Home विपक्ष विशेष कर्नाटक में कांग्रेस की गठबंधन सरकार खतरे में, कई कांग्रेसी बीजेपी में...

कर्नाटक में कांग्रेस की गठबंधन सरकार खतरे में, कई कांग्रेसी बीजेपी में शामिल होने को तैयार

SHARE

कर्नाटक में मंत्रिमंडल का विस्तार होते ही कांग्रेस में बगावत की सुगबुगाहट शुरू हो गई है और कुमार स्वामी-कांग्रेस गठबंधन सरकार पर संकट के बादल छा गए हैं। कुमार स्वामी मंत्रिमंडल से हटाए गए दो मंत्रियों रमेश जारकिहोली और निर्दलीय आर शंकर ने खुलेआम बीजेपी का समर्थन करने का एलान किया है। रमेश जारकिहोली के पास नगरीय प्रशासन और आर शंकर के पास वन एवं पर्यावरण विभाग था। इसके अलावा मंत्रिमंडल में जगह न मिलने से पूर्व मंत्री रामलिंगा रेड्डी सहित कई कांग्रेसी विधायक भी किसी भी वक्त कांग्रेस से इस्तीफा देने को तैयार हैं। रामलिंगा रेड्डी समर्थकों ने उन्हें मंत्री न बनाए जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया था।

कुमारस्वामी ने कांग्रेस के 8 विधायकों को अपने मंत्रिमंडल में शामिल किया है। इसके बाद से ही कांग्रेस में असंतोष जोरों पर है। केंद्रीय मंत्री और कर्नाटक के बीजेपी नेता सदानंद गौड़ा ने कहा है कि वो कांग्रेस के विद्रोहियों का स्वागत करने के लिए तैयार है।


कैबिनेट से बाहर किए जाने के बाद जारकिहोली ने कहा है कि वह किसी भी समय विधायक के पद से इस्तीफा दे सकते हैं। हालांकि उन्होंने उनका साथ दे रहे कांग्रेसी विधायक की संख्या नहीं बताई। उन्होंने कहा कहा, ‘मैं अभी संख्या नहीं बताऊंगा। एक सप्ताह इंतजार कीजिए। पिछले तीन महीने से इस्तीफे के लिए सोच रहा था। मेरा अगला कदम क्षेत्र और राज्य की जनता के हित में होगा।’ 

इस्तीफा देने को कई कांग्रेसी तैयार
बताया जा रहा है श्रीमंत पाटिल सहित कांग्रेस के एक और विधायक और एमलएसी पार्टी से इस्तीफा दे सकते हैं। इससे पहले बेंगलुरु में पूर्व मंत्री रामलिंगा रेड्डी पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उप मुख्यमंत्री जी परमेश्वर पर उनके मंत्री बनने में रोड़े अटकाने का आरोप लगाया है। 

Leave a Reply