Home समाचार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है आप की “खल-नायिका” पोस्टर, AAP...

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है आप की “खल-नायिका” पोस्टर, AAP की हो रही है किरकिरी

SHARE

दिल्ली नगर निगम स्थायी समिति के चुनाव को लेकर शुक्रवार, 24 फरवरी को काफी हंगामा हुआ। सदन में आप और बीजेपी पार्षदों के बीच जमकर मारपीट हुई। बीजेपी ने आरोप लगाया कि आप मेयर शैली ओबेरॉय ने पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल, विधायक आतिशी मार्लेना और दुर्गेश पाठक के निर्देश पर सदन की गरिमा को तार-तार किया। बीजेपी ने एक वीडियो जारी कर आतिशी मार्लेना पर पार्टी नेताओं को मारपीट के लिए उकसाने का आरोप भी लगाया। इस बीच शनिवार को बीजेपी ने सोशल मीडिया पर एक व्यंग्यात्मक पोस्टर जारी किया। इस पोस्टर में लिखा गया है- आप फिल्म्स प्रस्तुत करता है 2023 की सबको चौंका देने वाली नौटंकी- अरविंद केजरीवाल कृत ‘खल-नायिका’। दिल्ली बीजेपी ने इस पोस्टर को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए लिखा- सदन में मारपीट और तानाशाही करवाने वाली AAP की “खल-नायिका”

यह पोस्टर जारी होते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। लोग इसे शेयर कर आम आदमी पार्टी पर तंज कसने लगे। आप भी देखिए-

Leave a Reply