Home समाचार आज भी राहुल की कांग्रेस अभिव्यक्ति की आजादी का कर रही दमन

आज भी राहुल की कांग्रेस अभिव्यक्ति की आजादी का कर रही दमन

SHARE

कांग्रेस अभिव्यक्ति की आजादी को लेकर हमेशा मोदी सरकार पर झूठे आरोप लगाया करती है लेकिन जब कोई इनके खिलाफ बोलता है तो उसे इस बात की सजा भुगतनी पड़ती है। कांग्रेस पार्टी हमेशा से अभिव्यक्ति की आजादी के खिलाफ रही है। देश की स्वतंत्रता से लेकर अबतक कांग्रेस पार्टी ने हमेशा कलाकारों, पत्रकारों की अभिव्यक्ति की आजादी को कुचला है। 

ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां मुंबई यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर को राहुल गांधी पर बोलने की वजह से मुसीबतों का सामना करना पड़ा रहा है।

डायरेक्टर योगेश को जबरन छुट्टी पर भेजा गया

मुंबई यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर टिप्पणी करना भारी पड़ गया। मुंबई यूनिवर्सिटी ने एकेडमी ऑफ आर्ट के डायरेक्टर योगेश सोमन को इसी कारण जबरन छुट्टी पर भेज दिया है। सोमन ने राहुल गांधी द्वारा वीर सावरकर को लेकर दिए गए बयान की निंदा की थी। यूनिवर्सिटी ने अब इस पूरे मामले की जांच के लिए एक कमेटी बना दी है।

यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर सुहास पेडेनकर ने सोमवार को इस मामले में प्रदर्शन कर रहे छात्रों को एक पत्र लिखा। पत्र में उन्होंने कहा कि इसकी जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। साथ ही इस बीच डायरेक्टर योगेश सोमन को छुट्टी पर भेज दिया गया है। भारतीय जनता पार्टी ने राज्य की गठबंधन सरकार पर असहिष्णुता का आरोप लगाया है।

वीडियो को बताया आपत्तिजनक

योगेश सोमन ने यह वीडियो पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी द्वारा वीर सावरकर के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर था। गौरतलब है कि राहुल गाँधी ने दिल्ली में एक रैली के दौरान कहा था, “मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है, मैं सच के लिए माफी नहीं माँगूँगा”। राहुल गांधी ने सावरकर पर अंग्रेजों से माफी माँगने का आरोप लगाया था।

प्रोफेसर सोमन ने 14 दिसंबर को फेसबुक पर एक वीडियो ब्लॉग लिखा था। इस वीडियो में इस्तेमाल किए गए कुछ शब्दों को NSUI द्वारा और कुछ शब्दों को विश्वविद्यालय के अधिकारियों द्वारा आपत्तिजनक बताया गया। 51 सेकेंड के इस वीडियो में मुंबई विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर सोमन, राहुल गाँधी से कहते हुए दिखाई दे रहे हैं, “आप वास्तव में सावरकर नहीं हैं, आपके अंदर उनके कोई गुण मौजूद नहीं हैं। सच तो यह है कि आप एक सच्चे गाँधी ही नहीं हैं”।

समय-समय पर कांग्रेस ने अभिव्यक्ति की आजादी को दबाया

साल 2018 में नेटफ्लिक्स पर विक्रम चंद्रा के उपन्यास Scared Games की वेब सीरीज में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर की गई एक कथित टिप्पणी को लेकर कांग्रेस ने जमकर इसका विरोध किया।

इस वेब सीरीज में 1975 की इमरजेंसी, नसबंदी, बोफोर्स घोटाला, शाहबानो केस जैसी घटनाओं को बड़ी बेबाकी से प्रदर्शित किया गया। इसी शो में माफिया का किरदार निभा रहे फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी पूर्व पीएम राजीव गांधी के लिए Fattu शब्द का इस्तेमाल करते हैं। 


बस इसी बात को लेकर एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने कोलकाता पुलिस में नवाजुद्दीन के खिलाफ केस दर्ज करा दिया। उन्होंने शो के निर्माताओं पर राजीव गांधी के कार्यकाल की घटनाओं को तोड़ मरोड़ कर पेश करने का भी आरोप लगाया। 

देश जब से आजाद हुआ है तभी से नेहरू-गांधी परिवार ने देश में अभिव्यक्ति की आजादी पर पहरे लगाए हैं। डालते हैं एक नजर- 

