Home समाचार बदरुद्दीन अजमल ने किया गमोसा का अपमान, प्रधानमंत्री ने कहा- इस अपमान...

बदरुद्दीन अजमल ने किया गमोसा का अपमान, प्रधानमंत्री ने कहा- इस अपमान की सजा कांग्रेस को तो मिलेगी

SHARE

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के अध्यक्ष बदरुद्दीन अजमल ने एक रैली के दौरान मंच पर आसामी गमछे ‘गमोसा’ का अपमान कर रहे हैं। बदरुद्दीन अजमल मंच पर गमोसा को पहनने से इनकार कर देते हैं। वीडियो में दिख रहा है कि उन्हें मंच पर असम की पहचान गमोसा पहनाया जा रहा है लेकिन वे उसे फेंक देते हैं। इसे लेकर पूरे असम में गुस्से का माहौल है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज असम के कोकराझार में रैली के दौरान गमोसा के इस अपमान का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि कल पूरे असम ने देखा है कि कैसे असम की पहचान, असम की बहनों के श्रम के प्रतीक, गमोसा का सरेआम अपमान किया गया। असम को प्यार करने वाला हर व्यक्ति, इन तस्वीरों को देखकर बहुत आहत है, गुस्से में है। इस अपमान की सजा कांग्रेस को तो मिलेगी ही, पूरे महाझूठ को मिलेगी। देखिए वीडियो-

 

 

 

 

 

 

आप भी देखिए सोशल मीडिया लोग किस तरह नाराजगी जाहिर कर रहे हैं…

Leave a Reply