Home पश्चिम बंगाल विशेष पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के गुंडों का आतंक, राज्य में अब...

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के गुंडों का आतंक, राज्य में अब तक 71 भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या

SHARE

पश्चिम बंगाल की विवादित मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के गुंडों का आतंक जारी है। ममता बनर्जी ने कहा था कि भाजपा से चुन-चुन कर बदला लूंगी। इसके बाद से ममता राज में टीएमसी के गुंडे भाजपा कार्यकर्ताओं की चुन-चुन कर हत्या कर रहे हैं। बंगाल में अब तक 71 भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है। 08 अक्तूबर को मुर्शिदाबाद में जियागंज इलाके एक दिल दहलाने वाली घटना में एक शिक्षक, उसकी गर्भवती पत्नी और बेटे की बर्बर तरीके से हत्या कर दी गयी। यहां बदमाशों ने घर में घुसकर प्रकाश पाल (35), उनकी पत्नी ब्यूटी मोंडल पाल (30) और उनके 8 साल के बेटे अंगन बंधु पाल की धारदार हथियार से हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले राज्य में हिंसा का जो दौर शुरू हुआ था और 30 मई को प्रधानमंत्री मोदी के शपथ के बाद भी जारी है। 30 मई के बाद से पश्चिम बंगाल में 19 भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है। ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि कहीं ममता बनर्जी के इशारे पर तो टीएमसी के गुंडे भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या कर नहीं रहे हैं? नीचे हम उन सभी भाजपा कार्यकर्ताओं का विवरण दे रहे हैं, जिन्होंने तृणमूल की घृणा की राजनीति में अपनी जान गंवाई है। हमें अब तक मारे गए 54 भाजपा कार्यकर्ताओं का ब्योरा मिला है। आप भी देखिए ये पूरी लिस्ट-

प्रकाश पाल, पत्नी और बेटे की हत्या
08 अक्तूबर, 2019
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में तिहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई। जियागंज में एक स्कूल टीचर और उसकी पत्नी और बेटे की हत्या कर दी गई। मृतक स्कूल टीचर आरएसएस का कार्यकर्ता था। मृतक स्कूल टीचर का नाम बंधु प्रकाश पाल था। स्कूल टीचर की पत्नी ब्यूटी गर्भवती थीं और बेटा अंगन आठ साल का था। पड़ोसियों ने जब उनके घर का दरवाजा खोला तो तीनों के खून से लथपथ शव देखकर हैरान रह गए। पुलिस के अनुसार बंधु प्रकाश पाल एक स्कूल टीचर थे जो एक प्राइमरी स्कूल में पढ़ाते थे जबकि उनकी पत्नी गर्भवती थी। तीनों की धारदार हथियार से नृशंस हत्या कर दी गई।

दालु शेख की हत्या
18 अगस्त, 2019
पश्चिम बंगाल के बीरभूम के लाभपुर इलाके में भाजपा कार्यकर्ता दालु शेख की हत्या उनपर बम फेंककर की गई। दालु शेख पर हमला उनके घर के पास हुआ। हत्या के बाद इलाके के लोगों में काफी आक्रोश है।

अब्दुल कादिर मुल्ला की हत्या
18 अगस्त, 2019
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना में ढोलाघाट के बीजेपी नेता अब्दुल कादिर मुल्ला दो दिन से लापता थे। रविवार 18 अगस्त को उनका शव कालनागिनी नदी में बहता मिला। भाजपा का कहना है कि उनके नेता की हत्या तृणमूल के गुंडों ने की और शव को नदी में बहा दिया।

काशीनाथ घोष की हत्या
28 जुलाई, 2019
पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के गोघाट में 40 वर्षीय भाजपा कार्यकर्ता काशीनाथ घोष की हत्या कर दी गई। काशीनाथ घोष का शव गांव के एक तालाब से बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि टीएमसी के गुंडों ने ही काशीनाथ को मार कर तालाब में फेंक दिया। भाजपा कार्यकर्ता की हत्या के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है और भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है।

