इंडी अलायंस का दोगलापन देखिए कि जिसने प्रभु श्रीराम के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का न्योता ठुकरा दिया वे मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी का निमंत्रण नहीं ठुकरा पाए। समूचा विपक्ष उद्योगपतियों खासकर अंबानी और अडानी को जी भरकर गालियां देता है, उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दोस्त बताकर बदनाम करता है, भारत में उद्योग और निवेश के माहौल को खराब करता है लेकिन आज उसी विपक्षी दल के नेता मुकेश अंबानी के बेटे की शादी की हाई प्रोफाइल पार्टी में जाने को बेकरार हैं। हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव के समय पूरा विपक्ष अंबानी-अडानी को गालियां दे रहा था लेकिन आज लालू यादव, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, ममता बनर्जी और तमाम वे नेता जो कल तक गालियां दे रहे थे आज सभी अंबानी के यहां हाई प्रोफाइल पार्टी में पहुंच गए। जो लोग खुद को अंबानी-अडानी के खिलाफ बताते थे आज वही लोग सबसे पहले अनंत अंबानी की शादी में पहुंच गए। लालू यादव बीमारी का बहाना बनाकर जमानत के लिए व्हील चेयर पर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे वहीं अंबानी के यहां बिना व्हील चेयर के सूट-बूट में पहुंच गए। इससे साफ है कि ये जनता को मूर्ख बनाकर खुद मलाई खा रहे हैं।
प्राण प्रतिष्ठा का न्योता ठुकराया, अंबानी का न्योता नहीं ठुकरा सके
इंडी अलायंस का दोगलापन इसी से समझ सकते हैं कि प्रभु श्रीराम के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का न्योता ठुकराने वाले मुकेश अंबानी के बेटे की शादी का निमंत्रण नहीं ठुकरा पाए। उसके लिए उन्होंने मोदी जी को जिम्मेदार ठहराया था लेकिन वे अंबानी को भी तो मोदी जी का दोस्त कहते हैं। इससे स्पष्ट है कि वह अपने वर्ग विशेष के वोटरों को खुश करने के लिए राम मंदिर नहीं गए।
अनंत अंबानी की शादी में पहुंचे अखिलेश यादव, लालू यादव, ममता बनर्जी…और कौन-कौन से दिग्गज दिखे? pic.twitter.com/Kt5avI2NLX
— BBC News Hindi (@BBCHindi) July 13, 2024
शादी में शामिल होने को लेकर ममता बनर्जी ने दी सफाई
मुकेश अंबानी के बेटे की शादी में शामिल होने को लेकर ममता बनर्जी ने सफाई देते हुए कहा, ‘मैं मुंबई जा रही हूं। आप सभी जानते हैं कि मुकेश अंबानी जी के बेटे की शादी हो रही है। उन्होंने कई बार आमंत्रित किया है, और मुकेश अंबानी जी बंगाल के निमंत्रण पर कई बार विश्व बांग्ला सम्मेलन में शामिल हुए हैं। मैं शायद नहीं जाती लेकिन मुकेश जी, उनके बेटे और नीता जी ने मुझे बार-बार आने के लिए कहा, इसलिए मैंने जाने का फैसला किया है।’ इसे कहते हैं चित भी मेरी और पट भी मेरी। ममता बनर्जी अगर अडानी-अंबानी से मिली तो आर्थिक नीति है और मोदी जी मिलें तो मोदी ने अंबानी और अडानी को सब कुछ बेच दिया। ममता बनर्जी ने कहा था- दो भाइयों (अडानी और अंबानी) स्टेडियम (नरेंद्र मोदी स्टेडियम) के दो छोर हैं। हम दो हमारे दो हो गया।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने पहुंचीं।#AnantwedsRadhika #anantambaniwedding pic.twitter.com/RUdK51UYeZ
— Hindustan Tehelka News (@htehelkanews) July 13, 2024
“Two brothers (Adani & Ambani) are there on the two sides (ends) of the stadium (Narendra Modi Stadium). ‘Hum do, humare do ho gaya’ “: West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee pic.twitter.com/uFoHOqUOnd
— ANI (@ANI) February 25, 2021
अंबानी के विमान से मुंबई पहुंचा लालू यादव का पूरा परिवार
