Home समाचार देश में कोरोना की दूसरी लहर से राहत के संकेत, पिछले दो...

देश में कोरोना की दूसरी लहर से राहत के संकेत, पिछले दो हफ्ते में संक्रमण दर में 10 प्रतिशत की गिरावट, एक्टिव केस भी घटे

SHARE
corona

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पाने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। अब इन प्रयासों के सकारात्मक नतीजे आने लगे हैं। पिछले दो हफ्तों में महामारी से राहत के संकेत मिल रहे हैं। इस दौरान संक्रमण दर में करीब 10 प्रतिशत की गिरावट आई है। एक हफ्ते से अधिक समय से प्रतिदिन नए मामलों से अधिक मरीज ठीक भी हो रहे हैं और इसके परिणाम स्वरूप सक्रिय मामले यानि जिन लोगों का अस्पताल में या घरों में इलाज चल रहा है उनकी संख्या भी 25 दिन बाद घटकर 30 लाख से नीचे आ गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंक़़डों के मुताबिक दो हफ्ते पहले यानि आठ मई को संक्रमण दर 22.18 प्रतिशत थी। शुक्रवार यानि 21 मई को संक्रमण दर गिरकर 12.59 प्रतिशत पर आ गई। इस दौरान रिकॉर्ड 20.61 लाख नमूनों की जांच की गई है। अगर दैनिक मरीजों की बात करें तो इसमें भी लगातार गिरावट आ रही है और ज्यादा मरीज ठीक हो रहे हैं। बीते 24 घंटे में 2.57 लाख नए मरीज सामने आए हैं।

इस दौरान 3.52 लाख लोग पूरी तरह से संक्रमण मुक्त हुए हैं और 4,142 मरीजों की मौत भी हो गई है। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या दो करोड़ 62 लाख 85 हजार से अधिक हो गई है। इनमें से दो करोड़ 30 लाख 58 हजार से ज्यादा ठीक हो चुके हैं और 2,95,508 लोगों की जान भी जा चुकी है।  

         दैनिक संक्रमण दर

दिन  संक्रमण दर (प्रतिशत में)
21 मई 12.59
20 मई 13.44
19 मई  13.31
18 मई 14.10
17 मई 17.80
16 मई  16.98
15 मई  19.26
14 मई  18.30
13 मई 19.45
12 मई  17.56
11 मई  17.83
10 मई  24.83
9 मई  21.64
8 मई  22.18

Leave a Reply