पराग अग्रवाल का पाकिस्तान से भले ही दूर-दूर तक कोई रिश्ता न हो, लेकिन पराग के ट्विटर के CEO बनते ही पाकिस्तानियों के पेट में बल पड़ने लगे हैं। कोई पाकिस्तान के खराब सिस्टम को कोस रहा है तो कोई भारत के टैलेंट की तारीफ कर रहा है। कहा जा रहा है कि अमेरिका की दिग्गज कंपनियों में भारतीय मूल के लोगों का दबदबा कायम हो चुका है जबकि पाकिस्तान की छवि दुनिया में… आतंकवाद के गढ़ के रूप में बनती जा रही है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय जिन अमेरिकी टेक कंपनियों को संभाल रहे हैं, उनकी मार्केट वैल्यू 5 ट्रिलियन (5 लाख करोड़) है। इस रिपोर्ट के सामने आते ही पाकिस्तान से भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कई पाकिस्तानी भारतीयों की उपलब्धियों की तुलना कर रहे हैं।भारत प्रतिभाओं को जन्म दे रहा है और पाकिस्तान जिहादी
दरअसल, इस्लामाबाद के रहने वाले पाकिस्तानी नागरिक मुबाशिर ने ट्वीट करते हुए सत्या नडेला और सुंदर पिचाई की तस्वीर लगाई है. वहीं, पाकिस्तान के लिए हाफिद सईद जैसे आतंकियों की तस्वीर लगाकर ये साफ करने की कोशिश की है कि भारत और पाकिस्तान दुनिया में कैसे अपना योगदान दे रहे हैं। इसे कई लोगों ने रीट्वीट किया है, जिसमें यह कहने को कोशिश है कि भारत प्रतिभाओं को जन्म दे रहा है और पाकिस्तान में जिहादी पैदा हो रहे हैं।सुषमा स्वराज का संयुक्त राष्ट्र का भाषण शेयर किया जा रहा है
पाकिस्तानियों के कुछ ट्वीटर हैंडल से भारत की विदेश मंत्री रहीं सुषमा स्वराज के संयुक्त राष्ट्र में दिए गए भाषण का वीडियो क्लिप भी शेयर किया जा रहा है। पाकिस्तानी ट्वीटर सुहेल नूर खान ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि भारत और पाकिस्तान में यही अंतर है। भारत में जन्मे पराग अग्रवाल ट्वीटर के सीईओ बने हैं। उन्होंने आईआईटी मंबई से पढ़ाई की है। तालिबान ने आतंकवाद की ट्रेनिंग पाकिस्तान में ली और अफगानिस्तान में शासक बन गया। सुषमा स्वराज ने ये भाषण सितंबर 2017 में दिया था।
सबसे अमीर शख्स में शुमार इलॉन मस्क ने भी भारतीयों की तारीफ की
पाकिस्तान के सर्वे ऑटो इंक के सीईओ उमर सैफ ने स्ट्राइप के सीईओ पैट्रिक कोलीसन का एक ट्वीट शेयर किया है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, एडोब, आईबीएम, पालो एल्टो नेटवर्क और अब ट्विटर के सीईओ वो लोग हैं जो भारत में पैदा हुए हैं। टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारतीयों की शानदार सफलता देखकर काफी खुशी है। इस से ये भी साफ होता है कि अमेरिका इमीग्रेंट्स को कितने मौके प्रदान करता है। इसी ट्वीट को लेकर दुनिया के सबसे अमीर शख्स में शुमार इलॉन मस्क ने भी भारतीयों की तारीफ की है।
This is the difference between India and Pakistan, that
An Indian Origin Parag Agrawal to take over as CEO of Twitter. He is an alumnus of IIT Bombay, &
The Taliban, who learned terrorism from Pakistan, became the rulers of Afghanistan#SaveAfghanistan #SanctionPakistan pic.twitter.com/tZKFORqKcU— Sohail Noor Khan (@sohailnoorkhan) November 30, 2021
फेसबुक के सीईओ की जगह भविष्य में कोई भारतीय ही लेने वाला है
पाकिस्तान के उमर ने इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा- डियर पाकिस्तान, शायद ये वो बेहतर जगह है जहां आपको भारत के साथ मुकाबला करने की कोशिश करनी चाहिए। इसके अलावा भी कुछ ट्वीट्स ऐसे थे जिनमें भारत के टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में दबदबे को पाकिस्तान के साथ तुलना की जा रही थी। उमर शरीफ ने ही अपने एक और ट्वीट में कहा कि मैं अब इस बात की शर्त लगाने को तैयार हूं कि फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग की जगह भविष्य में कोई भारतीय ही लेने वाला है।
Google, Microsft, Adobe, IBM, Palo Alto Networks, and now Twitter run by CEOs who grew up in India. https://t.co/T1gv9SJhEp
— Waseem Abbasi (@Wabbasi007) November 29, 2021
पाकिस्तान में IIT जैसी पब्लिक टेक यूनिवर्सिटी क्यों नहीं है?
