प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। यूक्रेन जैसा कमजोर देश हो या अमेरिका जैसा शक्तिशाली देश, आज विश्व के हर देश के नेता प्रधानमंत्री मोदी के मुरीद हैं। प्रधानमंत्री मोदी के अथक परिश्रम, देश प्रति समर्पण और भारत के विकास के प्रति उनके दूरदर्शी सोच ने सबको अपना कायल बना दिया है। वैश्विक नेताओं के मुताबिक प्रधानमंंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल और सक्षम नेतृत्व में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है और दुनिया को भी राह दिखा रहा है। पिछले 15 दिनों के वैश्विक राजनीतिक घटनाक्रम पर नजर डाले तो प्रधानमंत्री मोदी का दबदबा दिखाई देता है। दुनिया के सभी नेता प्रधानमंत्री मोदी की नेतृत्व क्षमता और उनके विजन के कसीदे पढ़ते हुए नजर आए।
अविश्वसनीय, दूरदर्शी और सबसे लोकप्रिय विश्व नेता – अमेरिकी वाणिज्य मंत्री
अमेरिकी वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो ने शनिवार (15 अप्रैल, 2023) को अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान रायमोंडो ने पिछले महीने भारत दौरे के समय प्रधानमंत्री मोदी के साथ एक घंटे से भी अधिक समय तक चली अपनी बैठक का जिक्र किया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें सबसे लोकप्रिय विश्व नेता, अविश्वसनीय और दूरदर्शी बताया। उन्होंने कहा कि भारत के लोगों के उनकी प्रतिबद्धता का स्तर ठीक अवर्णनीय (जिसका वर्णन न किया जा सके), संजीदा, जुनूनी, वास्तविक और प्रामाणिक है। लोगों को गरीबी से बाहर निकालने और भारत को एक वैश्विक शक्ति के रूप में आगे बढ़ाने की उनकी इच्छा वास्तविक है और यह हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एक तकनीकी व्यक्ति हैं और वो हर वक्त कुछ न कुछ सीखते रहते हैं। सीखने की उनकी लालसा अलग लेवल की है।
“He is the most popular wrld leader fr a reason; he is a visionary; & his level of commitment to ppl of🇮🇳is indescribable..his desire to lift ppl out of poverty & move🇮🇳 fwd as a global power is real; & it’s happening” @SecRaimondo on PM @narendramodi pic.twitter.com/SK2oIHpYIK
— Taranjit Singh Sandhu (@SandhuTaranjitS) April 16, 2023
यूक्रेन के उप-विदेश मंत्री ने की पीएम मोदी के ‘युद्ध का युग नहीं’ वाले बयान की तारीफ
रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद पहली बार यूक्रेन की उप-विदेश मंत्री एमीन झापरोवा अपने चार दिवसीय दौरे पर सोमवार (10 अप्रैल, 2023) को नई दिल्ली पहुंचीं। साथ में वो राष्ट्रपति जेलेंस्की का एक लेटर भी लाईं थीं। इस लेटर में भारत से मदद की गुहार थी। भारत ने तत्काल यूक्रेन को मदद का आश्वासन दिया। झापरोवा ने कहा कि मुझे लगता है कि एक वैश्विक खिलाड़ी के रूप में भारत वास्तव में दुनिया का विश्वगुरु है। मूल्यों और न्याय के लिए लड़ते हुए हमने यूक्रेन में यही महसूस किया है। यूक्रेन की उप-विदेश मंत्री का मानना है कि प्रधानमंत्री मोदी युद्ध को रकने के लिए मध्यस्थ के रूप में काम कर सकते हैं। इसलिए उप-विदेश मंत्री एमीन झापरोवा ने प्रधानमंत्री मोदी को कीव आने का न्योता देते हुए उनके विजन की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की लोकतंत्र, संवाद और विविधता की नीति, “युद्ध का युग नहीं” और रणनीतिक उपयोग वास्तव में महत्वपूर्ण है।
#WATCH | “India should be pragmatic in diversifying its energy resources, military contracts & political interactions. PM Modi’s policy of democracy, dialogue&diversity & “no era of war” & strategic application is really important: Ukraine’s Dy Foreign Minister Emine Dzhaparova pic.twitter.com/cOJkB7ZojD
— ANI (@ANI) April 10, 2023
मैरियट इंटरनेशनल के सीईओ ने की पीएम मोदी की तारीफ