रामबाबू शॉ और धर्मेंद्र शॉ की हत्या
20 जून, 2019
पश्चिम बंगाल में दो और बीजेपी के कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई। 20 जून को उत्तर 24 परगना जिले के भाटपारा में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने झड़प होने पर दो बीजेपी कार्यकर्ताओं रामबाबू शॉ और धर्मेंद्र शॉ की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद से पूरे इलाके में तनाव का माहौल है।

आनंद पाल की हत्या
18 जून, 2019
पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में टीएमसी की गुंडा ब्रिगेड ने एक और भाजपा कार्यकर्ता की हत्या कर दी। मंगलवार, 18 जून को 28 साल के आनंद पाल का गला रेतकर बेरहमी से मार डाला। अब पश्चिम बंगाल में TMC का मतलब Terror-Murder-Congress हो गया है।

सररस्वती दास की हत्या
13 जून, 2019
बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र के हासनाबाद में एक महिला भाजपा कार्यकर्ता की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। अमलानी पंचायत में 42 साल की सररस्वती दास पर गुरुवार रात टीएमसी के गुंडों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की।

अनिल सिंह की हत्या
11 जून, 2019
भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता अनिल सिंह दो दिनों से मालदा इलाके से लापता थे। बताया जा रहा है कि इंग्लिशबाजार इलाके में खासे लोकप्रिय भाजपा नेता अनिल सिंह का टीएमसी के गुंडों ने अपहरण कर लिया था और फिर उनकी पीट-पीट कर हत्या कर दी। अनिल सिंह का शव इंग्लिशबाजार इलाके के बाधापुकुर में मिला है। उनके शव पर चोट के निशान हैं।

स्वदेश मन्ना की हत्या
9 जून, 2019
हावड़ा के भाजपा कार्यकर्ता स्वदेश मन्ना का शव रविवार को अतचटा गांव में पेड़ से लटकते हुए मिला। बताया जा रहा है कि स्वदेश मन्ना ने कुछ दिन पहले स्थानीय स्तर पर ‘जय श्रीराम रैली’ निकाली थी। इसी को लेकर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता नाराज थे और उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक टीएमसी के गुंडों ने स्वदेश मन्ना को पीट-पीट कर मार डाला और फिर उनका शव पेड़ से लटका दिया।

समतूल दलूई की हत्या
9 जून, 2019
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता समतूल दलूई की हत्या भी ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाने के चलते कर दी गई। बताया जा रहा है कि रविवार रात को एक स्थानीय कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता समतूल दलूई ने कई बार जय श्रीराम का नारा लगाया था, इससे वहां मौजूद टीएमसी के नेता नाराज हो गए। रात में टीएमसी के गुंडों ने दलूई को घर से अगवा कर लिया और पीट-पीट कर हत्या कर दी। इतना ही नहीं टीएमसी के गुंडों ने दलूई के शव को पेड़ से लटका दिया। दलूई बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ता थे और उन्होंने अपने बूथ में लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी को बढ़त दिलाई थी। चुनाव के तुरंत बाद तृणमूल के लोगों द्वारा दलूई के घर पर तोड़फोड़ भी की गई थी।

सुकांता मंडल की हत्या
8 जून, 2019   
पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले में 8 जून, 2019 की रात को सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने बशीरहाट इलाके के संदेशखाली में भाजपा कार्यकर्ताओं को घेर लिया और उन पर बम व गोलियों से हमला बोल दिया। टीएमसी के गुंडों ने बीजेपी वर्कर सुकांता मंडल की आंखों में गोली मारकर हत्या कर दी

