Home समाचार इंडी गठबंधन का दोगलापन, राम मंदिर का न्योता ठुकराने वाले अंबानी का...

इंडी गठबंधन का दोगलापन, राम मंदिर का न्योता ठुकराने वाले अंबानी का न्योता नहीं ठुकरा सके! मुकेश अंबानी के बेटे की शादी में पहुंचा पूरा इंडी अलायंस

SHARE

इंडी अलायंस का दोगलापन देखिए कि जिसने प्रभु श्रीराम के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का न्योता ठुकरा दिया वे मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी का निमंत्रण नहीं ठुकरा पाए। समूचा विपक्ष उद्योगपतियों खासकर अंबानी और अडानी को जी भरकर गालियां देता है, उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दोस्त बताकर बदनाम करता है, भारत में उद्योग और निवेश के माहौल को खराब करता है लेकिन आज उसी विपक्षी दल के नेता मुकेश अंबानी के बेटे की शादी की हाई प्रोफाइल पार्टी में जाने को बेकरार हैं। हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव के समय पूरा विपक्ष अंबानी-अडानी को गालियां दे रहा था लेकिन आज लालू यादव, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, ममता बनर्जी और तमाम वे नेता जो कल तक गालियां दे रहे थे आज सभी अंबानी के यहां हाई प्रोफाइल पार्टी में पहुंच गए। जो लोग खुद को अंबानी-अडानी के खिलाफ बताते थे आज वही लोग सबसे पहले अनंत अंबानी की शादी में पहुंच गए। लालू यादव बीमारी का बहाना बनाकर जमानत के लिए व्हील चेयर पर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे वहीं अंबानी के यहां बिना व्हील चेयर के सूट-बूट में पहुंच गए। इससे साफ है कि ये जनता को मूर्ख बनाकर खुद मलाई खा रहे हैं।

प्राण प्रतिष्ठा का न्योता ठुकराया, अंबानी का न्योता नहीं ठुकरा सके
इंडी अलायंस का दोगलापन इसी से समझ सकते हैं कि प्रभु श्रीराम के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का न्योता ठुकराने वाले मुकेश अंबानी के बेटे की शादी का निमंत्रण नहीं ठुकरा पाए। उसके लिए उन्होंने मोदी जी को जिम्मेदार ठहराया था लेकिन वे अंबानी को भी तो मोदी जी का दोस्त कहते हैं। इससे स्पष्ट है कि वह अपने वर्ग विशेष के वोटरों को खुश करने के लिए राम मंदिर नहीं गए।

शादी में शामिल होने को लेकर ममता बनर्जी ने दी सफाई
मुकेश अंबानी के बेटे की शादी में शामिल होने को लेकर ममता बनर्जी ने सफाई देते हुए कहा, ‘मैं मुंबई जा रही हूं। आप सभी जानते हैं कि मुकेश अंबानी जी के बेटे की शादी हो रही है। उन्होंने कई बार आमंत्रित किया है, और मुकेश अंबानी जी बंगाल के निमंत्रण पर कई बार विश्व बांग्ला सम्मेलन में शामिल हुए हैं। मैं शायद नहीं जाती लेकिन मुकेश जी, उनके बेटे और नीता जी ने मुझे बार-बार आने के लिए कहा, इसलिए मैंने जाने का फैसला किया है।’ इसे कहते हैं चित भी मेरी और पट भी मेरी। ममता बनर्जी अगर अडानी-अंबानी से मिली तो आर्थिक नीति है और मोदी जी मिलें तो मोदी ने अंबानी और अडानी को सब कुछ बेच दिया। ममता बनर्जी ने कहा था- दो भाइयों (अडानी और अंबानी) स्टेडियम (नरेंद्र मोदी स्टेडियम) के दो छोर हैं। हम दो हमारे दो हो गया।

अंबानी के विमान से मुंबई पहुंचा लालू यादव का पूरा परिवार
लालू यादव बीमारी का बहाना बनाकर जमानत के लिए व्हील चेयर पर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे वहीं अंबानी के यहां बिना व्हील चेयर के सूट-बूट में मुंबई दावत में पहुंच गए। ये वही लालू यादव हैं जिन्होंने ट्वीट किया था- ”मोदी कहते है मेरा क्या? झोला उठाकर चल दूंगा। लेकिन ये नही बताया कि इस अदृश्य झोले में अंबानी,अडानी के अलावा और कौन-कौनसे झोल- झमेले भरे हुए हैं।” मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी में शामिल होने के लिए राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव अपने पूरे परिवार के साथ विशेष विमान से मुंबई गए हैं। अंबानी ने लालू यादव के लिए विमान पटना भेजा था। उनके साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी बेटी मीसा भारती बड़े बेटे तेज प्रताप यादव छोटे बेटे तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री यादव भी मुंबई गई हैं। 

