Home चटपटी ‘…बस नाम रहेगा अल्लाह का’ वाले फैज फेस्टिवल में पहुंचे जावेद अख्तर,...

‘…बस नाम रहेगा अल्लाह का’ वाले फैज फेस्टिवल में पहुंचे जावेद अख्तर, लोगों ने कहा- उसे वहीं रख लो 100 किलो आटा भी देंगे

SHARE

गीतकार जावेद अख्तर आजकल फैज फेस्टिवल में भाग लेने के लिए पाकिस्तान में हैं। जावेद अख्तर यहां अपनी एक किताब का विमोचन करने के साथ एक मुशायरे में भी शामिल होंगे। पाकिस्तानी शायर फैज अहमद फैज की याद में लाहौर में फैज फेस्टिवल का आयोजन किया गया है। इस फेस्टिवल की शुरुआत साल 2015 में हुई थी। फैज अहमद ने ही विवादास्पद नज्म ‘हम देखेंगे’ लिखा था। “लाजिम है कि हम भी देखेंगे…. बस नाम रहेगा अल्लाह का। हम देखेंगे…इस नज्म का इस्तेमाल अक्सर भारत मे देश विरोधी प्रदर्शनों में किया जाता रहा है। ऐसे में विवादों में रहने वाले गीतकार जावेद अख्तर के पाकिस्तान जाने की चर्चा सोशल मीडिया पर जनकर हो रही है। ताज्जुब की बात है कि हिन्दुस्तान तो छोड़िए पाकिस्तान में भी उन्हें कोई खास भाव नहीं मिल रहा है। भारत के लोग जहां कह रहे हैं कि उन्हें वहीं रख लो। इसके लिए हम हर महीने 100 किलो आटा भी पाकिस्तान भेजते रहेंगे। इतना ही नहीं कई लोगों का तो ये भी कहना है कि इसके साथ ही गिफ्ट में अरविन्द केजरीवाल और राहुल गांधी भी देंगे साथ ही आमिर खान और शाहरुख भी उपहार में देंगे। पाकिस्तान के लोग भी सोशल मीडिया पर फटकार लगा रहे हैं। आप भी देखिए…

Leave a Reply