हैंडल से ताजा ट्वीट साबित करने के लिए काफी है कि यहां हर साख पर कोई ना कोई बैठा है।

Leave a Reply