Home समाचार आंदोलन कर रहे किसान का डेढ़ लाख का फोन हुआ चोरी

आंदोलन कर रहे किसान का डेढ़ लाख का फोन हुआ चोरी

SHARE

किसान आंदोलन में किस तरह के असामाजिक और स्वार्थी तत्व शामिल हैं, यह इसी बात से पता चलता है कि कभी वहां से महिलाएं के सैंडल गायब होने की खबरें आती हैं तो कभी किसान के आईफोन के गायब होने की खबर। किसान आंदोलन में शामिल गाजीपुर बॉर्डर पर एक किसान का करीब डेढ़ लाख की कीमत का फोन चोरी होने की खबर सामने आ रही है। किसी किसान के पास डेढ़ लाख की कीमत का फोन होना अपने-आप में दिलचस्प बात है, क्योंकि किसान तो सादा जीवन और सरलता के लिए जाना जाता है। जाहिर है, यह आंदोलन अराजक तत्वों के हाथों में चला मालूम होता है।

किसान आंदोलन में शामिल गाज़ीपुर बॉर्डर पर एक किसान का तकरीबन डेढ़ लाख की कीमत का फोन चोरी हो गया है।फोन का मॉडल आईफोन 11 प्रो मैक्स है।

इसके पहले भी किसान आंदोलन में एक महिला नेता के सैंडल गायब होने की खबर सामने आई थी। सोशल मीडिया पर एक महिला किसान नेता का वीडियो काफी वायरल हुआ। किसान आंदोलन में शामिल इस महिला नेता गीता भाटी की सैंडल गायब हो गई। गीता भाटी ने मोदी सरकार पर सैंडल गायब कराने का आरोप लगाते हुए कहा कि ‘मेरी सैंडल सरकार और पुलिस की साज़िश के तहत गायब हुई है। मोदी सरकार मेरी सैंडल वापस दिलवाए।’ सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो को वायरल कर रहे हैं।

Leave a Reply