Home समाचार टैक्स चोरी मामले में BBC ने कबूली अपनी कारगुजारी, पक्षकारों और कांग्रेसी...

टैक्स चोरी मामले में BBC ने कबूली अपनी कारगुजारी, पक्षकारों और कांग्रेसी एंजेडाधारियों ने साधी चुप्पी

SHARE

टैक्स चोरी मामले को लेकर जब इस साल फरवरी में ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन… BBC के दफ्तरों में इनकम टैक्स सर्वे किया गया तो पक्षकारों और कांग्रेसी एंजेडाधारियों ने दुनिया भर में हो-हल्ला मचाना शुरू कर दिया था। इन एजेंडाधारियों ने इसकी तुलना आपातकाल तक से कर डाली थी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के तमाम नेताओं ने इसे मीडिया पर डराने-धमकाने का आरोप तक लगा दिया था। सेकुलर-लिबरल गुट के लोगों ने तब कहा था कि बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री के कारण मोदी सरकार बदला ले रही है। उस समय प्रधानमंत्री मोदी को हिटलर तक कहा गया था, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अब खुद बीबीसी ने टैक्स चोरी की बात कबूल ली है। इंडिया डॉट कॉम के अनुसार टैक्स चोरी को लेकर लगातार इनकार और जांच में सहयोग देने का दावा करने वाली मीडिया कंपनी बीबीसी न केवल पूर्व में कम टैक्स भरने की बात स्वीकार कर रही है, बल्कि भारी बड़ी रकम करीब 40 करोड़ टैक्स भरने के लिए अब आयकर विभाग से गुहार लगा रही है।

रिपब्लिक भारत के अनुसार बीबीसी ने पिछले कुछ वर्षों में भारत में अपनी आय को कम करके दिखाया है। बीबीसी ने स्वीकार किया है कि कम आय दर्शाने की वजह से उसने टैक्स का भुगतान भी कम किया है। इसपर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि कुछ लोग हमारे आंतरिक मुद्दों की निंदा कर रहे हैं। उन्होंने इसे प्रेस की आजादी से जुड़ा बताकर हंगामा किया, लेकिन हम अपने लोकतंत्र पर कोई आंच नहीं आने देंगे। ये लोग केवल अपने एजेंडे के लिए भारत में हैं।’

बीबीसी के टैक्स चोरी करने का खुलासा होने के बाद सभी पक्षकारों और कांग्रेसी एजेंडाधारियों ने चुप्पी साध ली है। सोशल मीडिया पर लोग उनपर निशाना साध रहे हैं। साथ ही यूजर्स बीबीसी को भी लताड़ लगा रहे हैं। आप भी देखिए लोग सोशल मीडिया पर किस तरह तंज कस रहे हैं।

Leave a Reply