प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 72 साल की उम्र में भी बिना थके एक युवा जोश के साथ रोजाना 18 घंटे तक काम करते हैं। यह हमें 19 से 24 मई 2023 के उनके विदेश दौरे में भी देखने को मिला। पीएम मोदी छह दिवसीय विदेश दौरे पर 19 मई 2023 को जापान पहुंचे। इस दौरान छह दिनों में उन्होंने तीन देशों जापान, पापुआ न्यू गिनी और आस्ट्रेलिया का दौरा किया और 40 से ज्यदा मीटिंग में हिस्सा लिया और करीब 20 से ज्यादा राष्ट्राध्यक्षों से मिले। इस दौरान कई द्विपक्षीय बैठकों में भी वे शामिल हुए। आजादी के बाद से देश के लिए इस तरह का जज्बा भारत में और किसी प्रधानमंत्री में देखने को नहीं मिलता जो भारत की उन्नति के लिए इतनी मेहनत करता हो। एक भारत श्रेष्ठ भारत को अपने हृदय में बसाए पीएम मोदी विकसित भारत के स्वप्न को साकार करने के लिए अपना सबकुछ देश के लिए न्योछावर चुके हैं। उनकी लोकप्रियता, हौसला, सफलता का राज भी इसी नेशन फर्स्ट के जज्बे में छुपा हुआ है।
पहली बार किसी देश के प्रधानमंत्री ने किसी पीएम के पैर छुए
शायद यह पहला मौका होगा, जब किसी संप्रभु देश के प्रधानमंत्री ने दूसरे देश के प्रधानमंत्री के पैर छुए हों। प्रशांत महासागर में स्थित पोर्ट मोरेस्बो में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 मई 2023 की रात को पहुंचे तो पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मरापे ने पैर छू कर उनकी अगवानी की। ख़ुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस स्वागत से भौंचक्के रह गए। दक्षिण-पश्चिमी प्रशांत महासागरीय द्वीपों में पापुआ न्यू गिनी का महत्त्व बहुत अधिक है। दरअसल इस सम्मान के पीछे पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत का बढ़ता कद है। आज दुनिया की हर उभरती हुई अर्थव्यवस्था वाले देश भारत को अपना नायक मान रहे हैं। मरापे ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके नेता बन कर उभरे हैं। मरापे के ऐसा कहने के पीछे अमेरिका और चीन के दबाव में पिस रहे अपने देश को बचाने की भावना ज्यादा थी और उनकी आस ग्लोबल साउथ के नेता पीएम मोदी पर आकर टिकी। मरापे तो नरेंद्र मोदी को यहां तक कह गए कि आप हमारे लिए वकील बनिए।
आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अल्बनीज ने कहा- ‘मोदी इज द बॉस’
पापुआ न्यू गिनी की यात्रा समाप्त कर पीएम मोदी आस्ट्रेलिया पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। ऑस्ट्रेलिया के पीएम अल्बनीज ने मोदी की तारीफ करते हुए कहा- ‘मोदी इज द बॉस’। पहली बार यहां ऑस्ट्रेलिया में किसी प्रधानमंत्री का इतना भव्य स्वागत हुआ है। पीएम मोदी मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। हम दोनों देश के लोकतांत्रिक मूल्यों के आधार पर रिश्तों को और मजबूत करेंगे। आस्ट्रेलिया में पीएम मोदी के सम्मान में आसमान में मोदी लिखा गया। इस पर पीएम मोदी ने कहा कि वो है इंडिया।
अल्बनीज ने मोदी को बताया बॉस! मोदी ने किसे बताया बॉस!
ऑस्ट्रेलिया के पीएम अल्बनीज ने मोदी की तारीफ करते हुए कहा- ‘मोदी इज द बॉस’। लेकिन यहां यह जानना महत्वपूर्ण है कि पीएम मोदी ने किसे बॉस बताया। इसके जवाब में पीएम मोदी ने भारत की उपलब्धियां गिनाईं और भारत की उपलब्धियां एक अंदाज में गिनाई। प्रवासी भारतीयों से सवाल किया और हर सवाल के जवाब में वहां मौजूद लोगों ने कहा- इंडिया। इस तरह पूरा सभा स्थल इंडिया- इंडिया के नारे से गूंज उठा।
जब वैश्विक स्तर पर भारत की गौरवशाली उपलब्धियों के लिए ऑस्ट्रेलिया में गूंजा- India, India… pic.twitter.com/UNDWuhcIsT
— Narendra Modi (@narendramodi) May 23, 2023
पीएम मोदी ने इस अंदाज में बताया- ‘इंडिया इज द बॉस’!