प्रदीप मंडल की हत्या
8 जून, 2019 
पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले में 8 जून, 2019 की रात को सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने बशीरहाट इलाके के संदेशखाली में भाजपा कार्यकर्ताओं को घेर लिया और उन पर बम व गोलियों से हमला बोल दिया। टीएमसी के गुंडों ने भाजपा कार्यकर्ता प्रदीप मंडल की भी आंखों में गोली मारकर हत्या कर दी।

तपन मंडल की हत्या
8 जून, 2019 
पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले में 8 जून, 2019 की रात को सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने बशीरहाट इलाके के संदेशखाली में भाजपा कार्यकर्ताओं को घेर लिया और उन पर बम व गोलियों से हमला बोल दिया। टीएमसी के गुंडों ने भाजपा कार्यकर्ता तपन मंडल की माथे में गोली मारकर हत्या कर दी।

तन्मय संत्रा की हत्या
3 जून, 2019
विष्णुपुर लोकसभा क्षेत्र के तन्मय संत्रा की टीएमसी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार, 3 जून को बेरहमी से हत्या कर दी। टीएमसी के गुंडों ने भाजपा के झंडे बांधने के लिए तन्मय की हत्या कर दी।

अजय मंडल की हत्या
2 जून, 2019
उत्तर 24 परगना के बशीरहाट इलाके में बीजेपी कार्यकर्ता अजय मंडल की 2 जून को चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। बादुड़िया निवासी अजय मंडल ने लोकसभा चुनावों से पहले तृणमूल कांग्रेस से नाता तोड़ कर भाजपा का दामन थामा था।

सुशील मंडल की हत्या
30 मई, 2019
लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद 30 मई को प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से कुछ घंटे पहले बंगाल के पूर्व बर्धवान जिले के केतुग्राम में बीजेपी कार्यकर्ता सुशील मंडल (52) की हत्या कर दी गई। सुशील मंडल की पत्नी के मुताबिक जय श्रीराम का नारे लगाने से नाराज टीएमसी के लोगों ने उनके पति की हत्या की है।

चंदन शॉ की हत्या
27 मई, 2019
पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के भाटापारा में 27 मई को भाजपा कार्यकर्ता चंदन शॉ की हत्या कर दी गई। राजनीतिक रंजिश में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने रात साढ़े दस बजे घर लौटते हुए चंदन पर बम से हमला कर उनकी हत्या कर दी।

शान्तनु घोष की हत्या
24 मई, 2019
25 साल के शांतनु घोष को तृणमूल छोड़ भाजपा में जाने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी है। भाजपा कार्यकर्ता शांतनु घोष की हत्या उत्तरी चौबीस परगना के काकीनारा में हुई। संतु घोष 24 मई को ही टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे।

जयदेब बर्मन की हत्या
21 मई, 2019
कूचबिहार में टीएमसी के गुंडों ने भाजपा नेता जयदेब बर्मन की एके-47 से गोली मारकर हत्या कर दी।

हरधन मृधा की हत्या
17 मई, 2019
कृष्णानगर लोकसभा सीट पर 46 वर्षीय भाजपा कार्यकर्ता हरधन मृधा की तृणमूल के गुंडों की हत्या कर दी।

रमन सिंह की हत्या
11 मई, 2019
लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल के झारग्राम लोकसभा क्षेत्र में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने राजनीतिक रंजिश में भाजपा वर्कर रमन सिंह(30) की सिर पर लोहे की रॉड मारकर हत्या कर दी।

शिशुपाल सोशीस की हत्या
18 अप्रैल, 2019
पुरुलिया में भाजपा के ग्राम पंचायत सदस्य 22 वर्षीय शिशुपाल को टीएमसी के गुंडों ने पेड़ पर फांसी लगा दी और उसकी हत्या कर दी।

नित्य मंडल की हत्या
4 अप्रैल, 2019
सिलिगुड़ी में प्रधानमंत्री मोदी की रैली के एक दिन बार टीएमसी के गुंडों ने भाजपा कार्यकर्ता नित्य मंडल (42) को भाजपा के बूथ ऑफिस में फांसी पर लटका दिया।