लालू यादव बीमारी का बहाना बनाकर जमानत के लिए व्हील चेयर पर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे वहीं अंबानी के यहां बिना व्हील चेयर के सूट-बूट में मुंबई दावत में पहुंच गए। ये वही लालू यादव हैं जिन्होंने ट्वीट किया था- ”मोदी कहते है मेरा क्या? झोला उठाकर चल दूंगा। लेकिन ये नही बताया कि इस अदृश्य झोले में अंबानी,अडानी के अलावा और कौन-कौनसे झोल- झमेले भरे हुए हैं।” मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी में शामिल होने के लिए राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव अपने पूरे परिवार के साथ विशेष विमान से मुंबई गए हैं। अंबानी ने लालू यादव के लिए विमान पटना भेजा था। उनके साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी बेटी मीसा भारती बड़े बेटे तेज प्रताप यादव छोटे बेटे तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री यादव भी मुंबई गई हैं।
आमंत्रण मिला था, शुभकामना देने जा रहेः तेजस्वी यादव
लालू यादव के छोटे बेटे और उनके राजनीतिक उत्तराधिकारी माने जाने वाले पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से कहा था कि उन्हें रिलायंस समूह के प्रमुख मुकेश अंबानी के बेटे की शादी में “आमंत्रित” किया गया है और वे अपनी “शुभकामनाएं” देने जा रहे हैं। तेजस्वी यादव ने उद्योगपतियों पर हमला करते हुए कहा था- ठगी की अनुमति जो है आज के देश के हालात में देखा जाए तो सिर्फ गुजराती ही ठग हो सकते हैं और उनके ठग को माफ किया जाएगा।
अंबानी अडानी दिन रात चिल्लाने वाले हर राजनेता मुंबई में अंनत की शादी में गया
एक तरफ पूंजीवाद को अपनाओ और दूसरी तरफ खुदको कोई बड़ा समाज सुधारक बताओ😹🤣#AmbaniWedding #AnantRadhikaWedding pic.twitter.com/EZMJpb8Eia— SUNITA (@SaffronSunita) July 13, 2024
अखिलेश यादव सपरिवार रिटर्न गिफ्ट लेने पहुंचे
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी इस शादी में शामलि हुए। उनके साथ उनकी पत्नी और सपा सांसद डिंपल यादव, बेटा अर्जुन यादव और बेटी अदिति यादव भी पहुंचे। ये वही लोग हैं जो दिन-रात अडानी-अंबानी को कोसते रहते हैं। आज रिटर्न गिफ्ट लेने सपरिवार शादी में पहुंच गए। यही अखिलेश यादव ने कहा था- ये बीजेपी के लोग किसान वाली पार्टी नहीं है अगर ये किसानों का दल होता तो…। ये उद्योगपतियों का बड़े कारोबारियों का दल है इनका हर फैसला बड़े उद्योगपतियों, बड़े कारोबारियों की मदद का है।
माननीय श्री अखिलेश यादव जी पत्नी माननीय डिंपल यादव जी और बच्चों के साथ मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने पहुंचे। pic.twitter.com/vInhyCC5Tp
— Anurag Verma ( PATEL ) (@AnuragVerma_SP) July 13, 2024
उद्धव ठाकरे और सुप्रिया सुले भी पहुंची
शिवसेना-यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे और एनसीपी-एसपी नेता सुप्रिया सुले ने शुक्रवार को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के विवाह समारोह में भाग लिया। उद्धव ठाकरे थे उनके साथ उनके बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे भी थे। उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी पर साधा निशाना साधते हुए कहा था- वह 4 जून को वोटों की गिनती के बाद पद पर नहीं रहेंगे और यह “एक चमत्कार” है कि उन्होंने अंबानी और अडानी के बारे में बोलना शुरू कर दिया है।
अनंत अंबानी और राधिका की शादी,
उद्धव ठाकरे और सुप्रिया सुले पहुंचे शादी में
Anant Ambani | Radhika Merchant #AnantRadhikaWedding #AnantAmbani #RadhikaMerchant @supriya_sule @ShivSenaUBT_ pic.twitter.com/LfyI9uNjyj
— RS KHATANA (@rskhatana72) July 12, 2024
अनंत अंबानी के संगीत समारोह में थिरके तेजस ठाकरे
अनंत अंबानी के संगीत समारोह में शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मी ठाकरे और बेटे तेजस ठाकरे भी पहुंचे। इसके बाद तेजस ठाकरे का इस शादी में डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
मानलं तुम्हाला अंबानी सेठ!!!जनाब बाळासाहेब ठाकरे यांचे नातू आणि जनाब उद्धव ठाकरे यांचे चिरंजीव जनाब तेजस ठाकरे यांना आपला सुपुत्र कु. अनंत अंबानी याच्या pre-wedding मध्ये नाचवून दाखवलं!!!
