Home इतिहास के झरोखे में नरेन्द्र मोदी इतिहास के झरोखे में नरेन्द्र मोदीः 29 जून

इतिहास के झरोखे में नरेन्द्र मोदीः 29 जून

SHARE

29 जून 2014

श्रीहरिकोटा जाते हुए तमिनाडु की मुख्यमंत्री कुमारी जयललिता से चेन्नई में शिष्टाचार मुलाकात, आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में जीएसएलवी एमके III वेहिकल एसेंबली बिल्डिंग का दौरा किया।

29 जून 2015

फिनलैंड के प्रधानमंत्री जुहा सिपिला को चुनाव में जीत पर पत्र भेजकर बधाई दी।

फाइल फोटो

29 जून 2016

नई दिल्ली में आईसीटी आधारित ‘प्रगति’ के माध्यम से तेरहवीं बैठक अध्यक्षता की और चर्चा की। नई दिल्ली में ओमान के सुल्तान अहमद अल महमोदी से मुलाकात। 

29 जून 2017

अहमदाबाद में साबरमती आश्रम शताब्दी वर्ष समारोह में उद्बोधन, राजकोट में सामाजिक अधिकारिता शिविर को संबोधित किया, दिव्यांगों के लिए सहायता राशि और सहायक उपकरणों का वितरण किया, राजकोट में जल योजनाओं का उदघाटन किया, राजकोट में रोड शो किया।

29 जून 2018

नई दिल्ली में लोक कल्याण मार्ग पर स्थित अपने आवास पर गन्ना किसानों के एक समूह से मुलाकात, एम्‍स में विभिन्न हैल्थकेयर परियोजनाओं के उद्घाटन के अवसर पर सम्बोधन, महाराष्‍ट्र के जनजातीय 10 छात्रों के समूह से मुलाकात की।

29 जून 2019

जी-20 में भाग लेने के लिए जापान के दौरे पर, सम्मेलन में विश्व के कई नेताओं से मुलाकात और बातचीत जी-20 बैठक के बाद स्वदेश के लिए रवाना।

 

29 जून 2021

डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के आदर्शों को युवाओं के बीच लोकप्रिय बनाने में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की सराहना की।

 

फाइल फोटो

 

 

 

 

Leave a Reply