Home समाचार केजरीवाल की रैली में किस तरह लाए जाते हैं लोग, इसकी सच्चाई...

केजरीवाल की रैली में किस तरह लाए जाते हैं लोग, इसकी सच्चाई जान लीजिए, महिलाओं ने कहा- केजरीवाल को नहीं जानती, बिजली-पानी सब फ्री होगा, यही बोलकर लाया गया

SHARE

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की इन दिनों विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुजरात में चुनावी रैलियां होती ही रहती हैं। लेकिन उनकी रैलियों में भीड़ किस तरह इकट्ठा की जाती है। इस संबंध में खबरें पहले भी आ चुकी है कि किस तरह लोगों को पैसे देकर भीड़ जुटाई जाती है। अब एक सच यह भी सामने आया है कि गुजरात में होने वाली रैलियों में लोगों को झूठे वादे करके और लालच देकर भीड़ जुटाई जा रही है। स्थानीय नेता महिलाओं को फ्री बिजली-पानी का लालच देकर और गाड़ी आदि की सुविधा मुहैया कराकर रैली स्थल तक लेकर जाते हैं। रैली में जा रही महिलाओं से जब पूछा गया कि केजरीवाल कौन है तो उनको पता ही नहीं था। उधर केजरीवाल और आम आदमी पार्टी लगातार सोशल मीडिया पर ट्वीट कर यह जानकारी देती है कि केजरीवाल के रोड में और रैली में भारी संख्या में भीड़ जुटी। लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद आपको अंदाजा हो जाएगा कि भीड़ किस तरह जुटाई जा रही है।

केजरीवाल का दावा- राजकोट रोड शो में अपार भीड़ जुटी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार (6 नवंबर, 2022) को गुजरात के राजकोट पूर्व निर्वाचन क्षेत्र में एक रोड शो किया। इस संबंध में उन्होंने एक ट्वीट कर राजकोट में आयोजित रोड शो में अपार भीड़ जुटने का दावा किया। लेकिन ऊपर का वीडियो देखने के बाद यह साफ हो जाता है कि लोग खुद से रैली में नहीं आए हैं बल्कि उन्हें विभिन्न तरह के लालच और सुविधाएं देकर रैली स्थल तक लाया गया है।

500 रुपये देने का वादा कर केजरीवाल की रैली के लिए जुटाई भीड़, पैसे ना मिलने पर हंगामा

आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल ने फरवरी 2021 मे दिल्ली के शालीमार बाग में रोड शो किया। इस रोड शो में सैकड़ों लोग शामिल हुए, लेकिन पैसे देने का वादा कर बुलाए गए इन लोगों को भुगतान नहीं किया गया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रैली में आए लोगों का कहना है कि वो मजदूर हैं और उन्हें पांच-पांच सौ रुपए देने का वादा कर बुलाया गया था। लेकिन रैली खत्म होने का बाद भी मजदूरों को पैसा नहीं दिया गया। इस वीडियो में मजदूर रुपये देने का वादा करने वाले आम आदमी पार्टी के नेता को ढूंढ रहे हैं और पैसे ना मिलने पर हंगामा कर रहे हैं।

गुजरात की आबादी 6.5 करोड़, केजरीवाल की रैली में 25 करोड़ लोगों के जुटने का झूठ फैलाया

इसी तरह केजरीवाल समर्थकों ने अप्रैल 2022 में सोशल मीडिया पर The New York Times का एक स्क्रीनशॉट वायरल कर दिया। इसके मुताबिक, गुजरात में आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की रैली में 25 करोड़ से लोग शामिल हुए। दक्विंट ने अपने फैक्ट चेक रिपोर्ट में कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी ने भारी बहुमत से जीत हासिल की थी। इसके बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर गए थे इसी दौरान उनकी रैली की एक फोटो के साथ ये दावा वायरल होने लगा। यह भी हास्यास्पद है कि जिस गुजरात की कुल आबादी 6.5 करोड़ है वहं इन्होंने 25 करोड़ लोगों की भीड़ जुटा ली।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में एक तरफ दिल्ली की हालत खराब है। यहां केजरीवाल ने जनता से वादे तो बड़े-बड़े किए, लेकिन उसे पूरा करने में वो नाकाम रहे। AAP जिस स्कूली व्यवस्था को देश में सबसे अच्छी बता रही है, वो भी सिर्फ एक छलावा है। हकीकत ये है कि आम आदमी पार्टी अपने आधे से अधिक चुनावी वादे पूरे कर पाने में नाकाम रही है। केजरीवाल यमुना को दुनिया की सबसे स्वच्छ नदी और दिल्ली को लंदन बनाने का वादा भी कर चुके हैं। जबकि, हकीकत ये है कि अरविंद केजरीवाल के कारण ही बीते सालों में दिल्ली दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी बनी हुई है। दिल्ली की जनता तो इनके वादों से खुद को ठगा महूसस कर रही है अब पंजाब के लोग भी अपने आप को कोस रहे हैं कि उन्होंने आम आदमी पार्टी को सत्ता क्यों सौंप दी। पंजाब में आज नशे की गिरफ्त में है, AAP के सत्ता में आने से वहां नशे का अवैध कारोबार काफी बढ़ गया है। राज्य में विकास नदारद है वहीं कानून व्यवस्था चरमरा गई है और आए दिन हत्याएं हो रही हैं। उधर अलगाववादी खालिस्तान समर्थक पर सिर उठा रहे हैं।

Leave a Reply