Home केजरीवाल विशेष अब ‘परिवारवादी’ राजनीति भी करने लगी आम आदमी पार्टी, CM Kejriwal ने...

अब ‘परिवारवादी’ राजनीति भी करने लगी आम आदमी पार्टी, CM Kejriwal ने आतिशी और सौरभ का किया पत्ता साफ, तिहाड़ जेल से सुनीता केजरीवाल को आगे बढ़ाने में जुटे

SHARE

इंडी गठबंधन की सहयोगी आम आदमी पार्टी भी अब कांग्रेस और अपने अन्य मित्र दलों की तरह परिवारवादी राजनीति की राह पर चल निकली है। दरअसल, दिल्ली के सबसे बड़े शराब घोटाले के मामले में जेल गए सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ी चालाकी से पत्नी सुनीता को आगे किया है। इसके लिए केजरीवाल ने सुनीता की राह के कांटे बनने वाले सौरभ भारद्वाज और आतिशी को अपने बयानों से उलझा दिया है। उन्होंने कहा है कि विजय नायर उनको नहीं, बल्कि आतिशी और भारद्वाज को रिपोर्ट करता था। यानि यदि केजरीवाल को सीएम पद छोड़ना पड़े तो आतिशी और सौरभ दावेदार के रूप में न उभर आएं, इसलिए कोर्ट में उनका नाम लेकर उन्हें विवादित बना दिया है। दूसरी ओर आप के विधायकों और सुनीता केजरीवाल की मुलाकातें रणनीति के तहत बढ़ गई हैं। पार्टी में नंबर दो बनने के लिए सुनीता केजरीवाल ने पहली बार विधायकों की बैठक ली, जिसमें 55 विधायक मौजूद थे।सुनीता केजरीवाल ने बिना किसी पद के ही आप विधायकों की बैठक ले डाली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आबकारी नीति घोटाले में ईडी की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी (आप) में नंबर-2 के पोजिशन को लेकर चल रही कयासबाजी अब और तेज हो गई है। दरअसल, केजरीवाल ने असुरक्षा की भावना के चलते पार्टी में सैकेंड लाइन ही तैयार नहीं की है। पहली कतार के नेता मनीष सिसोदिया, राज्यसभा सासंद संजय सिंह, सत्येंद्र जैन आदि जेल में हैं। ऐसे में केजरीवाल के भी जेल जाने के बाद पार्टी के अंदरूनी हलकों में ये चर्चा और तेज हो गई कि यदि विपरीत हालात बने तो नया सीएम कौन होगा? ऐसे ही कयासों के बीच सीएम अरविंद की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने किसी पद पर न होने के बावजूद विधायकों की बैठक ले डाली। इससे साफ हो गया कि आम आदमी पार्टी में भी परिवारवाद का ‘प्रभाव’ दिखाई देने लगा है। ये अलग बात है सालों पहले केजरीवाल, मनीष और संजय सिंह राजनीति में परिवारवाद के खिलाफ बोलते रहे हैं, लेकिन जब केजरीवाल फंसे तो उन्हें भी लालू की तरह परिवार और पत्नी की याद आ गई है।

केजरीवाल ने आतिशी और सौरभ का नाम रणनीति के तहत लिया
सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने आप विधायकों के साथ ऐसे समय बैठक की है, जब ईडी ने अरविंद केजरीवाल के हवाले से अदालत में दावा किया कि शराब घोटाले का मुख्य संदिग्ध विजय नायर आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करता था। हालांकि, ईडी ने अदालत में करोड़ों के शराब घोटाले का किंगपिन सीएम केजरीवाल को ही बताया है। राजनीतिक हलकों में ऐसा माना जा रहा है कि केजरीवाल ने आतिशी और सौरभ का नाम रणनीति के तहत लिया है। क्योंकि आप नेताओं के जेल जाने के बाद ये वरिष्ठ नेता हैं और सीएम पद की दावेदारी कर सकते हैं। इस बीच सीएम आवास पर सुनीता केजरीवाल ने विधायकों की बैठक ली। इसमें आतिशी, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत और गोपाल राय सहित करीब 55 विधायक मौजूद रहे। सूत्र बताते हैं कि विधायकों ने अरविंद केजरीवाल के जेल से सरकार चलाने, इस्तीफा देने की स्थिति में सीएम चेहरा बनाने आदि के मुद्दों पर मंथन किया।

