Home समाचार आतंकवादियों पर पीएम मोदी का एक्शन प्लान, ‘खोजो और मारो’ !

आतंकवादियों पर पीएम मोदी का एक्शन प्लान, ‘खोजो और मारो’ !

SHARE

अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर हमले के बाद अब कश्मीर में आतंकियों की खैर नहीं। सरकार ने अब आतंकियों को जिंदा पकड़ने की बाध्यता को खत्म करते हए ‘खोजो और मारो’ की नयी नीति बनाई है। सरकार की इस नयी नीति से आतंक के खिलाफ केंद्र सरकार के कठोर संकल्प का पता चलता है। जाहिर पीएम मोदी की ये सख्त नीति आतंक के खात्मे के लिए एक बड़ी पहल है।

‘खोजो और मारो’ की नीति
अमरनाथ हमले के बाद सूत्रों से खबर है कि मोदी सरकार ने सेना को ‘खोजो और मारो’ का आदेश दे दिया है। आतंकियों के सफाये की मांग पर सरकार की यह पहली और सबसे बड़ी योजना है।

‘घेरो, और जंगल में मारो’
‘खोजो और मारो’ अभियान के साथ ही साथ दूसरी रणनीति पर भी काम शुरू हो गया है। ये रणनीति है आबादी में ‘घेरो, जंगल में मारो’। सरकार का मानना है कि इस रणनीति के तहत कश्मीर घाटी में आतंकियों का सफाया कर पाने में कामयाब हो पाएगी। सूत्रों से खबर है कि राज्य सरकार के साथ विचार-विमर्श करने के बाद केंद्र सरकार ने इसके आदेश दिये हैं।

तय की गई सफाये की जिम्मेदारी
सूत्रों के मुताबिक एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सेना और बीएसएफ को आतंकियों के खिलाफ कमान संभालने का आदेश दिया गया है। जबकि अंदरुनी इलाकों में सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों को मिलकर आतंकियों को खदेड़ने का जिम्मा सौंपा गया है।

68 आतंकियों की सौंपी सूची
इंटेलिजेंस ब्यूरो ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को घाटी में सक्रिय 68 आतंकियों की लिस्ट सौंपी दी है। घाटी में छिपे 68 आतंकवादी सुरक्षा एजेंसियों की हिट लिस्ट में है। सुरक्षा एजेंसियों को विदेशी मूल के 115 आतंकियों की भी सूची दी गई है।

कुख्यात आतंकियों के सफाये का प्लान
आतंक के सफाये के इस मास्टरप्लान में पाकिस्तान के रहने वाले अबु दुजाना और अबु हमास, जीनत-उल इस्लाम, वसीम अहमद उर्फ ओसामा का नाम शामिल है। सूत्रों के अनुसार सुरक्षाबलों को एक टाइम बाउंड में आतंकियों पर कार्रवाई की योजना बनाने का निर्देश है। इसमें विदेशी मूल के आतंकियों के सफाए की रणनीति बनाई गई है।

Leave a Reply