कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी उदित राज ने बहुजन समाज पार्टी (BSP- बसपा) प्रमुख मायावती को लेकर एक विवादित बयान दिया है। कांग्रेस नेता उदित राज ने बसपा सुप्रीमो को लेकर अपने बिगड़े बोल में कहा है कि मायावती का गला घोंटने का समय आ गया है। राहुल गांधी के करीबी इस पूर्व सांसद ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि ‘हमारे कृष्ण ने मुझे कह दिया है कि सबसे पहले जो अपना दुश्मन है उसी को मार दो। जो सामाजिक आंदोलन का दुश्मन है उसे मार दो। मायावती ने सामाजिक न्याय का गला घोंटा है। अब उनका गला घोंटने का समय आ गया है।’
“मायावती का गला घोंटने का वक्त आ गया है”
◆ कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा
◆ वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल @Dr_Uditraj | #Mayawati | Udit Raj | #UditRaj | Mayawati pic.twitter.com/97OSYWA7Hj
— News24 (@news24tvchannel) February 18, 2025
कांग्रेस नेता उदित राज के इस बयान के बाद सियासी घमासान मच गया है। बीजेपी ने कहा है कि कांग्रेस नेता उदित राज कह रहे हैं कि उनके ‘कृष्ण’ ने उन्हें आदेश दिया है कि बीएसपी सुप्रीमो मायावती जी को मार दिया जाए। क्या राहुल गांधी ही वह व्यक्ति हैं, जिन्हें कृष्ण की उपाधि दी गई है? क्या कांग्रेस के भीतर इतनी झुंझलाहट बढ़ गई है कि अब भाषा और राजनीति, दोनों में हिंसा का भाव हावी हो चुका है? राजनीतिक विरोध अपनी जगह है, लेकिन सार्वजनिक जीवन में इस तरह किसी की हत्या की बात करना कितना जायज़ है? कांग्रेस हमेशा से दलित-विरोधी रही है, और यह षड्यंत्र उसी मानसिकता को दर्शाता है। पहले सपा ने भी इसी तरह मायावती जी पर जानलेवा हमला करवाया था। सपा और कांग्रेस ने हमेशा सामाजिक न्याय के नाम पर दलितों और पिछड़ों को ठगने का काम किया है।
कांग्रेस नेता उदित राज कह रहे हैं कि उनके ‘कृष्ण’ ने उन्हें आदेश दिया है कि बीएसपी सुप्रीमो मायावती जी को मार दिया जाए। क्या राहुल गांधी ही वह व्यक्ति हैं, जिन्हें कृष्ण की उपाधि दी गई है? क्या कांग्रेस के भीतर इतनी झुंझलाहट बढ़ गई है कि अब भाषा और राजनीति, दोनों में हिंसा का भाव… pic.twitter.com/dqjRHKdHRz
— Amit Malviya (@amitmalviya) February 17, 2025
Shocking!!
“मायावती का गला घोंटने का वक्त आ गया है” ~ कांग्रेस नेता उदित राज
क्या राहुल गांधी एक दलित महिला पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ ऐसी भाषा का समर्थन करते हैं? pic.twitter.com/hNWTL5gnzW
— Prem Shukla -प्रेम शुक्ल (@PremShuklaBJP) February 18, 2025
कांग्रेस नेता के इस बयान पर लोग भड़क उठे हैं और सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि क्या राहुल गांधी एक दलित महिला पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ ऐसी भाषा का समर्थन करते हैं? सोशल मीडिया पर लोग कांग्रेस पर दलित विरोधी होने का आरोप भी लगा रहे हैं। आप भी देखिए वो किस तरह से कांग्रेस को लताड़ लगा रहे हैं…
🚨Shocking!
“मायावती का गला घोंटने का वक्त आ गया है” ~ कांग्रेस नेता उदित राज
क्या राहुल गांधी एक दलित महिला पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ ऐसी भाषा का समर्थन करते हैं?
बोटी-बोटी वाले को टिकट दिया तो ऐसी ही मानसिकता को बढ़ावा मिलेगा। pic.twitter.com/ZvVPbge3SA
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) February 18, 2025
कांग्रेसी उदित राज दलबदलू है इसका मानसिक संतुलन खो गया है अनर्गल बयानबाजी करता रहता है अगर कांग्रेस पार्टी इसे बाहर नहीं करती है तो ये समझा जाएगा कि ये कांग्रेस पार्टी का बयान है और मैं कांग्रेसी नेताओं से पूछना चाहता हु कि इसका कृष्ण कौन है क्या @RahulGandhi जी है या @kharge जी।… pic.twitter.com/tAI8VKAYCr
— Vishwanath Pal (@PalVishwnathbsp) February 18, 2025
उदित राज यहां ‘कृष्ण’ राहुल गांधी को कह रहा है।
राहुल गांधी अपने चमचों से कहलवा रहे हैं कि सत्ता में आने के लिए किसी का भी गला घोंट दो। चाहे तुम हत्या कराओ या हिंसा, पर हर हाल में सत्ता मिलनी चाहिए। #ArrestUditRaj #ArrestUditRaj pic.twitter.com/9ss1ewuzEY
— Suraj Kumar Bauddh (@SurajKrBauddh) February 18, 2025
उदित राज जी का यह बयान पूर्णत मानसिक दिवालियेपन का उदाहरण है. उनका कहना कि उनके कृष्ण ( राहुल गांधी ) ने उन्हें बहन जी को मारने का आदेश दिया है एक बहुत बड़ी आपराधिक वक्तव्य है.
pic.twitter.com/536KDuceRN— The Kush Voice (@Kush_voice) February 17, 2025
कांग्रेस नेता उदित राज है ये, मायावती का गला घोंटने की बातें कर रहा है!
उत्तर प्रदेश के दलितों की 55% जनसंख्या अकेले जाटव समाज की है। ये देखिए कि राहुल गाँधी और अखिलेश यादव को दलितों से कितना प्रेम है।
ये PDA की बातें करते हैं, संविधान लेकर घूमते हैं।pic.twitter.com/FWJIYhlK1k
— Anupam K. Singh (@anupamnawada) February 18, 2025
“अब मायावती जी का गला घोंटने का समय आ गया है”
Is this kind of language you use for a Dalit Mahila leader Behan Mayawati? That too when Rahul Ghandy talks big on Caste Census, Social Justice & Women Empowerment? Are all those talks only to MISLEAD Dalits?pic.twitter.com/sScE5mvltd
— BhikuMhatre (@MumbaichaDon) February 18, 2025
Congress is Anti Dalit!
Udit Raj of Congress says -” मायावती जी का गला दबा देंगे”
Rahul Gandhi trains his members who threaten ‘Dalit’ brothers and sisters!
No wonder Congress hated and insulted Baba Saheb Ambedkar! pic.twitter.com/XZz3rLty4m
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)🇮🇳 (@pradip103) February 18, 2025
मायावती का गैल घोंटने का टाइम आ गया है—उदितराज
क्या ऐसा करने के लिए राहुल गाँधी उदितराज को उकसा रहे हैं ??
क्योंकि उदितराज राहुल गाँधी के ख़ास हैं और उनकी पार्टी से भी हैं……
— Shivam Tyagi (Modi Ka Parivar) (@ShivamSanghi12) February 18, 2025