🤣🤣🤣🤣🤣🤣pic.twitter.com/4rfkeaEJKw— अमेय-🚩🐱आनंदी बोका 🐱 (@Amey_1986) July 9, 2024
प्रियंका चतुर्वेदी का सोशल मीडिया में उड़ा मजाक
शिवसेना (UBT) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी भी शादी में पहुंची। सोशल मीडिया में उनका मजाक उड़ रहा है, जिन्होंने इंग्लैंड के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर के साथ अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में पोज दिया। उन्होंने इसे एक यादगार क्षण करार दिया। प्रियंका चतुर्वेदी ने ‘X’ पर इस तस्वीर को न पोस्ट करते हुए इंस्टाग्राम पर डाला। ये वही प्रियंका चतुर्वेदी हैं, जो ‘मोदी अंबानी फ्रेंडशिप गोल्स’ की बात करते हुए ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’ गाने के बोल शेयर कर चुकी हैं।
Meri jeet teri jeet, teri haar meri haar
Sun ae mere yaar
Tera gham mera gham, meri jaan teri jaan
Aisa apna pyaarJaan pe bhi khelenge, tere liye le lenge
Sab se dushmaniYeh dosti hum nahin todenge#ModiAmbaniFriendshipGoals
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) October 3, 2018
कांग्रेस नेता सलमान ख़ुर्शीद परिवार के साथ पहुंचे
कांग्रेस नेता सलमान ख़ुर्शीद भी अपने परिवार के साथ भोज खाने के लिए पहुंचे। लोकसभा चुनाव के दौरान सलमान खुर्शीद के मुख्य आतिथ्य में हुई सभा में उनकी भतीजी सपा नेता मारिया आलम खां ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के सामने मौजूदा हालत में वोट जिहाद जरूरी है। मारिया ने कहा कि हर महिला हर पुरुष वोट जिहाद से संविधान बचाने को वोट जिहाद की जंग को लड़ेगा। इस मामले में सलमान खुर्शीद और मारिया के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई थी।
#WATCH | Congress leader Salman Khurshid along with his family attends Anant Ambani-Radhika Merchant wedding ceremony at Jio World Convention Centre in Mumbai pic.twitter.com/tqD5pEjWs2
— ANI (@ANI) July 12, 2024
सुन रहे हो ना हिंदुओं सलमान खुर्शीद की भतीजी मारिया आलम खान वोट जिहाद करने को कह रहीं है ? pic.twitter.com/KUlPTCQAZz
— Hathyogi (हठयोगी) (@hathyogi31) May 1, 2024
वोट जिहाद की माँग करने वाले मारिया आलम और सलमान खुर्शीद पर FIR पंजीकृत की गई। https://t.co/TXNvohxAUb pic.twitter.com/ixDBhdCc8c
— Prashant Umrao (@ippatel) April 30, 2024
अभिषेक मनु सिंघवी शादी में पहुंचे
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी अपने बेटे के साथ अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर पहुंचे।
#WATCH | Congress leader Abhishek Manu Singhvi attends Anant Ambani-Radhika Merchant’s wedding ceremony in Mumbai pic.twitter.com/v5Tn9W1ifn
— ANI (@ANI) July 12, 2024