Home समाचार पीएम मोदी की बात मानी तो 18 रुपये तक सस्ता होगा पेट्रोल,लोगों...

पीएम मोदी की बात मानी तो 18 रुपये तक सस्ता होगा पेट्रोल,लोगों को मिलेगी बड़ी राहत

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों और उससे लोगोंं को हो रही परेशानी को लेकर काफी चिंतित है। बुधवार (27 अप्रैल, 2022) को देश में कोरोना की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक में लोगों को राहत देने के लिए पेट्रोल-डीजल का मुद्दा उठाया। उन्होंने मुख्यमंत्रियों से पेट्रोल और डीजल पर राज्य द्वारा लगाए जाने वाले वैट में कटौती करने की अपील की। उन्होंने तुलनात्मक उदाहरण पेश करते हुए बताया कि राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बहुत अंतर है, क्योंकि कुछ राज्य केंद्र की तरह अपने हिस्से का टैक्स कम नहीं कर रहे।

दरअसल मोदी सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में पिछले साल नवंबर में कमी की थी। राज्यों से भी आग्रह किया गया था कि वो अपने यहां वैट कम करें। बीजेपी शासित राज्यों ने तो अपने यहां टैक्स कम कर दिया, लेकिन गैर-बीजेपी शासित राज्यों ने महंगाई पर राजनीति करने और अपना खजाना भरने के लिए अपने लोगों को इसका लाभ नहीं दिया। उल्टे केंद्र सरकार पर आरोप लगाकर अपनी जिम्मेदारी से बचते रहे। इसकी वजह से इन राज्यों के लोगों को पेट्रोल और डीजल की अधिक कीमत चुकानी पड़ रही है।

अगर प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर गैर-बीजेपी शासित राज्य सरकारें अमल करें तो जनता को 18 रुपये प्रति लीटर तक राहत मिल सकती है। जहां बीजपी शासित राज्यों में वैट 14.50 से 17.50 रुपये प्रति लीटर तक है, वहीं अन्य राज्यों में वैट 26 रुपये से 32 रुपये प्रति लीटर तक है। बीजेपी शासित उत्तर प्रदेश और गुजरात में पेट्रोल पर करीब 16.50 रुपये टैक्स लिया जा रहा है। आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में यह 31 से 32 रुपये तक है, यानि करीब 16 रुपये ज्यादा। दमन दीव में पेट्रोल 102 रुपये तो मुंबई में 120 रुपये लीटर है। यानि दीव की तुलना में मुंबई में पेट्रोल 18 रुपये महंगा है। इसी तरह तमिलनाडु में 111 रुपये तो जयपुर में 118 रुपये लीटर है। अभी महाराष्ट्र के परभणी में सबसे महंगा पेट्रोल 123.47 रुपये प्रति लीटर  मिल रहा है।

                     राज्यों में पेट्रोल पर वैट की वसूली
बीजेपी शासित राज्य  टैक्स रु./ली. गैर-बीजेपी शासित राज्य  टैक्स रु./ली.
उत्तर प्रदेश 16.50 राजस्थान 29.10
हिमाचल प्रदेश 16.60 महाराष्ट्र 32.15
उत्तराखंड 14.51 केरल 27.24
असम 17.38 प. बंगाल 26.24
गुजरात 16.56 आंध्र प्रदेश 31.59

                    शहरों में पेट्रोल की कीमत में अंतर
बीजेपी शासित राज्यों के शहर कीमत रु./ली. गैर-बीजेपी शासित राज्य के शहर कीमत रु./ली.
लखनऊ 105 जयपुर 118
शिमला  105 मुंबई 120
देहरादून 103 केरल 117
गुवाहाटी 105 कोलकाता 115
अहमदाबाद   105 हैदराबाद 119

 

 

 

 

 

Leave a Reply