Home समाचार कांग्रेस है भ्रष्टाचार की जननी, कांग्रेस सांसद के ठिकानों से मिले...

कांग्रेस है भ्रष्टाचार की जननी, कांग्रेस सांसद के ठिकानों से मिले 200 करोड़, देश को कांग्रेस से मुक्त करने की जरूरत

SHARE

कांग्रेस इस देश में भ्रष्टाचार की जननी रही है। भ्रष्टाचार देश के विकास में सबसे बड़ी बाधक है। कांग्रेस चूंकि भ्रष्टाचार की पोषक है इसीलिए इस देश को कांग्रेस से मुक्त करने की जरूरत है। ताजा उदाहरण झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू हैं। झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में इनके और इनके करीबियों के ठिकानों पर आयकर की रेड पड़ी है। इस रेड में अब तक 210 करोड़ रुपए से ज्यादा कैश मिल चुका है। छापेमारी की कार्रवाई 6 दिसंबर को शुरू हुई थी, और अभी भी जारी है। कांग्रेस सांसद के ठिकानों से इतनी बड़ी संख्या में नोट मिले हैं कि अभी तक इनकी गिनती पूरी नहीं हो पाई है। आयकर विभाग बड़ी-बड़ी मशीनों के जरिए नोटों की गिनती कर रहा है। इससे पहले भी कांग्रेस के कई नेताओं के ठिकानों से बड़ी मात्री में नोटों की गड्डियां मिली हैं। यही नहीं कांग्रेस की भ्रष्टाचार की लत क्षेत्रीय पार्टियों से लेकर कारोबारी और अन्य लोगों को भी लग गई। लेकिन अब प्रधानमंत्री ने साफ कर दिया है कि जिन-जिन लोगों ने भ्रष्टाचार किया है उनके खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी। भ्रष्टाचार मुक्त भारत के लिए कांग्रेस मुक्त भारत जरूरी हो गया है। 

पीएम मोदी ने कहा- जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी
कांग्रेसी सांसद के यहां से मिले 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर ट्वीट किया कि देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के ‘भाषणों’ को सुनें…जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है।

झारखंड के कांग्रेस नेता के ठिकानों से मिले 200 करोड़
झारखंड में कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से बड़ी मात्रा में नकदी जब्त की गई है। इनकम टैक्स (IT) विभाग की टीम ने धीरज साहू के आवास समेत 5 ठिकानों पर छापेमारी की। खास बात यह है कि एक अलमारी में नोटों की गड्डियां रखी थी। तकरीबन 200 करोड़ रुपये से अधिक नकदी मिली है। धीरज साहू के रांची में रेडियम रोड स्थित सुशीला निकेतन आवास के अलावा ओडिशा के बलांगीर, संबलपुर और कालाहांडी, लोहरदगा स्थित आवास समेत पांच स्थानों पर तलाशी ली गई।

कर्नाटक में कांग्रेस के पूर्व नेता के घर मिलीं नोटों की गड्डियां
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में आयकर विभाग ने अक्टूबर 2023 में एक पूर्व कांग्रेसी नेता के घर छापा मारा गया। इस छापे में आईटी विभाग की टीम को जो कुछ मिला, उसे देखकर वह खुद भी चौंक गए। यह छापा कांग्रेस की पूर्व कॉरपोरेटर अश्वतम्मा और उनके एक रिश्तेदार के घर पर पड़ा। यहां जब टीम पहुंची तो रिश्तेदार के घर से कार्टन बॉक्स के अंदर नोटों के कई बंडल रखे हुए मिले। इन्हें देखकर आयकर विभाग के अधिकारियों के भी होश उड़ गए।

पश्चिम बंगाल में अर्पिता मुखर्जी के घर से 20 करोड़ कैश मिले
पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके मंत्री जनता को लूटने में लगे हैं। इसका खुलासा प्रवर्तन निदेशालय ने किया है। ईडी ने 23-07-2022 को शिक्षक भर्ती घोटाले में ममता सरकार में मंत्री और तृणमूल कांग्रेस महासचिव पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी को भी हिरासत में ले लिया है। एक दिन पहले ही ईडी ने अर्पिता मुखर्जी के घर पर छापेमारी की थी, जिसमें करीब 20 करोड़ रुपये के कैश मिले थे। ईडी ने एक बयान में कहा क‍ि ये कैश शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़े हो सकते हैं।

