Home समाचार डीएमके ने तो हद कर दी, ISRO लॉन्च पैड का क्रेडिट लेने...

डीएमके ने तो हद कर दी, ISRO लॉन्च पैड का क्रेडिट लेने के लिए चिपका दिया चीन का स्टिकर, लग रही है फटकार

SHARE

कांग्रेस की तरह I.N.D.I. Alliance में शामिल डीएमके भी पहले तो काम को अटकाने, लटकाने और भटकाने का काम करती है, लेकिन काम पूरा हो जाने पर क्रेडिट लेने के लिए आगे आ जाती है। क्रेडिट लेने के चक्कर में गठबंधन सहयोगी दल देश विरोधी काम करने से भी नहीं हिचकते। ताजा मामले में आज 28 फरवरी की सुबह लोग पेपर में एक विज्ञापन देखकर चौंक गए। इसरो के लॉन्च पैड को लेकर डीएमके ने आज अखबारों में एक विज्ञापन छपवाया। इस विज्ञापन में साफ दिख रहा है कि इसरो के राकेट पर भारत का नहीं, बल्कि चीन का झंडा लगा है। यहां तक कि राकेट पर हिंदी-अंग्रेजी की जगह चीनी भाषा में शब्द लिखे हुए है। असल में सत्ताधारी डीएमके ने तमिलनाडु के इसरो लॉन्च पैड का क्रेडिट लेने के लिए इसरो के राकेट की जगह चीनी राकेट के फोटो लगा दिए। 

तमिलनाडु को 17,300 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई विकास परियोजनाओं की सौगात देने थूथुकुडी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसको लेकर डीएमके पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि डीएमके ऐसी पार्टी है जो काम तो करती नहीं लेकिन झूठा क्रेडिट लेने के लिए आगे रहती है। ये लोग हमारी स्कीमों पर अपना स्टीकर लगा लेते हैं। अब तो इन्होंने हद ही कर दी। तमिलनाडु में इसरो लॉन्च पैड का क्रेडिट लेने के लिए चीन का स्टिकर चिपका दिया। देखिए वीडियो-

 

 

 

 

 

 

तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई ने विज्ञापन के फोटो को एक्स पर शेयर करते हुए डीएमके पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि डीएमके मंत्री थिरू अनिता राधाकृष्णन की ओर से आज प्रमुख तमिल दैनिकों को दिया गया यह विज्ञापन चीन के प्रति डीएमके की प्रतिबद्धता और हमारे देश की संप्रभुता के प्रति उनकी पूर्ण उपेक्षा को दर्शाता है। उन्होंने लिखा है कि डीएमके भ्रष्टाचार में डूबी ऐसी पार्टी है, जो कुलसेकरपट्टिनम में इसरो के दूसरे लॉन्च पैड की घोषणा के साथ ही स्टीकर चिपकाने के लिए तैयार बैठी है। उनकी हताशा सिर्फ इस बात के सबूत देती है कि वे अपने पुराने कुकर्मों को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हमें ध्यान रखना चाहिए कि डीएमके की वजह है, जिसके चलते सतीश धवन स्पेस सेंटर आज आंध्र प्रदेश में है और तमिलनाडु में नहीं।

इस विज्ञापन को लेकर लोग सोशल मीडिया पर डीएमके सरकार और नेताओं को फटकार लगा रहे हैं। यूजर्स चीनी झंडा लगाकर क्रेडिट लेने की कोशिश पर भी पार्टी की थू-थू कर रहे है। आप भी देखिए लोग क्या कह रहे है-

Leave a Reply