Home पोल खोल गहलोत सरकार की नाक के नीचे राजधानी में अय्याशी की रेव पार्टी,...

गहलोत सरकार की नाक के नीचे राजधानी में अय्याशी की रेव पार्टी, राहुल के ‘फेवरेट डेस्टीनेशन’ नेपाल से लाए युवतियां, पधारो म्हारे देस के लिए मशहूर राजस्थान में बन रहे अय्याशी के अड्डे

SHARE

राजस्थान में दलित बच्चे की हत्या, दलित युवती से दुष्कर्म, साधु-पुजारी के आत्मदाह मरने, मॉब लिंचिंग और महिला को जिंदा जलाने के बाद बस यही कसर बाकी थी। राजस्थान की गहलोत सरकार की नाक के नीचे राजधानी जयपुर में अय्याश अधिकारियों, व्यापारियों और जुआरियों की करोड़ों की अश्लील रेव पार्टी का आयोजन हो गया। इस रेव पार्टी के लिए न सिर्फ लड़कियां नेपाल से लाई गईं, बल्कि इसकी प्लानिंग भी उसी नेपाल में बनी, जो कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का भी पसंदीदा डेस्टीनेशन है। इसमें कई बाहरी राज्यों के लोगों से 2-2 लाख रुपए फीस लेकर एंट्री दी गई. गिरफ्त में आए लोगों से 23 लाख नकद, विदेशी शराब और हुक्के मिले हैं।

सरकार की लापरवाही से टूरिस्ट डेस्टीनेशन राजस्थान रेव पार्टियों में अय्याशी का बन रहा अड्डा
राजस्थान में अश्लीलता की हदें पहली बार पार हुई हों ऐसा भी नहीं है। राजस्थान में लगातार रेव पार्टीज का खुलासा हो रहा है। गहलोत सरकार में जयपुर, पुष्कर, राजसमंद, उदयपुर, जैसलमेर लगातार रेव पार्टियों के लिए अय्याशी के अड्डे बनते जा रहे हैं। पुष्कर की रेव पार्टियों में तो देशी के साथ विदेशियों के भी शामिल होने का खुलासा हुआ है। यहां कैसीनो, शराब, अश्लील डांस के साथ विदेशी ड्रग्स तक लेते पकड़े गए हैं। राजसमंद में चार महीने के अंतराल में ही दो रेव पार्टियों पर छापे डल चुके हैं। राजसमंद के कुछ होटल्स और फार्म हाउस रईसजादों की ऐशगाह बनते जा रही है। यहां बडारडा स्थित द्वारकेश रिसोर्ट मे चार माह में रेव पार्टी की दूसरी कार्यवाही हुई है। इसमें पुलिस ने दिल्ली की चार डांसरों और 14 युवकों को शराब के नशे मे रंगरेलियां मनाते गिरफ्तार किया था।

तहसीलदार, इंस्पेक्टर, प्रोफेसर समेत 84 पकड़े, रेव पार्टी में दो लाख रुपये में मिलती थी एंट्री
अब दीया तले अंधेरा की कहावत चरितार्थ करते हुए राजधानी के जयसिंहपुरा खोर इलाके में सायपुरा बाग फार्म हाउस में रेव पार्टी का खुलासा हुआ है। आयोजकों की सांठगांठ पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों तक भी थी। देर रात मारे गए छापे में एक तहसीलदार और पुलिस इंस्पेक्टर समेत सात दर्जन से ज्यादा जुआरी, व्यापारी और रसूखदार लोग भी हत्थे चढ़े हैं। इनके स्थानीय पुलिस से कनेक्शन तलाशे जा रहे हैं। आयोजकों के कनेक्शन दूसरे राज्यों में भी थे और रेव पार्टी में अश्लील डांस के लिए लड़कियां न सिर्फ नेपाल और दिल्ली से लाए, बल्कि इनके पैसे-वाले और अय्याश ग्राहक भी कई राज्यों से आए। पुलिस के मुताबिक दिल्ली के एक इवेंट संचालक ने इस अय्याशी वाली पार्टी के लिए 2-2 लाख रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से फीस रखी थी।नेपाल में भी की अश्लील पार्टी, वहीं बनीं जयपुर में रेव पार्टी करने की प्लानिंग 
इस पार्टी में शामिल लोगों में ज्यादातर तेलंगाना, हरियाणा, पंजाब, कर्नाटक, उत्तरप्रदेश, हैदराबाद, दिल्ली, महाराष्ट्र व राजस्थान के हैं। वहीं, गिरफ्तार फार्महाउस का मैनेजर मोहित सोनी जयपुर का है। इवेंट संचालक ने वीकेंड पर दो दिन के लिए यह फार्महाउस बुक करवाया गया था। अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा ने बताया कि गिरफ्तार नरेश मल्होत्रा उर्फ राहुल उर्फ बबलू ने अपने बेटे मानवेंद्र के साथ मिलकर इस हाई प्रोफाइल इवेंट का आयोजन किया था। उन्होंने मेरठ निवासी मनीष शर्मा को इवेंट की जिम्मेदारी दी। जयपुर से पहले मनीष शर्मा ने नेपाल में ऐसा इवेंट करवाया था। वहीं पर दूसरी रेव पार्टी जयपुर में कराने की प्लानिंग बनी थी। वह देश के कई जुआरियों के संपर्क में है, जो ऑनलाइन कैसीनो चलाते हैं।

रईसजादों की रेव पार्टियों में शराब-अश्लीलता का जोर, जुए के लिए रखे तीन कॉयन
रेव पार्टी में महंगी विदेशी शराब, अश्लीलता और पैसे की खूब नदियां बहीं। इसमें शामिल नेपाल और दिल्ली की युवतियां आयोजकों के कहने पर रईस लोगों को शराब के नशे में डुबोकर जुए में बेइमानी कराती थीं। पुलिस के मुताबिक कैसीनो के लिए तीन तरह के कॉइन थे. इनकी कीमत 10 हजार, 50 हजार और एक लाख रुपये तय की गई थी. इनके बदले में नगद भुगतान लिया जा रहा था। राजधानी जयपुर में सायपुरा फार्म हाउस में अवैध रूप से आयोजित कैसीनो व डांस बार पर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल क्राइम टीम ने देर रात 2 बजे छापा मारा। इसमें कर्नाटक पुलिस का इंस्पेक्टर, बैंगलोर का तहसीलदार व कॉलेज प्रोफेसर समेत 84 लोगों को पकड़ा गया।

Leave a Reply