आमंत्रण मिला था, शुभकामना देने जा रहेः तेजस्वी यादव
लालू यादव के छोटे बेटे और उनके राजनीतिक उत्तराधिकारी माने जाने वाले पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से कहा था कि उन्हें रिलायंस समूह के प्रमुख मुकेश अंबानी के बेटे की शादी में “आमंत्रित” किया गया है और वे अपनी “शुभकामनाएं” देने जा रहे हैं। तेजस्वी यादव ने उद्योगपतियों पर हमला करते हुए कहा था- ठगी की अनुमति जो है आज के देश के हालात में देखा जाए तो सिर्फ गुजराती ही ठग हो सकते हैं और उनके ठग को माफ किया जाएगा।

अखिलेश यादव सपरिवार रिटर्न गिफ्ट लेने पहुंचे
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी इस शादी में शामलि हुए। उनके साथ उनकी पत्नी और सपा सांसद डिंपल यादव, बेटा अर्जुन यादव और बेटी अदिति यादव भी पहुंचे। ये वही लोग हैं जो दिन-रात अडानी-अंबानी को कोसते रहते हैं। आज रिटर्न गिफ्ट लेने सपरिवार शादी में पहुंच गए। यही अखिलेश यादव ने कहा था- ये बीजेपी के लोग किसान वाली पार्टी नहीं है अगर ये किसानों का दल होता तो…। ये उद्योगपतियों का बड़े कारोबारियों का दल है इनका हर फैसला बड़े उद्योगपतियों, बड़े कारोबारियों की मदद का है।

उद्धव ठाकरे और सुप्रिया सुले भी पहुंची
शिवसेना-यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे और एनसीपी-एसपी नेता सुप्रिया सुले ने शुक्रवार को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के विवाह समारोह में भाग लिया। उद्धव ठाकरे थे उनके साथ उनके बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे भी थे। उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी पर साधा निशाना साधते हुए कहा था- वह 4 जून को वोटों की गिनती के बाद पद पर नहीं रहेंगे और यह “एक चमत्कार” है कि उन्होंने अंबानी और अडानी के बारे में बोलना शुरू कर दिया है।

अनंत अंबानी के संगीत समारोह में थिरके तेजस ठाकरे
अनंत अंबानी के संगीत समारोह में शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मी ठाकरे और बेटे तेजस ठाकरे भी पहुंचे। इसके बाद तेजस ठाकरे का इस शादी में डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

प्रियंका चतुर्वेदी का सोशल मीडिया में उड़ा मजाक
शिवसेना (UBT) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी भी शादी में पहुंची। सोशल मीडिया में उनका मजाक उड़ रहा है, जिन्होंने इंग्लैंड के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर के साथ अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में पोज दिया। उन्होंने इसे एक यादगार क्षण करार दिया। प्रियंका चतुर्वेदी ने ‘X’ पर इस तस्वीर को न पोस्ट करते हुए इंस्टाग्राम पर डाला। ये वही प्रियंका चतुर्वेदी हैं, जो ‘मोदी अंबानी फ्रेंडशिप गोल्स’ की बात करते हुए ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’ गाने के बोल शेयर कर चुकी हैं।

कांग्रेस नेता सलमान ख़ुर्शीद परिवार के साथ पहुंचे
कांग्रेस नेता सलमान ख़ुर्शीद भी अपने परिवार के साथ भोज खाने के लिए पहुंचे। लोकसभा चुनाव के दौरान सलमान खुर्शीद के मुख्य आतिथ्य में हुई सभा में उनकी भतीजी सपा नेता मारिया आलम खां ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के सामने मौजूदा हालत में वोट जिहाद जरूरी है। मारिया ने कहा कि हर महिला हर पुरुष वोट जिहाद से संविधान बचाने को वोट जिहाद की जंग को लड़ेगा। इस मामले में सलमान खुर्शीद और मारिया के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई थी।

अभिषेक मनु सिंघवी शादी में पहुंचे
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी अपने बेटे के साथ अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर पहुंचे।

Leave a Reply