जवाहर लाल नेहरू ने प्रेस की आजादी पर लगाए बैन

  • कांग्रेस के नेता अक्सर जवाहर लाल नेहरू को अपना रोल मॉडल बताते रहे हैं, लेकिन हकीकत ये है कि लोकतंत्र के प्रहरी की भूमिका निभा रहे प्रेस की स्वतंत्रता को उन्होंने कुचलने कुचलने का काम किया है। 
  • पंडित नेहरू ने कई ऐसे कानून को पारित करवाए जिससे देश में प्रेस की स्वतंत्रता खतरे में पड़ी।
  • 23 अक्टूबर 1951 को प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु ने “The Press Objectionable Matters Act” पारित करवाया।
  • यह कानून अंग्रेजों द्वारा 1908,1910, 1930 और 1931 में पारित कानूनों के समान प्रेस की आजादी पर अंकुश लगाने वाला था।
  • इस कानून के पारित होने पर देश में जबरदस्त विरोध हुआ, The All India Newspapers Editor’s Conference, The Indian Federation of Working Journalists ( IFWJ) और Language Newspapers Association ने इस कानून का विरोध किया, लेकिन फिर भी प्रधानमंत्री नेहरू ने कानून पारित करवा दिया।

इंदिरा गांधी ने प्रेस की आजादी का दमन किया

कांग्रेसी कुशासन का सबसे बड़ा उदाहरण इंदिरा गांधी के समय देश में लगाया गया आपातकाल है। क्योंकि आपातकाल के दौरान प्रेस की स्वतंत्रता को कुचलने का जो काम इंदिरा गांधी ने किया वह अभूतपूर्व है

  • इंदिरा गांधी ने आपातकाल के दौरान न केवल लोगों के नागरिक एवं मौलिक अधिकारों का दमन किया, लोकतंत्र की गरिमा पर आघात किया, बल्कि प्रेस की आजादी को कुचल डाला। 
  • आजादी के बाद पहली बार इंदिरा सरकार ने 26 जून 1975 को ‘Central Censorship Order’ और ‘Guidelines for the Press’ जारी किया।
  • 11 फरवरी 1976 को Prevention of Publication of Objectionable Matters Act of 1976 को भी लागू कर दिया
  • इंदिरा गांधी ने 1971 में प्रेस की स्वतंत्रता को खत्म करने के लिए पहली बार कदम उठाने के लिए सोचा, तब वो सूचना और प्रसारण मंत्रालय का भी जिम्मा संभाल रहीं थीं।
  • इंदिरा गांधी ने ऐसा कानून तैयार करवाया, जिसमें समाचारपत्रों के मालिकों का एकाधिकार खत्म करने के प्रवाधान थे।
  • ऐसे प्रावधान किए गए जिससे सरकार के प्रतिनिधियों को समाचार पत्रों के बोर्ड अधिक शक्ति मिले। हालांकि यह कानून की शक्ल नहीं ले सका।
  • 1971 में पाकिस्तान से युद्ध के दौरान इंदिरा गांधी ने प्रेस की आजादी को यह कहते हुए खत्म कर दिया कि वह राष्ट्रीय नीति के विरूद्ध कार्य कर रहा है। इस दौरान वे सारी बंदिशें लगा दी गईं जो अंग्रेजों द्वारा प्रेस के ऊपर लगाए जाते थे।

राजीव गांधी ने प्रेस पर अंकुश के लिए लाया कानून

  • राजीव गांधी, प्रेस की आजादी और मुखरता को गलत मानते थे और अपनी सरकार के मुताबिक ही रखना चाहते थे।
  • राजीव गांधी ने लोकसभा से Defamation Bill 1988 पारित करवाकर प्रेस की आजादी को कुचलना चाहा, लेकिन पत्रकारों ने राजीव गांधी की सरकार को मजबूर कर दिया कि वह यह विधेयक राज्यसभा में पेश न कर सके।

एक और आंकड़े जो हैरत में डाल देते हैं, वो ये हैं कि प्रेस की आजादी की बात करने वाले राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने यूपीए-2 के पांच वर्षों के शासन काल में महज छह बार ही मीडिया से इंटरैक्शन किया उनमें से भी दो ऐसे मौके थे जिनमें महज दो मिनट के लिए ही मीडिया का सामना किया। 

नेहरू-गांधी परिवार प्रेस की आजादी को कितना तवज्जो देते हैं इसका अंदाजा इस बात से भी लग जाता है कि राहुल गांधी ने 2004 से राजनीति में आने के 10 साल बाद पहली बार किसी न्यूज चैनल को इंटरव्यू दिया। इसके साथ ही राहुल गांधी और सोनिया गांधी इस बात का भी विशेष ख्याल रखते हैं कि उनके करीबी पत्रकारों से ही वे मिलें, ताकि कोई मुश्किल प्रश्न पेश न आए। 

Leave a Reply