पतनू मंडल की हत्या
29 मार्च, 2019
मालदा के हरिश्चंद्रपुर क्षेत्र दौलतपुर में भाजपा कार्यकर्ता पतनू मंडलकी टीएमसी के लोगों ने उस वक्त हत्या कर दी जब वो सो रहे थे।

संदीप घोष की हत्या
9 दिसंबर, 2018
पश्चिम बंगाल के आसनसोल में भाजपा के ब्लॉक लेवल वर्कर संदीप घोष की उस वक्त निर्ममता से हत्या कर दी गई, जब वो पार्टी की मीटिंग से लौट रहे थे।

रामपद बेरा की हत्या
2 नवंबर, 2018
पश्चिम बंगाल के झारग्राम जिले के धमाल गांव में भाजपा कार्यकर्ता रामपद बेरा की हत्या कर दी गई।

तापस पाल की हत्या
22 अक्टूबर, 2018
भाजपा कार्यकर्ता तापस पाल का बीरभूम में स्थानीय टीएमसी नेता कार्तिक पाल से झगड़ा हुआ था। 22 अक्टूबर को टीएमसी के लोगों ने तापस पाल की हत्या कर दी और उसकी लाश को मयूराक्षी नदी के किनारे पेड़ से लटका दिया।

निरंजन गोपे की हत्या
27 अगस्त, 2018
पुरुलिया के जायपुर में पंचायत में चुनाव हारने पर टीएमसी के गुंडों के भाजपा कार्यकर्ता निरंजन गोपे की बम मारकर हत्या कर दी।

दामोदर मंडल की हत्या
17 अगस्त, 2018
पुरुलिया में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने चुनाव हारने के बाद भाजपा वर्कर दामोदर मंडल की बम मारकर हत्या कर दी

दीपक महतो की हत्या
11 जुलाई, 2018
पंचायत में टीएमसी के भ्रष्टाचार का विरोध करने पर पुरुलिया के तुड़ुहुल में भाजपा कार्यकर्ता दीपक महतो की हत्या कर दी गई।

लालमोहन महतो की हत्या
11 जुलाई, 2018
ग्राम पंचायत में टीएमसी के भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने पर भाजपा कार्यकर्ता लालमोहन महतो की हत्या कर दी गई।

धर्मू हाजरा की हत्या
2 जुलाई, 2018
मुर्शिदाबाद में टीएमसी के गुंडों ने भाजपा के दलित कार्यकर्ता धर्मू हाजरा को तालाब में डुबो कर मार डाला। टीएमसी के लोग हाजरा के भाजपा में शामिल होने से नाराज थे।

दुलाल कुमार की हत्या
1 जून, 2018
पश्चिम बंगाल के बलरामपुर में 32 साल के दुलाल कुमार को सिर्फ इसलिए मार दिया गया कि वह भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए थे।

त्रिलोचन महतो की हत्या
29 मई, 2018
पुरुलिया के बलरामपुर ब्लॉक में दलित भाजपा नेता पानो महतो के 18 वर्षीय पुत्र और भाजपा कार्यकर्ता त्रिलोचन महतो की हत्या कर के उसका शव घर के पास एक पेड़ से लटका दिया गया। पानो महतो की मेहनत के कारण बलरामपुर ब्लॉक की सभी सातों सीटों पर भाजपा को जीत मिली थी। इससे टीएमसी काफी नाराज थी। त्रिलोचन ने जो टी-शर्ट पहनी थी, उसपर एक पोस्टर चिपका मिला जिसपर लिखा था कि बीजेपी के लिए काम करने वालों का यही अंजाम होगा।

तपन मंडल की हत्या
14 मई, 2018
मुर्शिदाबाद के कुमारपुर इलाके में भाजपा कार्यकर्ता तपन कुमार मंडल की टीएमकी के गुंडों ने उस वक्त हत्या कर दी जब वो अपना वोट डालने जा रहे थे।

