Home समाचार मुश्किल में फंस गए थे सीएम केजरीवाल, पानी की समस्या से परेशान...

मुश्किल में फंस गए थे सीएम केजरीवाल, पानी की समस्या से परेशान स्थानीय लोगों ने सड़क पर घेरा, भीड़ को काबू करने में सुरक्षाकर्मियों के छूटे पसीने

SHARE

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़े-बड़े वादे कर जनता को खूब मूर्ख बनाया है। उन्होंने आज तक अपना कोई भी वादा पूरा नहीं किया है। वादे पर वादे करने का सिलसिला अभी तक थमा नहीं है। केजरीवाल ने 2014 में कहा था कि पांच साल में हर घर के अंदर पाइप से पानी आएगा। 2015 में कहा कि पांच साल में पूरी दिल्ली में पानी की पाइपलाइन बिछाएंगे। 2016 में कहा कि आपके RO से अच्छा जल बोर्ड का पानी होगा। इसी तरह 2019 में उन्होंने कहा कि 2024 तक दिल्ली के हर नागरिक को 24 घंटे पानी मिलेगा। हर साल एक ही वादा सुनकर उब चुकी जनता ने बीते बुधवार (02 जुलाई, 2023) को केजरीवाल को सबक सीखाने का फैसला किया। देवली इलाके में पानी की किल्लत से परेशान जनता ने सड़क पर सीएम केजरीवाल के काफिले को घेर लिया। सुरकार्मियोंं ने काफी मशक्कत के बाद केजरीवाल को वहां से बाहर निकाला। 

दरअसल देवली इलाके में सीएम अरविंद केजरीवाल एक स्कूल का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इसी दौरान वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने पानी की समस्या को लेकर घेर लिया। स्थानीय लोग केजरीवाल से मिलकर अपनी परेशानी बताना चाहते थे। लेकिन जनता बीच रहने का दावा करने वाले केजरीवाल गाड़ी से बाहर नहीं निकले। लोग बार-बार केजरीवाल की गाड़ी के पास जाकर उनसे गुहार लगाते रहे। फिर भी केजरीवाल ने परेशान लोगों से बात करना मुनासीब नहीं समझा। इस घेराव में पुरुषों के साथ महिलाएं भी शामिल थीं। महिलाएं केजरीवाल की गाड़ी के सामने आकर खड़ी हो गईं। केजरीवाल को मुश्किल में फंसा देखकर सुरक्षाकर्मियों के हाथ-पांव फुलने लगे। सीएम के सुरक्षाकर्मी और स्थानीय लोगों के बीच काफी धक्का मुक्की हुई। भीड़ को काबू में करने में सुरक्षाकर्मियों के पसीने छूट गए। आखिरकार पुलिस के काफी समझाने के बाद लोग रास्ते से हटे। लेकिन उन्होंने केजरीवाल को प्रत्यक्ष रूप से अपने आक्रोश से अवगत करा दिया और बता दिया कि सिर्फ वादे से काम नहीं चलता है। 

यह वीडियो अब सेशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। लोग कह रहे हैं कि केजरीवाल महिलाओं के विरोध की वजह से डरकर भागे। 

Leave a Reply