पीएम मोदी ने कहा, ‘आपका सपना होगा कि आपका देश भारत एक विकसित देश बने। यह मेरा भी सपना है। यह 140 करोड़ भारतीयों का भी सपना है। भारत के पास सामर्थ्य और संसाधनों की कमी नहीं है। आज दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे युवा टैलेंट फैक्ट्री जिस देश में है, वह है-भारत। कोरोना की वैश्विक महामारी में जिस देश ने दुनिया का सबसे तेज टीकाकरण कार्यक्रम चलाया, वह देश है- भारत। आज जो देश दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है, वह है- भारत। आज जो देश दुनिया में नंबर-1 स्मार्टफोन डेटा कंज्यूमर है, वह देश है- भारत। आज जो देश दुग्ध उत्पादन के मामले में दुनिया में नंबर-1 है, वह देश है- भारत। आज जो देश इंटरनेट यूजर्स के मामले में दुनिया में दूसरे नंबर पर है, वह देश है- भारत। आज जो देश चावल, गेहूं और गन्ना उत्पादन के मामले में दुनिया में दूसरे नंबर पर है, वह है- भारत। आज जिस देश में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है, वह देश है- भारत। दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा सिविल एविएशन मार्केट जिस देश में है, वह देश है- भारत। जो देश अगले 25 साल में विकसित होने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहा है, वह देश है- भारत।’
पीएम मोदी, 6 दिन, 40 मीटिंग, 20 देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात
पीएम मोदी 19 मई को 3 देशों की यात्रा के लिए रवाना हुए और वह 24 तारीख तक वहां रहेंगे। इन छह दिनों में उन्होंने 40 से ज्यादा मीटिंग में हिस्सा लिया। उन्होंने 20 से ज्यादा देशों के राज्य प्रमुखों से मुलाकात की।
जापान के पीएम किशिदा के साथ बैठक, प्रवासी भारतीयों से मिले
मोदी 19 मई को जापान पहुंचे और वह 21 मई तक वहां रहे। दो दिनों में उन्होंने सबसे पहले उन्होंने जापान में प्रवासी भारतीयों से मुलाकात की और उनके मुद्दों पर बात की। जापान के पीएम किशिदा फुमियो के साथ द्विपक्षीय बैठक में व्यापार और विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर बात हुई।
पीएम मोदी ने जी7 बैठक में हिस्सा लिया, संयुक्त राष्ट्र महासचिव से मिले
जापान में पीएम मोदी ने जी7 बैठकों में भाग लिया। जहां उन्होंने चीन के बारे में बात की। इसके साथ ही भविष्य के क्षेत्रों जैसे आईटी, नवाचार, प्रौद्योगिकी, सेमीकंडक्टर और अन्य मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने के लिए दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति यून सुक येओ से द्विपक्षीय वार्ता की। इसके साथ ही संयुक्त राष्ट्र महासचिव से मिले।
पीएम मोदी ने क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लिया
जी7 की बैठक में शामिल हुए और भोजन, स्वास्थ्य और विकास से जुड़े 10 सूत्री आह्वान किए। चीन और भारत-प्रशांत क्षेत्र के संतुलन और सुरक्षा के बारे में बात करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीस और जापानी पीएम फुमियो किशिदा के साथ क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लिया।
पीएम मोदी इंडोनेशिया, यूक्रेन, फ्रांस के राष्ट्र प्रमुखों से मिले
भारत-इंडोनेशिया संबंधों को मजबूत करने के लिए इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो और इंडोनेशिया की प्रथम महिला इरियाना जोको विडोडो से मुलाकात की। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के साथ बैठक की। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ द्विपक्षीय वार्ता की।
ब्राजील, ब्रिटेन, वियतनाम के राष्ट्र प्रमुखों से मिले पीएम मोदी
भारत-ब्राजील संबंधों को मजबूत करने के लिए ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा से मुलाकात की। द्विपक्षीय वार्ता में उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए कुक आइलैंड्स के समकक्ष मार्क ब्राउन से मुलाकात की थी। ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक के साथ द्विपक्षीय बैठक जिसमें उन्होंने दोनों राज्यों के बीच व्यापार और नवाचार पर बात की। वियतनाम के राष्ट्रपति के साथ बैठक की थी।
