इस्लामी आतंकी संगठन हमास के आतंकवादी हमले के कारण इजरायल में अब तक 700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। दो हजार से अधिक लोग घायल हैं। हमास के आतंकियों ने करीब 100 लोगों को बंधक भी बना रखा है। हमास ने शनिवार, 7 अक्टूबर 2023 की सुबह जमीन, आसमान और पानी के रास्ते इजरायल पर चौतरफा हमला किया। इन हमास आतंकियों के सामने जो आए उन्हें इन्होंने गोलियों से भून डाला। इन आतंकियों न महिलाओं और बच्चों पर भी कोई नरमी नहीं दिखाई। बुजुर्ग-बच्चे तक के गले रेतने और महिलाओं के साथ बर्बरता के कई वीडियो सामने आए हैं। सोशल मीडियो पर वायरल कई वीडियो में शव के साथ भी इन आंतंकियों के अमानवीय बर्ताव साफ दिख रहे हैं। न्यूज चैनलों के वीडियो में भी अर्धनग्न शवों के परेड और उनपर थूकते इन इस्लामी आंतकियों को देखा जा सकता है। दुनिया भर में हमास आतंकी के इस अमानवीय कृत की निंदा हो रही है। लेकिन कई इस्लामी संगठन और मुस्लिम इसे सही बता रहे हैं। इनकी नजर में हमास आंतकियों का बच्चों के गले को रेतना, महिलाओं के साथ बलात्कार करना, उन्हें बंधक बनाना और शवों के साथ बर्बरता करना सही है, क्योंकि ये आतंकी उनके मजहब के हैं। भारत में भी कई मुस्लिम संगठन इस आतंकी हरकत की निंदा करने के बजाय कई जगह जुलूस तक निकाल रहे हैं। उनके समर्थन में खुलकर बोल और लिख रहे हैं। फिलीस्तीन की आड़ में आतंकी का खुलेआम समर्थन कर रहे हैं। ऐसे ही लोगों में शामिल हैं राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव मुहम्मद शॉन। राजस्थान कांग्रेस के युवा नेता खुलेआम हमास के आतंकी हमले को सही ठहरा रहे हैं। ऐसे में लोग कह रहे हैं कि कांग्रेस का हाथ आतंकवादियों के साथ। आपको यह जानकर भी ताज्जुब होगा कि इतने बड़े आतंकी हमले के बाद भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक भी ट्वीट नहीं किया है। ऐसे में राजस्थान कांग्रेस नेता के हमास आतंकी के समर्थन करने पर लोगों में गुस्सा है। लोग सोशल मीडिया पर कांग्रेस की थू-थू कर रहे हैं।
Congress leader and Pradesh Sachiv of Rajasthan Youth Congress, openly celebrating terrorists who have just bombed, murdered, abducted, and beheaded hundreds of innocent Jewish men, women, and children. pic.twitter.com/qeH2C7JdE0
— Anand Ranganathan (@ARanganathan72) October 9, 2023
ये आदमी राजस्थान कांग्रेस का सचिव है । इजराइल पर आतंकी हमलों में आतंकियों का समर्थन करता है
कांग्रेस की सोच सामने आ रही है @RahulGandhi https://t.co/94Z0QANGNA
— Laxmikant bhardwaj (@lkantbhardwaj) October 9, 2023
ये है कांग्रेस की असलियत, राजस्थान का प्रदेश सचिव और युवा नेता मुहम्मद शॉन इन आतंकवादियों को सलाम कर रहा है। मतलब हिंदुस्तान को ख़तरा बाहर के लोगों से नहीं बल्कि आस्तीन में छुपे कांग्रेसियों से हैं। pic.twitter.com/MckOkdunu2
— Nighat Abbass🇮🇳 (@abbas_nighat) October 9, 2023
युवा कांग्रेस नेता @shaun_meo राजस्थान प्रदेश सचिव हैं
2 अक्टूबर- अहिंसा और सौहार्द का रास्ता
9 अक्टूबर- फिलस्तीन के मुजाहिदों को सलाममुंह में गांधी, बगल में छुरी
राहुल गांधी ऐसे ही आतंकी समर्थक कांग्रेसी को खुश करने के लिए अभी तक चुप हैं? pic.twitter.com/IAO5cRNNG6
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) October 9, 2023
कांग्रेस का हाथ आतंकवादियों के साथ
राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव @shaun_meo ने किया हमास आतंकवादियों का समर्थन।
क्या Kharge जी और Rahul Gandhi अपने ऐसे ही आतंकवादी समर्थकों को खुश करने के लिए अभी तक चुप है? pic.twitter.com/RVEJ8ztOgb
— Gaurav Bhatia गौरव भाटिया 🇮🇳 (@gauravbhatiabjp) October 9, 2023
ये राजस्थान कांग्रेस के मेवाती नेता हैं जो खुलकर हमासियों के समर्थन में खड़े है। हम भारतवासी बहुत जल्दी ही भूल जाते हैं कि, नूंह के हनुमान मंदिर की जलाभिषेक यात्रा पर हुई गोलीबारी और दंगों में ऐसी ही उंमादी सोच का हाथ था। pic.twitter.com/3SkVPPEgDA
— Dr. Jitendra Nagar (@NagarJitendra) October 9, 2023
ये राजस्थान युवा कांग्रेस का सचिव है । आतंकवादियों की शान में शेर लिख रहा है । इस जैसों के कारण ही राजस्थान में महिलाओं के प्रति हिंसा हर दिन बढ़ रही है । जिनके हीरो आतंकवादी हों वे महिलाओं को बंदूक़ व जूते के नीचे रखना ही सीखेंगे ना ! @priyankagandhi @RahulGandhi https://t.co/iTlndGfjL1
— Neha Joshi (@The_NehaJoshi) October 9, 2023
अपना असली चेहरा दिखाने के लिए हम तुम्हें प्रणाम करते हैं ।
तुम हो आतंकवाद की औलाद, ये ऐलान करते हैं । https://t.co/aMv2y0IA7R— Tejinder Pall Singh Bagga (@TajinderBagga) October 8, 2023
ये कांग्रेसी नेता हैं जो आतंकवादियों की प्रशंसा कर रहा है. @RahulGandhi जी कुछ प्रकाश डालेंगे?? https://t.co/5RLh3DwLGD
— Pankaj Awasthi (@pankajub) October 8, 2023