Home समाचार पाक ने आम भेजे, लेकिन राहुल सहित INDI Alliance के सिर्फ सात...

पाक ने आम भेजे, लेकिन राहुल सहित INDI Alliance के सिर्फ सात सांसदों को ही, सोशल मीडिया पर हो रही है चर्चा

SHARE

बांग्लादेश संकट के बीच पाकिस्तान सरकार ने मैंगो डिप्लोमेसी के तहत कुछ भारतीय नेताओं के यहां आम की टोकरियां भिजवाई हैं। नई दिल्ली में जिन भारतीय नेताओं को आम भेजे गए हैं, उनमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, कपिल सिब्बल, शशि थरूर, मोहिबुल्लाह नदवी, जिया उर रहमान वर्क, अफजाल अंसारी और इकरा हसन शामिल हैं। सोशल मीडिया पर इसको लेकर काफी चर्चा हो रही है। लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर देश में सैकड़ों सांसद हैं, लेकिन पाकिस्तान ने INDI Alliance के ही सिर्फ सात सांसदों को आम क्यों भेजे हैं? सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग ये भी पूछ रहे हैं कि सिर्फ विपक्षी सांसदों को आम भेजे गए हैं, आखिर ये रिश्ता क्या कहलाता है? आप भी देखिए लोग क्या कह रहे हैं…

Leave a Reply