ओडिशा रेल हादसे को लेकर कांग्रेस के दावे पर रेलवे ने जमकर फटकार लगाई है। असल में कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में कांग्रेस नेता भक्त चरण दास कह रहे हैं कि सैकड़ों लोगों की जान चली गई और हजार से ज्यादा लोग घायल हैं। इस घटना ने सभी को दुख पहुंचाया है। दुर्घटना के बाद हजारों लोगों ने अपने टिकट कैंसिल कर दिए हैं। उन्हें लगता है कि ट्रेन में सफर सुरक्षित नहीं है। बिहार, मणिपुर और मिजोरम के कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास का कहना है कि लोग इतना डर गए हैं कि हजारों की संख्या में लोगों ने अपने ट्रेन टिकट कैंसिल करा लिए हैं।
बीते दिनों में ऐसी रेल दुर्घटना कभी नहीं हुई। सैकड़ों लोगों की जान चली गई और हजार से ज्यादा लोग घायल हैं।
इस घटना ने सभी को दुख पहुंचाया है।
दुर्घटना के बाद हजारों लोगों ने अपने टिकट कैंसिल कर दिए हैं। उन्हें लगता है कि ट्रेन में सफर सुरक्षित नहीं है।
: @BHAKTACHARANDAS जी pic.twitter.com/NiRv0gpuMf
— Congress (@INCIndia) June 5, 2023
पूर्व रेलवे मंत्री और राहुल गांधी के करीबी भक्त चरण दास के आरोप पर आईआरसीटीसी ने फटकार लगाते हुए कहा है कि कि कांग्रेस का यह दावा पूरी तरह से गलत है। इसके साथ ही आईआरसीटीसी ने 2 मई को हुए रेल दुर्घटना के बाद का टिकट बुकिंग का डेटा भी पेश किया है। आईआरसीटीसी ने साफ कहा है कि कांग्रेस के दावे के उलट टिकट कैंसिल होने की संख्या नहीं बढ़ी है बल्कि कम हो गई है। IRCTC ने बताया है कि 1 जून 2023 को 7.7 लाख टिकट कैंसिल हुए थे जो 3 जून 2023 को कम होकर 7.5 लाख रह गए।
This is factually incorrect. Cancellations have not increased. On the contrary, cancellations have reduced from 7.7 Lakh on 01.06.23 to 7.5 Lakh on 03.06.23. https://t.co/tn85n03WPn
— IRCTC (@IRCTCofficial) June 6, 2023
IRCTC के जवाब के बाद सोशल मीडिया पर कांग्रेस की किरकिरी हो रही है। लोग कांग्रेस पर नकारात्मक राजनीति करने का आरोप लगाता हुए तंज कस रहे हैं।
Fake congress fake thoughts
— कपिल अग्रवाल (@Kapilagr26) June 6, 2023
As usual , Congress is learning fast from AAP,
Farziwal has done a PhD in Lying !
— CoachSudhir 🇮🇳 (@SudhirPuthran) June 6, 2023
@INCIndia is always factually incorrect – @kharge . Fallacy doesn’t help to achieve long term big goals.
— Sanjay Kumar PMP® PMI ACP® (@ksanjay69) June 6, 2023
यह कांग्रेसी जन्मजात झूठे हैं…..
— पी एन जायसवाल (@pratapjaiswal01) June 6, 2023
कांग्रेस यदि किसी चीज का विरोध करती है तो पब्लिक जान जाती है कि ये जरूर देश हित में है और यदि उसका समर्थन करती है तो जरूर उससे भारत विरोधियों को फायदा और देश को नुकसान हो रहा है।
— A. K. Singh (@Aksingh0419) June 6, 2023
Slap n face
— Sanjay K (@sanjayputtur1) June 6, 2023
Jhut ka pulinda hai ye @INCIndia
— Political Terminator (@Pintoo_15) June 6, 2023
70 saal se jhooot bolte aaae hai, aise hi thodi na khoon me se jhooot nikal jaega @INCIndia
— GAJENDRA SINGH (@Gazzynaruka2911) June 6, 2023