Home नरेंद्र मोदी विशेष तेलंगाना में डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए भाजपा को वोट...

तेलंगाना में डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए भाजपा को वोट दीजिएः प्रधानमंत्री मोदी

SHARE

तेलंगाना के नजीमाबाद और महबूबनगर में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ओर अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं तो दूसरी ओर टीआरएस और कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा।

पीएम मोदी ने कहा, “हमारा सपना है कि वर्ष 2022 तक हम देश के किसानों की आय दोगुनी कर दें। हमने इस ओर कदम बढ़ा भी दिया है। बरसों से लटकी स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश को हमने लागू कर दिया। न्यूनतम समर्थन मूल्य को लागत का डेढ़ गुना कर दिया। हमारा दूसरा सपना है कि वर्ष 2022 तक हम देश के सभी लोगों को अपना पक्का घर दे दें, और घर में नल, जल, शौचालय, बिजली और रसोई गैस जैसी सारी सुविधाएं हों। पिछले चार साल में हमने इस तरह के सवा करोड़ घर बनाकर जनता को दे भी दिए। इतना ही नहीं, हमने फैसला किया है कि यह घर किसी पुरुष नहीं, बल्कि घर की महिला सदस्य के नाम होगा।

इसके साथ ही उन्होंने आयुष्मान भारत योजना, उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना आदि की सफलता की भी चर्चा की।  

पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव पर निशाना साधते हुए कहा कि वे सरकार तक पूरी नहीं चला पाए और समय से पहले ही विधानसभा भंग कर दी। पीएम मोदी ने कहा, ‘उनकी पार्टी ऐसी है कि आधे-अधूरे वादे, आधी योजनाएं, आधे-अधूरे कार्य, ये सरकार भी आधी-अधूरी निकाल दी।’ यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि टीआरएस और कांग्रेस मिलीजुली पार्टियां हैं, दोनों फ्रेंडली मैच खेल रही हैं। 

पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार पर नकेल कसने का दावा करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘एक फिल्म आई थी- दो आंखें 12 हाथ। 2008 से लेकर 2014 तक कांग्रेस के शासनकाल में वे 12 लोग ही थे जो बैंकों से पैसे लूटकर ले गए। और इसमें दो आंखें नामदार की होती थीं। वह नजर बनाए रहता है। वह एक कॉल करता था और बैंकों से उन लोगों को पैसा मिल जाता था। हमने उन पर नकेल कसा, कुछ लोग भले ही भाग गए हों लेकिन हमने उनकी 40-45 हजार करोड़ की संपत्ति जबत कर ली। विदेशों में भी उनकी प्रॉपर्टी जब्त करवाई।’ 


कांग्रेस-टीआरएस एक जैसे

पीएम मोदी ने कहा, ‘टीआरएस कांग्रेस के रास्ते पर चल रही है कि बिना कुछ ही सरकार बना सकती है। उन्हें यह नहीं पता कि आज के समय में 50 महीने भी काम नहीं किया तो जनता नहीं चुनेगी। यहां के युवा जमीनी सच्चाई से रूबरू हैं।’

पीएम मोदी ने कहा, ‘मुख्यमंत्री कहते हैं कि मैं निजामाबाद को लंदन बनाऊंगा समार्ट बनाऊंगा लेकिन जरा क्षेत्र की हालत देखिए यहां विकास की कमी है। यहां के लोग बिजली, पानी, सड़क ऐसी सुविधाओं के लिए भी तरसते हैं। लंदन कैसा है ये देखने के लिए सीएम को 5-6 साल लंदन ही रहकर देखना चाहिए।’ 

आपके सीएम ने गरीबों का नुकसान किया

पीएम मोदी ने कहा, ‘आपके मुख्यमंत्री अपने आपको इतना असुरक्षित महसूस करते हैं कि खुद पर यकीन का नामोनिशान तक नहीं। या तो ज्योतिषी के पास जाते हैं, नींबू मिर्ची लगाते हैं, पूजा पाठ करते हैं। हमने एक योजना बनाई-आयुष्मान भारत। इसके जरिए गरीब परिवारों के इलाज में 5 लाख रुपया साल भर का खर्चा सरकार देही। उन्होंने इस योजना से जुड़ने से मना कर दिया। यहां के गरीबों का अपमान किया है, नुकसान किया है।’ 

मालावात और हसमुद्दीन की तारीफ

निजामाबाद में भाषण की शुरुआत में पीएम मोदी ने सबसे कम उम्र में एवरेस्ट के शिखर तक पहुंचने वाली मालावात पुर्णा और राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाले हसमुद्दीन मोहम्मद की तारीफ की। श्री मोदी ने कहा कि ऐसे युवा ही न्यू इंडिया की पहचान हैं।   

पंचतत्व की राजनीति 
पीएम मोदी ने कहा, ‘बीजेपी ने पंचतत्व का रास्ता चुना है- बेटे-बेटी की पढ़ाई, युवा की कमाई, बुजुर्गों को दवाई, किसानों को सिंचाई और जनजन की सुनवाई। 
ये पंचतत्व लेकर हम विकास की राह में आगे बढ़ रहे हैं।’ वहीं रैली में लोगों के जोश को देखते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘आपका मेरे लिए प्यार दिल्ली में बैठे लोगों को भी दिख रहा होगा। अरे चुनाव के लेखा जोखा करने वाले लोग यहां आकर नजारा देख लें हवा का रुख किस ओर जा रहा है।’

 

Leave a Reply