कोलकाता में ED की रेड, खाट के नीचे से मिले 15 करोड़ रुपये
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में सितंबर 2022 में फिर भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई थी। खाट के नीचे 500 और 2000 रुपये की नोटों की गड्डियां मिली थी। ईडी की टीम ने गार्डनरिच में ट्रांसपोर्ट कारोबारी निसार खान के घर पर छापा मारा था और वहां से मोटी रकम बरामद हुई। खाट के नीचे प्लास्टिक के पैकेट में लिपटे 500 और 2000 रुपये के कई बंडल मिले। खाट के नीचे से 15 करोड़ की नोटों की गड्डियां मिली थी। ईडी के अधिकारियों का कहना है कि वह मोबाइल गेम ऐप के फ्रॉड से जुड़ा हुआ था। इसी मामले में कोलकाता के छह ठिकानों पर छापेमारी की गई थी।

काली कमाई का कुबेर निकला क्लर्क, घर के हर कमरे से मिलीं नोटों की गड्डियां
भोपाल में चिकित्सा शिक्षा विभाग के सतपुड़ा भवन में पदस्थ क्लर्क हीरो केसवानी के घर पर हुई छापेमारी में करोड़ों रुपए की काली कमाई मिली है। अगस्त 2022 में ईओडब्ल्यू (EOW) की टीम ने क्लर्क हीरो केसवानी के संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) स्थित मकान पर छापेमारी की थी। कार्रवाई के दौरान क्लर्क के घर से करीब 85 लाख रुपए कैश जब्त हुए हैं। घर के हर कमरे से टीम के सदस्यों को नोटों की गड्डियां मिलीं जिन्हें गिनने के लिए मशीन बुलानी पड़ी। इतना ही नहीं 85 लाख रुपए नकद तो 12 से अधिक अचल संपत्तियों के दस्तावेज और चार लक्जरी वाहन भी क्लर्स के पास मिले।

हैदराबाद में आयकर छापे में नोटों से भरी मिली आलमारी
हैदराबाद की एक प्रमुख दवा कंपनी पर आयकर विभाग ने 6 अक्टूबर 2021 को छापेमारी की थी क्योंकि कपंनी ने अपने आय के स्रोत की जानकारी नहीं दी थी जिसके बाद इनकम टैक्स विभाग ने कंपनी पर छापा मारा जिसमें 142.87 करोड़ रुपये जब्त किए गए। आयकर विभाग की छापेमारी के बाद एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इस फोटो में एक अलमारी दिखाई दे रही है जिसको देख शायद आप भी हैरान हो सकते है क्योंकि इस अलमारी में कपड़े नहीं बल्कि 142 करोड़ से भी अधिक नकदी भर कर रखी हुई थी।

नोटों के बिस्तर पर सोता था इंजीनियर, छापेमारी में मिले 2.40 करोड़
बिहार में निगरानी विभाग ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक इंजीनियर सुरेश प्रसाद और कैशियर शशिभूषण कुमार को 14 लाख रुपये की रिश्वत लेते 2019 में रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। यह रकम पटना के पास बिहटा से बिक्रम के बीच बन रहे सड़क के करार के लिए मांगी गई थी। छापेमारी में खुलासा हुआ कि इंजीनियर नोटों की सेज पर सोता था। उसके बाद उसके घर से 2.40 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई।

हवाला कारोबारी के बाथरूम में मिले 5.7 करोड़ के नोट और 32 किलो सोना
कर्नाटक के चित्रदुर्ग और हुबली में 2016 में आईटी विभाग ने छापेमारी के दौरान करोड़ों रुपये कैश और सोना जब्त किया है। यहां एक हवाला ऑपरेटर के यहां छापेमारी के दौरान 5 करोड़ 70 लाख रुपये 2000 के नोट और 90 लाख रुपये के पुराने नोट जब्त किए हैं इसके साथ ही 32 किलो सोना इस हवाला ऑपरेटर के यहां से मिला है। नोटबंदी के बाद से भारी मात्रा में कैश और सोना आयकर विभाग ने छापेमारी के दौरान जब्त किया है।

Leave a Reply