Home समाचार सुबह EVM ठीक थी… हार दिखते ही कांग्रेस ने EVM पर ठीकरा...

सुबह EVM ठीक थी… हार दिखते ही कांग्रेस ने EVM पर ठीकरा फोड़ना शुरू किया

1305
SHARE

बिहार में विधानसभा चुनाव की 243 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। आज सुबह शुरुआती रुझानों में महागठबंधन के आगे रहने तक ईवीएम ठीक थी, लेकिन मतगणना में तेजी आने के साथ हार दिखते ही कांग्रेस ने ईवीएम पर ठीकरा फोड़ना शुरू कर दिया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उदित राज ने ईवीएम पर सवाल उठाते हुए कहा कि ईवीएम हैक क्यों नहीं हो सकती? उन्होंने ट्वीट किया, ‘जब मंगल ग्रह और चांद की ओर जाते उपक्रम की दिशा को धरती से नियंत्रित किया जा सकता है तो ईवीएम हैक क्यों नहीं की जा सकती?

Leave a Reply