विश्व की सबसे बड़ी होटल श्रृंखला मैरियट इंटरनेशनल के सीईओ एंथोनी कैपुआनो भी भारत की आर्थिक तरक्की और सुधार से काफी प्रभावित दिखे। 13 अप्रैल, 2023 को भारत पहुंचे एंथोनी कैपुआनो ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। उन्होंंने भारत की तारीफ करते हुए कहा कि यह हमारे लिए शाइनिंग स्टोरी है। इतने कम दिनों में भारत ने पूरे विश्व को अपनी ताकत का एहसास करा दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भारत को आगे ले जाने के लिए प्रयास करते रहते हैं। प्रधानमंत्री मोदी टूरिज्म सेक्टर को भी मजबूत बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बड़े शहरों के अलावा छोटे-छोटे शहरों में भी हमें जाने को कहा। ताकि वहां के पर्यटन स्थलों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भारत के मध्यम वर्ग के उत्थान के लिए भी खूब काम कर रहे हैं।
जानवरों के प्रति प्रेम देखकर पूर्व क्रिकेटर पीटरसन ने कहा- हीरो, नरेन्द्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वन्य जीवों की रक्षा और संरक्षण के लिए अनेक कदम उठाए हैं। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन प्रधानमंत्री मोदी के इस प्रयास के कायल है। हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी की बांदीपुर टाइगर रिजर्व की यात्रा को लेकर उन्होंने ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने जानवरों के प्रति प्रेम को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की। पीटरसन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आइकोनिक, एक वर्ल्ड लीडर जो जंगली जानवरों से प्यार करता है और उनके प्राकृतिक घर में उनके साथ समय बिताकर बहुत उत्साहित होते हैं। अपने पिछले जन्मदिन पर उन्होंने भारत में चीतों को जंगल में छोड़ा था। हीरो, नरेन्द्र मोदी।
ICONIC!
A world leader who adores wild animals and is so excited when spending time with them in their natural habitat. Remember, for his last birthday, he released cheetahs into the wild in India.
HERO, @narendramodi 🙏🏽 pic.twitter.com/D8EPDJh6Jc— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) April 9, 2023
पुर्तगाल के सांसद मिगुएल माटोस ने की भारतीय लोकतंत्र की तारीफ
संसदीय शासन प्रणाली के बारे में जानने के लिए वर्तमान में भारत की यात्रा पर आए आठ लोकतांत्रिक देशों के प्रतिनिधियों ने शनिवार (15 अप्रैल, 2023) को भारतीय लोकतंत्र की जमकर तारीफ की। पुर्तगाल के एक सांसद मिगुएल कोस्टा माटोस ने ‘डेमोक्रेसी एंड गवर्नेंस’ पर आयोजित एक सेमिनार में हिस्सा लेते हुए कहा कि भारत न केवल सबसे पुराना है, बल्कि दुनिया में सबसे बड़ा लोकतंत्र है और यह स्वतंत्रता, सहिष्णुता और लिंग की समानता के बारे में है। भारत के ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की भावना की सराहना करते हुए माटोस ने कहा कि आज जरूरत जलवायु परिवर्तन से लड़ने की है, एक परिवार की तरह रहने की है।
भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था का ब्राइट स्पॉट- आईएमएफ के डिवीजन चीफ ने की तारीफ
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है। यहीं वजह है कि आज पूरी दुनिया में भारत के आर्थिक विकास की तारीफ हो रही है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के डिवीजन चीफ डेनियल लेघ ने मंगलवार (12 अप्रैल, 2023) को भारतीय अर्थव्यवस्था में फिर भरोसा जताया और कहा कि यह एक ‘बहुत मजबूत अर्थव्यवस्था’ है। उन्होंने कहा कि भारत इस समय उच्च विकास दर के साथ वैश्विक अर्थव्यवस्था के सबसे ब्राइट स्पॉट में से एक है। डेनियल ने कहा कि हां, हमारे पास भारत के लिए उच्च विकास दर है जो 2022 में 6.8 है। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि यह इस समय वैश्विक अर्थव्यवस्था के ब्राइट स्पॉट में से एक है।
#WATCH | Growth rate for India which is 6.8 in 2022, this is one of the bright spots in the Global Economy…we go up to 6.3 next year, again a very strong economy which is necessary to allow India to converge towards higher living standards & create jobs: Daniel Leigh, Chief,… pic.twitter.com/tQxgYBKjHp
— ANI (@ANI) April 11, 2023