Home समाचार केजरीवाल का एक और झूठ, शराब घोटाले के आरोपी का बचाव करते...

केजरीवाल का एक और झूठ, शराब घोटाले के आरोपी का बचाव करते हुए विधानसभा में कहा- सिसोदिया की वजह से देश का नाम दुनिया में रोशन हुआ

SHARE

दिल्ली विधानसभा में सीएम अरविंद केजरीवाल ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का बचाव करते हुए 26 अगस्त को एक और झूठ का सहारा लेते हुए कहा कि जिस शख्स पर बीजेपी ने आरोप लगाए उसकी वजह से देश का नाम दुनिया में रोशन हुआ। केजरीवाल ने दिल्ली शिक्षा मॉडल की तारीफ करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार के कामों की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। अमेरिका में दिल्ली सरकार के कामकाज की तारीफ हुई है। अमेरिका में दिल्ली के स्कूलों की तारीफ हुई है। सिसोदिया की वजह से देश का नाम दुनिया में रोशन हुआ। अब भला दुनिया को दिल्ली सरकार के कामकाज से क्या मतलब…मतलब कुछ भी बोल दिया। दरअसल शराब घोटाले से लेकर तमाम भ्रष्टाचार के आरोपों से तिलमिलाए केजरीवाल अपनी सरकार बचाने के लिए झूठ पर झूठ का सहारा लेने को मजबूर हो रहे हैं। सिसोदिया की तारीफ करते समय केजरीवाल का इशारा न्यूयार्क टाइम्स में दिल्ली स्कूलों पर दिए गए विज्ञापन की तरफ था। पहली बात तो यह कि न्यूयार्क टाइम्स ने यह खबर नहीं छापी यह खबर की शक्ल में विज्ञापन था और यही विज्ञापन हूबहू खलीज टाइम्स में छपी। जिसे दिल्ली सरकार ने करोड़ों रुपये देकर छपवाया। यह असलियत अब सब लोग जान चुके हैं। सिसोदिया का नाम नई शराब नीति को लेकर जरूर देश में चर्चा है और संभव है कि दुनिया में भी यह चर्चा का विषय बन जाए कि किस तरह सरकार को चूना लगाकर अपनी जेब भरा जा सकता है। न्यूर्याक टाइम्स को इस पर खबर छापनी चाहिए। सिसोदिया जिस थाली में खा रहे थे उसी में छेद कर रहे थे और इससे अब यह साफ हो गया है कि उनकी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।

फेक न्यूज फैलाने में माहिर केजरीवाल की दिल्ली की असलियत तो यहां की जनता जानती है। सोशल मीडिया पर लोग क्या कुछ कह रहे हैं आप भी देखिए-

Leave a Reply