लालू के नक्शेकदम पर चलते हुए पत्नी सुनीता का आगे बढ़ा रहे केजरीवाल
साल 1996 में लालू यादव का नाम चारा घोटाले में आया तो बिहार में सियासी भूचाल पैदा हो गया। तमाम तरह की संभावनाओं के बीच लालू यादव ने दबाव में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। अटकलें लग रही थीं कि लालू के राजनीति सफर का अंत हो गया, लेकिन तभी लालू यादव ने राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बना दिया। लालू यादव की तरह दिल्ली के मुख्यमंत्री बड़े शराब घोटाले में फंसे हैं। आम आदमी पार्टी के सामने दो बड़े सवाल हैं- केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद चुनाव में पार्टी का चेहरा कौन होगा? और भ्रष्टाचार के आरोपों से पार्टी कैसे बाहर निकलेगी और इसके नुकसान की भरपाई हो सकेगी? आज हालात ये हैं कि आप पार्टी में सेकेंड लाइन में आम लोगों से जुड़ा कोई बड़ा नेता नहीं है, जिसे सामने किया जा सके। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पार्टी इस पर विचार कर रही है कि केजरीवाल की पत्नी को पार्टी का चेहरा बनाया जाए। केजरीवाल को अगर जमानत नहीं मिलती है, तो सुनीता केजरीवाल पार्टी के लिए प्रचार कर सकती हैं।आतिशी जैसी एक्टिविस्ट के लिए भाजपा में कोई वैकेंसी नहीं- पुरी
इस बीच दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव से पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उन्हें, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और राघव चड्ढा को गिरफ्तार करेगी। आतिशी ने मीडिया में यह भी हवा-हवाई दावा किया कि भाजपा ने एक करीबी व्यक्ति से पार्टी में शामिल होने का संदेश भेजा है। इधर, आतिशी के आरोप पर भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि आतिशी इस बारे में सबूत दें या कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि आतिशी जैसी एक्टिविस्ट के लिए भाजपा में कोई वैकेंसी नहीं है।करोड़ों के शीशमहल से एशिया की सबसे बड़ी तिहाड़ जेल तक का सफर
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कभी सरकारी बंगले को शीशमहल बनाने में 45 करोड़ खर्च किए थे, लेकिन बीती रात उन्हें तिहाड़ जेल में गुजारनी पड़ी। कोर्ट ने 15 अप्रैल तक जेल में भेजा है। बता दें कि केजरीवाल ने सरकारी बंगले के सुंदरीकरण पर 44 करोड़ 78 लाख रुपये खर्च किए थे। इस भारी-भरकम खर्च पर भी सवाल खड़े हुए थे। अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले में तिहाड़ जेल पहुंच गए हैं। जेल में पहली रात बेचैनी में बीती। वह 14 गुणा 8 फीट की कोठरी में देर रात तक घूमते रहे। कुछ ही देर सोए। एशिया की सबसे बड़ी जेल में बंद भारत के पहले मौजूदा मुख्यमंत्री को बैरक नंबर दो में रखा गया है। मुख्यमंत्री को दोपहर में चाय दी गई और रात के खाने में घर का बना खाना परोसा गया। जेल की दीवारों के तनाव ने केजरीवाल का शुगर लेबल घटा दिया है।लालू, जयललिता, सोरेन ने दिया था सीएम पर दे इस्तीफा, लेकिन केजरीवाल…
लोक प्रतिनिधि अधिनियम 1951 में इस बात का कहीं उल्लेख नहीं है कि जेल जाने पर किसी जनप्रतिनिधि, मुख्यमंत्री या मंत्री को इस्तीफा देना पड़े। विधायक या सांसद जेल जाएं तो सरकारी कामकाज में बाधा नहीं पड़ती। मंत्रियों के जेल जाने पर भी उनके विभाग दूसरे मंत्रियों को दिए जा सकते हैं, लेकिन मद्रास हाईकोर्ट ने जेल जाने के बावजूद मंत्री पद से बर्खास्त नहीं करने पर राज्य सरकार की आलोचना की थी। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ED की गिरफ्तारी से पहले अपना त्यागपत्र दे दिया था। चारा घोटाले में गिरफ्तारी से पहले लालू प्रसाद यादव ने भी इस्तीफा देकर अपनी पत्नी राबड़ी को CM बना दिया था। इसी तरह जयललिता ने भी गिरफ्तारी से पहले इस्तीफा दे दिया था। लेकिन केजरीवाल से सीएम पद का मोह छूट ही नहीं रहा है। वे इस जिद पर अड़े हैं कि वे जेल से सरकार चलाएंगे। लेकिन जेल जाने के बावजूद त्यागपत्र नहीं देने से राज्य सरकार के समक्ष संवैधानिक संकट हो सकता है।जेल से सरकार चलाना आसान नहीं, राजनीति में ऐसा कोई उदाहरण भी नहीं
दरअसल, पार्टी को वन मैन शो की तरह चला रहे अरविंद केजरीवाल ने कोई सैकंड लाइनअप ही तैयार नहीं किया। मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और सत्येंद्र जैसे कुछेक जो बड़े नेता थे, वे भी अब जेल की सलाखों के पीछे हैं। शराब घोटाले में गिरफ्तारी के बाद भी अरविंद केजरीवाल CM के पद पर हैं। पार्टी कह रही है कि वे जेल जाते हैं, तो वहीं से सरकार चलाएंगे। हालांकि पूर्व में इस तरह का कोई उदाहरण भी नहीं है, क्योंकि ये इतना आसान नहीं है। फाइलों पर साइन करने से लेकर कैबिनेट मीटिंग तक के लिए उन्हें बार-बार कोर्ट से परमिशन लेनी होगी। इसके अलावा लोकसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में न सिर्फ दिल्ली की सरकार चलाने की चुनौती है, बल्कि पार्टी को चुनाव की तैयारी भी करनी है। इसका पहला असर 22 मार्च को ही दिख गया। दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की वजह से स्थगित करना पड़ा।केजरीवाल के जेल जाने के बाद मजबूरी में एक्टिव हुई पत्नी सुनीता
सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद सुनीता केजरीवाल एक्टिव दिख रही हैं। दरअसल, यह उसकी मजबूरी भी है, क्योंकि आप के पास अब कोई बड़ा चेहरा है भी नहीं। इसलिए सुनीता केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट की थी। X पर सुनीता केजरीवाल की ये पोस्ट करीब एक साल बाद आई है। बीते एक साल में उन्होंने सिर्फ पार्टी और दूसरे नेताओं की पोस्ट को ही री-पोस्ट किया है। अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद उनकी पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर भी चर्चा होने लगी कि सुनीता केजरीवाल पार्टी का चेहरा बन सकती हैं। केजरीवाल के जेल जाने के बाद उनकी पत्नी सुनीता दो बार कैमरे के सामने मैसेज दे चुकी हैं। वीडियो में वे उसी जगह बैठी दिख रही हैं, जहां से अरविंद केजरीवाल लोगों को मैसेज देते हैं। दिल्ली के राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि यह कदम सुनीता को पार्टी का चेहरा बनाने के लिए तो नहीं है?

