Home समाचार कांग्रेसी फ्रॉड का हुआ पर्दाफाश: राहुल गांधी का अमेरिकी ट्रक ड्राइवर निकला...

कांग्रेसी फ्रॉड का हुआ पर्दाफाश: राहुल गांधी का अमेरिकी ट्रक ड्राइवर निकला पार्टी कार्यकर्ता

SHARE

कांग्रेस के एक बड़े फ्रॉड का पर्दाफाश हुआ है। इस फ्रॉड के बारे में जानने से पहले यह जान लीजिए कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में अमेरिका में भारतीय मूल के एक ट्रक ड्राइवर के साथ वॉशिंगटन डीसी से न्यूयॉर्क तक की यात्रा की थी। इस 190 किलोमीटर की यात्रा में राहुल गांधी ने ट्रक ड्राइवर तलजिंदर सिंह विक्की गिल से खुलकर कई मुद्दों पर बातचीत की थी। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बेटे की इस ट्रक यात्रा की खबर सभी अखबारों और न्यूज चैनलों में छा गई थी। पेपर और न्यूज पॉर्टल पर भी राहुल के साथ ट्रक ड्राइवर की ये बात सुर्खियों में आई थी कि “अमेरिका में ट्रक ड्राइवर की कमाई सुनकर दंग रह गए राहुल गांधी”

बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जब ट्रक ड्राइवर से पूछा कि कितना कमा लेते हो? तो ड्राइवर विक्की गिल ने कहा था कि अगर आप अमेरिका में ड्राइवरी करते हैं, तो आराम से महीने में 4-5 लाख रुपये बन जाता है। अपना ट्रक वाला आराम से 8-10 हजार डॉलर कमा लेता है यानी भारत के हिसाब से महीने में 8 लाख रुपये बना सकते हैं। ये सुनकर राहुल हैरान हो जाते हैं और कहते हैं कितना… 8 लाख रुपये। इस पर ट्रक ड्राइवर कहता है कि इस इंडस्ट्री में पैसा बहुत है। इसके बाद ट्रक ड्राइवर विक्की गिल मोदी सरकार के खिलाफ बात करने लगता है। वह भारत के बारे में कहता है कि वहां बीजेपी भक्त रोजगार, पढ़ाई, अच्छे इंसान बनने की बात नहीं कर रहे हैं। पिछली बार लोगों ने उन्हें जीत दिला दी, लेकिन महंगाई इतनी बढ़ गई कि अब लोगों को समझ आ गया है। राहुल को महिमामंडित करने के लिए एक कांग्रेसी ट्रोल ने ट्वीट कर लिखा भी है कि ट्रक ड्राइवर पहले बीजेपी कार्यकर्ता था लेकिन बीजेपी राज में जॉब ना होने और पार्टी की सांप्रदायिक राजनीति के कारण उसने बीजेपी का साथ छोड़ दिया।

इसी तरह एक दूसरे कांग्रेसी ट्रोल के इस दावे पर भी ध्यान देने की जरूरत है कि राहुल जिस तरह से एक साधारण ट्रक ड्राइवर के साथ आराम से बैठे हैं उससे लगता है कि वे कॉलेज के समय के दोस्त हों।

लेकिन अब अमेरिका की इस ट्रक यात्रा को लेकर कांग्रेस के फ्रॉड पर एक बड़ा खुलासा हुआ है। ट्विटर पर विजय पटेल ने इसका पर्दाफाश किया है कि ट्रक ड्राइवर तलजिंदर सिंह विक्की गिल कोई साधारण ट्रक ड्राइवर नहीं बल्कि असल में एक कांग्रेसी कार्यकर्ता है। विक्की गिल Indian Overseas Youth Congress America का प्रेसिडेंट है। जी हां… विक्की गिल कोई साधारण ट्रक ड्राइवर नहीं बल्कि इंडियन ओवरसीज यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष है।

इतना ही नहीं वह कांग्रेस के National Students Union Of India- NSUI का उपाध्यक्ष भी रह चुका है।

आपको यह जानकर भी आश्चर्य होगा कि विक्की गिल राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल हो चुका है।

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी ने इसके पहले भी दिल्ली से चंडीगढ़ की यात्रा एक ट्रक में की थी। उस यात्रा की तरह राहुल गांधी की इस ट्रक यात्रा को लेकर भी काफी प्रचार-प्रसार किया गया। राहुल को आम आदमी का मसीहा बताए जाने लगा। ये सब प्रीप्लान किया हुआ पीआर एक्टिविटीज था। इस खुलासे से कांग्रेस की किरकिरी हो रही है। वैसे भी पार्टी के नेता उस समय जो वीडियो जारी कर रहे थे उससे लग रहा था कि ये ट्रक यात्रा नहीं बल्कि ट्रेवल टूर Vlogging है। इस नए खुलासे से राहुल गांधी पर से लोगों का भरोसा और कम हो सकता है। इससे पार्टी के साख पर भी बट्टा लगा है।

Leave a Reply