दो दिन पहले 7 नवंबर,2020 की शाम को जब सारे टीवी न्यूज चैनलों ने एग्जिट पोल दिखाना शुरू किया, तो महागठबंधन में खुशी की लहर दौड़ गई। अधिकतर एग्जिट पोल में महागठबंधन की बड़ी जीत का दावा किया गया। अधिकतर न्यूज चैनल वाले तेजस्वी सरकार बनाते दिख रहे थे। तेजस्वी यादव को भावी मुख्यमंत्री के रूप में पेश किया जाने लगा। उधर तेजस्वी के घर में भी खुशियों का माहौल था। न्यूज चैनल ‘आज तक’ ने तेजस्वी के जन्मदिन पर लिखा, ‘आज सालगिरह, कल सत्ता !’। आरजेडी ने भी अपने युवराज तेजस्वी यादव की ताजपोशी के लिए पूरी तैयारी कर रखी थी, लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के साथ ही जिस तरह न्यूज चैनलों द्वारा बनाई गई तेजस्वी सरकार का शीघ्रपतन हुआ, उसका अनुमान किसी को नहीं था। इस पर सोशल मीडिया में लोगों ने जमकर मजे लिए। आप भी देखिए-
Couldn’t have been more accurate! ? pic.twitter.com/WQl9MEPpz4
— Bhaiyyaji (@bhaiyyajispeaks) November 10, 2020
कतई नॉटी हो रहे हैं आप भइया जी।
??— Sherlock Holmes द्वितीय (@TheSarveshMisra) November 10, 2020
— Mangal Purohit (@MangalPurohit11) November 10, 2020
शीघ्रपतन ?????? हो गया ! अब दुल्हन ( कोंग्रेस ) की ज़िन्दगी केसे कटेगी ? ऐसे ही चलता रहा तो ?
— वंदे मातरम् ?? (@KkunallSharma) November 10, 2020