 

पति केजरीवाल को ‘भगवान’ की उपाधि दे रही हैं पत्नी सुनीता केजरीवाल
यह अलग बात है कि अपने मैसेज में सुनीता केजरीवाल भ्रष्टाचार के आरोप में जेल गए केजरीवाल को ‘भगवान’ की उपाधि दे रही हैं। उन्होंने केजरीवाल के भक्तों के कहा है कि वो आंखे बंद करके उनका ध्यान लगाएं तो वे जेल में रहते हुए भी उन्हें अपने आस-पास ही पाएंगे। मानो केजरीवाल भगवान की तरह घट-घट में समाए हुए हैं। केजरीवाल भले ही घट-घट में न समाए हों, लेकिन उनकी करतूतों के किस्से जरूर दिल्ली के कोने-कोने में सुर्खियों में हैं। दिल्ली से केजरीवाल कह रहे हैं कि उन्हें लोगों के घरों में पानी पहुंचाने की बड़ी चिंता है। दिल्ली के लोग चटखारे लेकर कर रहे हैं कि तीन बार मौका दिया। इतने सालों से सीएम बने हुए हैं। तब दिल्ली के लोगों की पानी की चिंता सिर्फ बयानों तक ही सीमित रही। अब ऐसी झूठी बयानबाजी का जिम्मा उनकी पत्नी ने ले लिया है।

जेल से सरकार चलाना गलत, फिर तो हर कोई जेल से ऑफिस चलाने लगेगा
पॉलिटिकल एक्सपर्ट मानते हैं कि ‘केजरीवाल जेल से सरकार चलाने की बात कह रहे हैं, लेकिन इससे गलत मैसेज जाएगा। फिर किसी यूनिवर्सिटी का वाइस चांसलर किसी केस में जेल चला गया, तो वो भी वहीं से ऑफिस चलाने की बात कहेगा। अपराधी भी कोर्ट से डिमांड करेंगे कि हमें भी जेल से काम करने की परमिशन दी जाए।’ दरअसल सीएम अरविंद केजरीवाल ने अबतक अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है। वह ईडी की कस्टडी से ही दिल्ली की सरकार चला रहे हैं। वह अब तक अपने मंत्रियों को दो निर्देश भी जारी कर चुके हैं। ऐसे में हर किसी के मन में एक सवाल उठ रहा है। क्या दिल्ली की सरकार ऐसे ही जेल से चलती रहेगी? दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने इसका साफ-साफ जवाब दे दिया कि ऐसा नहीं होगा।मैं भरोसा देता हूं कि दिल्ली की सरकार जेल से नहीं चलेगी- उप राज्यपाल
जेल से सरकार चलाने के AAP के दावे पर उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने बुधवार को यह बड़ी बात कही। उनसे जब यह पूछा कि क्या दिल्ली की सरकार जेल से चलेगी? इस सवाल पर एलजी ने कहा कि ‘ मैं लोगों को भरोसा देता हूं कि दिल्ली की सरकार जेल से नहीं चलेगी।’ कार्यक्रम के पहले दिन एलजी ने देश में हर क्षेत्र में हो रही तरक्की का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भारत तेजी से विकास कर रहा है। विकास की यह यात्रा आगे बढ़ती रहेगी। भारत को अब रोका नहीं जा सकता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उप राज्यपाल ने कहा कि पीएम देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने पर काम कर रहे हैं। एलजी ने जन धन योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि देश में इसके तहत 50 करोड़ बैंक खाते खुले और 50 करोड़ से ज्यादा लोगों के पास अपने मोबाइल फोन हैं।

Leave a Reply