Home कोरोना वायरस शर्मनाक! झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार दूसरे राज्यों से आने वाले...

शर्मनाक! झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार दूसरे राज्यों से आने वाले मजदूरों से वसूल रही है 400 रुपये की घूस

2313
SHARE

देशभर में प्रवासी मजदूरों का पलायन हो रहा है। हर बड़े औद्योगिक शहर से हजारों की संख्या में मजदूर अपने गृह राज्यों की और लौट रहे हैं। केंद्र सरकार ने इनके लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनें भी चलाई है, लेकिन बड़ी तादात में प्रवासी मजदूर पैदल, साइकिल आदि से अपने घरों की ओर लौट रहे हैं। यूपी, बिहार समेत तमाम राज्यों की सरकारें दूसरे राज्यों से आए ऐसे प्रवासी मजदूरों की सहूलियत का पूरा ध्यान रख रही हैं, उन्हें खाना खिला रही है, उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था कर रही है।

लेकिन झारखंड की हेमंत सोरेन की सरकार कुछ अलग है। यहां सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा कर राज्य की सीमा आने वाले नागरिकों से सरकार ही घूस वसूल रही है। एबीपी न्यूज चैनल की खबर के अनुसार झारंखड सरकार अपने ही नागरिकों से राज्य में घुसने के लिए पैसे वसूल रही है। एबीपी में प्रसारित खबर के अनुसार रांची में राज्य की सीमा पर ऐसे सैकड़ों मजदूरों को रोक कर रखा गया है। एबीपी न्यूज संवाददाता ने बताया कि मजदूरों से 400 रुपये की घूस लेने के बाद ही झारखंड सरकार के अफसर उन्हें राज्य में घुसने दे रहे है। ऐसे में सैकड़ों किलोमीटर की पैदल और साइकिल की यात्रा करके आए मजदूरों को अपने ही राज्य, अपने ही घर जाने के लिए पैसा देना बहुत तकलीफदेह लग रहा है।

Leave a Reply