दुलाल भौमिक की हत्या
14 मई, 2018
कूचबिहार के चौरंगी इलाके में पोलिंग स्टेशन के भीतर भाजपा कार्यकर्ता दुलाल भौमिक की हत्या कर दी गई।

विशनू टुडू की हत्या
14 मई, 2018
उत्तर दिनाजपुर जिले में भाजपा कार्यकर्ता विशनू टुडू की टीएमसी के गुंडों ने हत्या कर दी।

जगन्नाथ टुडू की हत्या
12 मई, 2018
पुरूलिया जिले के बलरामपुर श्यामनगर इलाके में बीजेपी कार्यकर्ता जगन्नाथ की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

अजीत घोष की हत्या
11 मई, 2018
बांकुड़ा के लक्षमीसागर अंचल में भाजपा कार्यकर्ता अजीत घोष की हत्या कर दी गई।

अमिरुल इस्लाम की हत्या
7 मई, 2018
उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपरा में भाजपा कार्यकर्ता अमिरुल इस्लाम की हत्या

सुजीत रे की हत्या
26 अप्रैल, 2018
पश्चिम मिदनापुर जिले के चंद्रकोना में भाजपा उम्मीदवार कृष्णा रे के पति सुजीत रे की हत्या कर दी गई।

बहादुर मुर्मू की हत्या
9 अप्रैल, 2018
पश्चिमी मिदनापुर के गाओलतोरे में पंचायत चुनाव में भाजपा प्रत्याशी बहादुर मुर्मू की टीएमसी के गुंडों ने हत्या कर दी।

अजीत मुर्मू की हत्या
4 अप्रैल, 2018
बांकुड़ा के रानीबंध में भाजपा कार्यकर्ता अजीत मुर्मू की हत्या कर दी गई।

बिपिन दास की हत्या
3 दिसंबर 2017
पश्चिमी मिदनापुर के कटपाल दातोन इलाके में टीएमसी के गुंडों ने भाजपा कार्यकर्ता बिपिन दास की हत्या कर दी।

बनेश्वर रॉय की हत्या
19 सितंबर, 2017
बर्दवान के मोंटेश्वर में भाजपा के बूथ अध्यक्ष बनेश्वर रॉय की टीएमसी के गुंडों ने निर्ममता से हत्या कर दी।

मातल दिगार की हत्या
16 सितंबर, 2017
झारग्राम जिले के जुनसोला में भाजपा कार्यकर्ता मातल दिगार की हत्या कर दी गई।

सौमित्र घोषाल की हत्या
12 सितंबर, 2017
दक्षिण 24 परगना जिले के बरुईपुर में भाजपा के बूथ अध्यक्ष सौमित्र घोषाल की हत्या कर दी गई।

तोतोन दास की हत्या
5 सितंबर, 2017
पश्चिमी दिनाजपुर में भाजपा कार्यकर्ता तोतोन दास की हत्या कर दी गई।

अरुण प्रमाणिक की हत्या
21 अगस्त, 2017
हावड़ा ग्रामीण के उलूबेरिया इलाके में भाजपा कार्यकर्ता अरुण पात्रा की हत्या कर दी गई।

अरुण सिंह की हत्या
4 जुलाई, 2017
उत्तर दिनाजपुर के चोपरा में भाजपा कार्यकर्ता अरुण सिंह की हत्या

तपन दास की हत्या
5 मई, 2017
उत्तर दिनाजपुर में टीएमसी के गुंडों ने भाजपा कार्यकर्ता तपन दास की हत्या कर दी।

नृपेन मंडल की हत्या
16 जून, 2013
टीएमसी के गुंडों ने पश्चिम बंगाल के मालदा में 16 जून 2013 को नृपेन मंडल नाम के भाजपा कार्यकर्ता की हत्या कर दी।

 

Leave a Reply