पीएम मोदी ने FIPIC के शिखर सम्मेलन में शिरकत की
जापान से 21 मई की शाम को पीएम मोदी पापुआ न्यू गुयाना के लिए रवाना हो गए। जहां उन्होंने फोरम फॉर इंडिया-पैसिफिक आइलैंड्स कोऑपरेशन (FIPIC) में शिरकत की। इसमें 14 द्वीप देश FIPIC के सदस्य हैं। इन देशों के साथ भारत के संबंधों को मजबूत करने के लिए Forum for India–Pacific Islands Cooperation (FIPIC) की शुरुआत 2014 में की गई थी। इसकी पहली बैठक नवंबर 2014 में फिजी की राजधानी सुवा में हुई थी, जिसमें शामिल होने के लिए उस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिजी की यात्रा की थी।
इंडो पैसिफिक रीजन में चीन की काट है FIPIC
इन देशों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा को लेकर जिस तरह से उत्साह दिखा, उससे जाहिर है कि आने वाले दिनों में इन देशों पर चीन का प्रभाव धीरे-धीरे कम होते जाएगा और भारत पर भरोसा बढ़ते जाएगा। ये इंडो पैसिफिक रीजन में शांति और समृद्धि के लिए खतरा चीन के वर्चस्व वाली रणनीति की एक वैश्विक काट है। साथ ही इससे हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत की रणनीतिक मौजूदगी भी मजबूत होगी।
पीएम मोदी ने जेम्स मारापे के साथ द्विपक्षीय बैठक की
पीएम मोदी पापुआ न्यू गिनी के पीएम जेम्स मारापे के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इससे पहले FIPIC की बैठक में पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारेप ने कहा, ‘भारत ग्लोबल साउथ यानी विकासशील और गरीब देशों का लीडर है। हम सभी विकसित देशों के पावर प्ले के शिकार हैं’।
पीएम मोदी का ‘रॉकस्टार’ की तरह होता है स्वागतः एंथोनी अल्बनीज
इसके बाद पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया पहुंचे। जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। एक रोमांचक कार्यक्रम में उन्होंने वहां प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया। ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथोनी अल्बनीज के साथ द्विपक्षीय मुलाकात की। प्रवासी भारतीय सम्मेलन में ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बनीज ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मोदी जहां भी जाते हैं उनका ‘रॉकस्टार’ की तरह स्वागत होता है। और जिस तरह यह आज हुआ है वैसा महान सिंगर ब्रूस स्प्रिंगस्टीन का भी नहीं किया गया। अल्बनीज ने अपने दोस्त मोदी को ऑस्ट्रेलिया में दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की भावना लाने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने हमारे लोकतंत्र को मजबूत और अधिक समावेशी बनाने में मदद की। पीएम मोदी इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई व्यापार और उद्योग के लोगों से मिले। पीएम मोदी की व्यस्तता के ये कुछ उदाहरण हैं।
पीएम मोदी को दो देशों ने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को पापुआ न्यू गिनी में हुए फोरम फॉर इंडिया पैसिफिक आईलैंड को-ऑपरेशन यानी FIPIC की बैठक में शामिल हुए। इस दौरान रिपब्लिक ऑफ पलाऊ और फिजी ने उन्हें अपने देश का सर्वोच्च अवॉर्ड दिया है। पलाऊ ने पीएम को इबाकल अवॉर्ड तो फिजी ने ‘कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ द फिजी’ का सम्मान दिया है।
निस्संदेह भारत के सुपरमैन हैं पीएम मोदी
लोग अक्सर सवाल पूछते हैं कि दुनिया के नेता पीएम मोदी का इतना सम्मान क्यों करते हैं। और जवाब है उनकी ऊर्जा, उनकी कड़ी मेहनत और देश को नंबर 1 बनाने के लिए उनका जुनून। पीएम मोदी के ये गुण उन्हें दुनिया के सभी नेताओं से अलग करते हैं और उन्हें दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता बनाते हैं। पीएम मोदी निस्संदेह भारत के सुपरमैन हैं।