उमर शरीफ ने इसके अलावा एक और ट्वीट करते हुए कहा कि पाकिस्तान में भी आईआईटी जैसी यूनिवर्सटी है लेकिन ये विश्वविद्यालय गंदी राजनीति का शिकार है। उन्होंने इस ट्वीट में लिखा कि शीर्ष टेक कंपनियों में भारतीय मूल के सीईओ के दबदबे को लेकर मेरे ट्वीट के जवाब को लेकर कई लोगों ने पूछा कि पाकिस्तान में IIT जैसी पब्लिक टेक यूनिवर्सिटी क्यों नहीं है? असल में हमारे पास है। लेकिन इस पर गंदी राजनीति हावी हो गई है. वहीं, एक और पाकिस्तानी ने ही कहा कि कृपया आप पाकिस्तान की आईटीयू की आईआईटी के साथ तुलना कर मजाक ना करें।
انڈیا بمقابلہ پاکستان
اے ایچ ? pic.twitter.com/IogVpyZrb5
— Mubashir | مبشر (@mkw72) November 30, 2021
हम एक देश के तौर पर ही प्रोग्रेस नहीं कर रहे हैं
इसके अलावा, ताल्हा शूजा नाम के यूजर ने लिखा कि मुझे समझ नहीं आता कि आखिर लोग पाकिस्तान में इस्लाम और इस्लामिक स्कॉलर्स पर क्यों इल्जाम लगा रहे हैं जब हम एक देश के तौर पर ही प्रोग्रेस नहीं कर रहे हैं। जो लोग ऐसे पोस्ट कर रहे हैं वे तो इस्लामिक स्कॉलर्स भी नहीं हैं लेकिन फिर भी वे अपनी जिंदगी में कुछ भी हासिल कर पाए हैं।
Dear Pakistan, this maybe a good place to compete … pic.twitter.com/rAMXV8kaM9
— Umar Saif (@umarsaif) November 30, 2021
This is criminal! Such institutions can become national assets, and help us compete globally. https://t.co/2muVG2qysW
— Umar Saif (@umarsaif) December 1, 2021
In response to my tweet about Indian CEO’s of top tech companies, mostly from IIT, many people asked why Pakistan doesn’t have a public sector tech university like IIT?
Actually we did!
But then petty politics and incompetence took over …https://t.co/nr54lg3gYO
— Umar Saif (@umarsaif) December 1, 2021
Now taking bets on when Mark Zuckerberg will be replaced by an Indian CEO …..
— Umar Saif (@umarsaif) November 30, 2021
Dear Pakistan, this maybe a good place to compete … pic.twitter.com/rAMXV8kaM9
— Umar Saif (@umarsaif) November 30, 2021
There was a match a couple of days ago. In Charsadda.
Our country won by Setting our own Police Station on fire because they arrested a Culprit
I would say we’re on fire (Pun intended)…— Abrar Ahmad (@MunhPhat) November 30, 2021
?? India Vs ??Pakistan @ImranKhanPTI your story is different .
We are not same .. pic.twitter.com/TCANndtxzq— Dr Mohammad Amin (@DrMohammadAmi10) December 1, 2021
I don’t understand why people are blaming #Islam and #IslamicScholors in Pakistan when we as a nation are not progressing. The one’s who are posting it are not even #IslamicScholors yet they didn’t achieve anything in their lives. #TwitterCEO
— Talha Shuja (@TalhaShuja89) December 1, 2021